Meaning of Trading in Hindi | Types of Trading in Hindi

मुख्य रूप से शेयर बाजार से पैसा कमाने के दो रास्ते ज्यादा प्रचलित है

  1. Trading
  2. Investing

अगर आपने हमारी पिछली पोस्ट को पढ़ा होगा , तो आपको पता चल गया होगा की Investing क्या है और यह कैसे काम करती है | आज के article मैं हम देखेंगे की trading क्या है , यह कितने प्रकार की होती है | एकदम सरल और आसान भाषा में |

Trading क्या है ?

Trading का मतलब है “व्यापार” आमतौर पर जब कोई वस्तु या सेवा मुनाफा कमाने के उद्देश्य से खरीदी या बेचीं जाती है, तो उसे ट्रेडिंग कहा जाता है| अगर stock market के sense में कहें तो कोई stock इस मकसद से खरीदना की बाद में उसे बेचकर मुनाफा कमाया जा सके, तो इसे शेयर ट्रेडिंग कहा जाता है यानि ” शेयरों का व्यापार “

मान लीजिये आज आपने 100 शेयर 100 रु की market price पर खरीदें और आज ही के दिन आपने उन शेयरों को 105 रु में बेच दिया , तो ऐसे में इसे ट्रेडिंग कहा जायेगा|

आमतौर पर ट्रेडिंग ” Investing ” की तुलना में काफी short term के लिए की जाती है, दरअसल ट्रेडिंग का सफर ही कुछ घंटों से लेकर कुछ महीनो तक का होता है| इसी समय अवधि के भीतर ट्रेडिंग करके मुनाफा कमाना होता है|

हालाँकि ट्रेडिंग से अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है लेकिन इसी के साथ यहाँ risk भी उतना ही बढ़ जाता है जितना की profit , इसलिए ट्रेडिंग की पूरी जानकारी होने के बाद ही इसे करना चाहिए|

Trading के प्रकार –

जैसा की हम जानते है की ट्रेडिंग समय सिमा पर आधारित है, इसलिए इसे समय सिमा के अनुसार ही चार भागों में बांटा गया है, जो की इस प्रकार है –

1. Intraday trading

भारतीय शेयर बाजार सुबह के 9:15 से दोपहर के 3:30 तक खुला रहता है, जिस दौरान इसमें ट्रेडिंग की जाती है| Intraday Trading में शेयरों को same day पर खरीदकर same day पर बेचने होतें है, इसलिए इसे डे ट्रेडिंग भी कहा जाता है| इंट्राडे ट्रेडिंग में छोटी-छोटी trade ली जाती है जैसे 1-2 घंटे की और इसी दौरान stock price में होने वाले fluctuations से मुनाफा कमाया जाता है| इंट्राडे ट्रेडिंग में ब्रोकर की तरफ से margin Trading की सुविधा भी दी जाती है, जिसे Trading session के अंत तक मुनाफा कमा के stock broker को वापस कर सकते है|

यहाँ पर ध्यान देने वाली बात यह है की आपको वो शेयर्स उसी दिन sell करने पड़ते है जिस दिन अपने वो शेयर्स खरीदें होते  है| आपको नुकसान हो या मुनाफा इससे stock broker को फ़र्क़ नहीं पड़ता , अगर आप ऐसा नहीं करतें है तो 3:30 से 20 मिनट पहले ही आपका ब्रोकर खुद-ब-खुद आपकी सभी positions square off कर देगा|

2. Scalping trading

आमतौर पर scalping Trading ” Intraday Trading की तरह ही है, यहाँ पर 5-10 मिनट के भीतर ही शेयर्स की खरीद और बिक्री करनी होती है और कई बार तो यह कुछ सेकंड से लेकर कुछ मिनटों तक ही होती है| scalping trading में stock  price में होने वाले बहुत छोटे-छोटे movement से मुनाफा कमाया जाता है| आमतौर पर scalping Trading ” Trading day ” के दौरान कई बार की जाती है|

यहाँ पर ध्यान देने वाली बात यह है की scalping trade तभी लिए जाते है, जब मार्किट में बहुत ज्यादा volatility हो|

3. Swing trading

swing Trading एक ऐसा Trading style है, जिसमे शेयर्स की delivery ली जाती है कुछ दिनों से लेकर कुछ सप्ताहों तक की, इसलिए इसे delivery based trading भी कहा जाता है| स्विंग ट्रेडिंग में strong fundamentals कंपनियों के stocks  चुने जातें है|

आमतौर पर ट्रेडर swing Trading में कुछ दिनों से लेकर कुछ हफ़्तों तक के अंतराल में stock price में होने वाले fluctuations से मुनाफा कमाते है, अगर आप beginner है और 5-10 % तक का मुनाफा कमाना चाहते है, तो स्विंग ट्रेडिंग एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है|

ध्यान दें, स्विंग ट्रेडिंग में स्टॉक ब्रोकर की तरफ से कोई मार्जिन ट्रेडिंग की सुविधा नहीं दी जाती, यहाँ पर सारे पैसे आपको अपनी जेब से लगाने पड़ते हैं|

4. positional Trading

यह एक ऐसा Trading style जिसमे stock price के movement पर ज्यादा ध्यान न देतें हुए, कंपनी के fundamentals पर ज्यादा ज़ोर दिया जाता हैं, जैसा की नाम से ही पता चलता हैं की इसमें किसी stocks की positions ली जाती हैं, जो की 6 महीनों से लेकर 1 या  2 साल तक की हो सकती हैं| 

Trading के फायदें-

आमतौर पर ट्रेडिंग के कोई फायदे या नुक्सान नहीं होते| ट्रेडिंग से किसी को फायदा होगा या नुक्सान, यह निर्भर करता हैं उसके अनुभव और उसके द्वारा अपनाई जाने वाली ट्रेडिंग स्टाइल पर| अगर आप beginner हैं, तो पहले इसे समझिये और पूरी जानकारी लेने के बाद ही इसे शुरू कीजिये|

आमतौर पर ट्रेडिंग से होने वाले फायदे कुछ इस प्रकार हैं :-

1. अगर आप 5-10 % तक का मुनाफा कमाना चाहतें हैं, तो स्विंग ट्रेडिंग एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता हैं|

2. जहाँ पर Investing में किसी बेहतर stocks को ढूंढ़ने में उसका fundamentals analysis बहुत जरुरी होता, जो की एक time consuming process हैं| वहीं पर ट्रेडिंग में आपको stock की price और movement पर ज्यादा ध्यान देना होता हैं|

3. ट्रेडिंग का सबसे बड़ा फायदा यह हैं की, यहाँ पर आपको डे ट्रेडिंग में मार्जिन ट्रेडिंग की सुविधा मिल जाती हैं, जिसके जरिये अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता हैं|

उम्मीद करतें हैं इस पोस्ट के माध्यम से दी गयी जानकारी जैसे ( Trading क्या हैं, Trading के प्रकार और Trading के फायदे इत्यादि ) आपके लिए उपयोगी साबित होगी|

अगर आपके पास इस पोस्ट से जुड़े अभी भी कोई सवाल हैं, तो उसे आप हमसे निचे दिए गए comment section पूंछ सकतें हैं|

यह भी पढ़ें :-
Share your love ❤️
Author
Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *