Dividend Yield क्या हैं | Dividend Yield Meaning in Hindi | Dividend yield Formula

नमस्कार दोस्तों , इससे पिछले article में हमने Dividend per share के बारें में बात की थी | जहाँ हमने इससे जुड़ी सभी चीजों के बारें में जाना था | आज के इस article में हम Dividend yield के बारें में जानने वाले हैं , जैसे – Dividend yield क्या होता हैं , Dividend yield formula , Dividend yield कैसे calculate की जाती हैं इत्यादि | तो चलिए शुरू करतें हैं –

 

Dividend yield क्या हैं ?

Dividend yield एक Financial ratio हैं , जो की Annual dividend per share को current stock price से विभाजित करता हैं , तथा यह पता लगाता हैं , की कोई कंपनी अपने stock price का कितना प्रतिशत cash अपने शेयरहोल्डर्स को dividend के रूप में दे रही हैं |

चलिए इसे एक उदहारण की साहयता से समझतें हैं –

मान लीजिये एक XYZ कंपनी हैं , जिसका current stock price रु 100 है , और कंपनी 5 रु प्रति शेयर dividend का भुगतान करती हैं , तो इसका dividend yield हुआ –

5 / 100  =  0.05 or 5 %

ध्यान दें , Dividend yield हमेशा प्रतिशत में निकाला जाता हैं |

आमतौर पर , Small cap. और Mid cap. की तुलना में Large cap. कंपनियों की ज्यादा dividend yield होती हैं | इन्हे Blue chip कंपनी भी कहा जाता हैं , ऐसा इसलिए क्योंकि ये विकसित कम्पनियाँ होती हैं | इन कंपनियों के पास Retained earnings के तौर पर ज्यादा cash होता हैं |

साथ ही small cap. और mid cap. कंपनियों की तुलना में इन कंपनियों के पास growth opportunity कम होती हैं , क्योंकि इनके पास market share छोटी कंपनियों की तुलना में ज्यादा होता हैं | इसलिए ये कम्पनियाँ अपने शेयरहोल्डर्स को reward के रूप में प्रति वर्ष dividend देना पसंद करती हैं , जिस वजह से इन कंपनियों की dividend yield “small cap. और mid cap.” कंपनियों की तुलना में अक्सर ज्यादा देखने को मिलती हैं |

 

Dividend yield Formula

 

Dividend yield formula

 

यहाँ पर Annual dividend per share का अर्थ हैं , की कंपनी सालाना प्रति शेयर कितना dividend pay कर रही हैं | अगर आप dividend per share के बारें में और जानना चाहतें हैं , तो आप हमारी पोस्टDividend per share क्या हैं ?इसे पढ़ सकतें हैं |

 

Dividend yield कैसे Calculate किया जाता हैं ?

किसी भी कंपनी का dividend yield calculate करने के लिए dividend per share और current stock price की जरुरत पड़ती है | current stock price आप simply search engine से पता लगा सकतें हैं , जबकि dividend per share calculate करने के लिए आपको cash flow statement को देखना पड़ता हैं | सबसे पहले हमे dividend per share calculate करना होगा |

यहाँ हमने Godrej consumer products का उदहारण लिया हैं , यहां कुछ line items को Highlight करके दिखाया गया हैं | इस तरह आप किसी भी कंपनी की dividend yield calculate कर सकतें हैं |

godrej consumer products cash flow statement
Cash flow statement

 

यहाँ पर Annual dividend =  817.82  cr

Total outstanding shares =  102  cr

Current stock price =  919

Dividend per share =  Annual dividend paid / Total outstanding shares

=  817.82 / 102

=  8  per share

इस प्रकार Dividend yield हुआ ,

Dividend yield =  Annual dividend per share  / Current stock price

=  8 / 919

=  0.87 %

इसका मतलब हैं , Godrej consumer products अपने stock price का 0.86 % cash अपने शेयरहोल्डर्स को dividend के रूप में भुगतान कर रही हैं |

 

Dividend yield का कैसे उपयोग करें ?

अगर आप dividend yield stocks की तलाश में हैं , तो dividend yield आपके लिए काफी मह्त्वपूर्ण financial ratio साबित हो सकता हैं , जिसका उपयोग आप peer comparison के लिए कर सकतें हैं , जैसे अगर आप किसी FMCG stock की dividend yield पता कर रहें हैं , तो उसे आप किसी दूसरे FMCG stocks के साथ compare कर सकतें हैं |

लेकिन ध्यान दें , dividend yield देखतें समय यह भी ध्यान रखा जाना चाहिए , की पिछले 4-5 वर्षों से कंपनी का dividend per share बढ़ रह हो |

 

Dividend yield की सीमाएं

जैसा की हम जानते हैं dividend yield calculate करतें समय stock price को denominator में लिया जाता हैं | Dividend yield calculation में stock price एक मह्त्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं , समय के साथ stock price में fluctuations dividend yield को प्रभावित कर सकता हैं |

उदहारण के तौर पर , किसी कंपनी का stock price रु 100 हैं, और कंपनी रु 5 प्रति शेयर dividend का भुगतान करती हैं , तो यहाँ dividend yield हुआ 5 % . लेकिन अगर stock price रु 100 से गिरकर रु 80 रह जाता हैं , तो dividend yield 5 % से बढ़कर 6.25 % हो जाएगा | ठीक इसके विपरीत , stock price अगर रु 100 से 120 हो जाता हैं , तो dividend yield घटकर 4.1 % ही रह जाएगा |

यहाँ पर आप देख सकतें हैं , कंपनी ने अपनी तरफ से dividend yield में कोई बढ़ोतरी नहीं की , लेकिन stock price में fluctuations की वजह से dividend yield भी बदल रहा हैं |

इसलिए अगर किसी कंपनी की dividend yield high हैं , तो यह भी हो सकता हैं , की कंपनी के stock price में गिरावट आयी हो | इसलिए dividend yield के अलावा आपको कंपनी की earnings पर भी नज़र रखनी चाहिए |

ध्यान दें , Dividend yield अन्य financial ratios की तरह ही एक ratio हैं , जिसकी अपनी कुछ कमियां हैं | Dividend yield एक complete parameters नहीं हैं , जो आपको बेहतर dividend stock selection में मदद कर सकता हैं | इसलिए dividend yield पता करतें समय कंपनी के fundamentals पर भी जरूर नज़र रखें |

Dividend stocks चुनते समय dividend yield के अलावा dividend payout ratio भी देखा जाता हैं , जिसके बारें में हम आगे आने वाले article में जानेंगे |

 

एक अच्छी Dividend yield कितनी होनी चाहिए ?

Dividend yield ” Industry to Industry “ निर्भर करती हैं , लेकिन एक good dividend yield 2 से 4 % के बीच अच्छी मानी जाती हैं | किसी अन्य Industry की तुलना में Information technology industry और Financial services industry में बेहतर dividend yield देखी जा सकती हैं |

 

 

आज आपने क्या सीखा ?

आज के इस article में आपने ” Dividend yield क्या हैं , Dividend yield formula , Dividend yield calculation और Dividend yield की कमियों के “ बारें में जानकारी प्राप्त की हैं |

उम्मीद करतें हैं , इस पोस्ट के माध्यम से दी गयी जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी | अगर आपके पास इस पोस्ट से जुड़े अभी भी कोई सवाल हैं , तो उसे आप हमसे निचे दिए गएँ comment section में पूंछ सकतें हैं |

 

 

 

 

 

यह भी पढ़ें :-
Share your love ❤️
Author
Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *