Technical Analysis क्या हैं | Technical Analysis in Hindi

Technical Analysis एक तकनीक हैं , जिसका इस्तेमाल price की movement पता करने के लिए किया जाता हैं | Price movement का पता करने के लिए पिछले दिनों , महीनो या वर्षों के data का उपयोग किया जाता हैं |

इसमें ध्यान देने वाली बात यह है , की  past में घट चुकी घटनाओं और इनके मौजूद data के आधार पर किया जाता हैं और इसी से भविष्य में होने वाले price“Technical Analysis” movement का पता लगाया जाता हैं |

ऐसा नहीं है , की technical analysis का उपयोग सिर्फ किसी stocks की price movement का पता करने के लिए किया जाता हैं | Stocks के आलावा कई अन्य तरह की Assets class जैसे Future , Commodities , Fixed income , currencies तथा अलग-अलग securities के लिए किया जा सकता हैं , बर्शते हमारे पास उनका पिछले data होना जरुरी हैं |

Technical Analysis के जरिये लगाया गया अनुमान कई बार गलत भी हो सकता हैं , ऐसा इसलिए क्योंकि जैसा की हमने कहा की यह पिछले data के आधार पर काम करता हैं , इसलिए Technical analysis के जरिये लगाया गया अनुमान पूरी तरह सही होगा , यह निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता |

 

Technical Analysis vs Fundamental Analysis

Technical Analysis और Fundamental Analysis किसी stocks का analysis करने के लिए दोनों ही तकनीकें बेहतर हैं , जिनकी अपनी- अपनी खासियत है , हालाँकि दोनों ही तकनीकें पिछले data का उपयोग करती हैं , लेकिन इसके बावजूद ये दोनों ही तकनीकें एक-दूसरे से काफी अलग है , चलिए जानते है कैसे –

Technical Analysis

Technical Analysis का उपयोग खासतौर पर Trading के उद्देश्य से किया जाता हैं | इसका इस्तेमाल Fundamental Analysis में भी किया जाता हैं , लेकिन मुख्य रूप से इसका उपयोग trading के लिए किया जाता हैं | Technical Analysis के माध्यम से short-term यानि छोटी अवधि में Profitable trades के मौके ढूंढे जाते हैं , जिसके लिए उस particular assets class का पिछला data , जैसे price , volume , chart pattern , trend को काम में लिया जाता हैं |

Fundamental Analysis

Fundamental Analysis का इस्तेमाल लम्बे समय-अवधि के निवेश के लिए किया जाता हैं , जैसे 5 वर्ष , 10 वर्ष , 15 वर्ष या उससे भी आगे | लेकिन इसका उपयोग trading purpose के लिए भी किया जाता हैं , बर्शते trading short-term के लिए न होकर एक लम्बे समय के लिए हो |

Fundamental Analysis के जरिये किसी कंपनी की performance का पता लगाया जाता हैं , यानि वो कंपनी अपनी industry की बाकी कंपनियों की तुलना में कैसा perform कर रही हैं | जिसके लिए कंपनी के financial statements जैसे , Balance sheet , Income statement , Cash flow statement तथा Annual report का अध्यन किया जाता हैं |

 

Technical Analysis के उपयोग

Trade के मौके तलाशना

Technical Analysis का उपयोग trading के उद्देशय से profitable trades के मौके ढूंढ़ने के लिए किया जाता हैं | Technical Analysis का उपयोग मुख्य रूप से short-term trading के उद्देश्य से किया जाता हैं , जो की कुछ घंटो , दिनों , सप्ताहों या महीनो के लिए हो सकती हैं |

Return per trade

Technical Analysis का मुख्य रूप से उपयोग Return per trade से होता हैं | एक trader “technical analysis” का उपयोग मुख्य रूप से short-term में छोटे-छोटे मुनाफे कमाने के उद्देश्य से करता हैं | किसी stock का technical analysis करतें समय आपको किसी बड़े move की तलाश नहीं करनी चाहिए , बल्कि छोटे-छोटे मुनाफे कमाते रहना चाहिए |

 

Technical Analysis Tools and Indicators in Hindi

Technical Analysis करने के लिए कई तरह के tools और indicator उपयोग में लिए जातें हैं , पर यहाँ पर हम मुख्य रूप से इस्तेमाल किये जाने वाले tools और indicators पर ही चर्चा करेंगे –

1. Charts

Charts “Technical Analysis” के tools का ही हिस्सा हैं | Charts कई प्रकार के होतें हैं , जैसे Bar chart , Line chart , Point and Figure chart तथा Candlestick chart , पर यहाँ पर हम सिर्फ candlestick chart के बारें में जानेंगे , जो मुख्य रूप से काम में लिया जाता हैं |

Candlestick chart कई candles से बनकर तैयार होता है | इसमें प्रत्येक candle किसी particular stock price के उस दिन के open (O) , High (H) , Low (L) , Close (C) यानि OHLC को दर्शाती हैं | किसी candlestick chart में bearish candle को Red color से तथा bullish candle को green color से दिखाया जाता हैं |

Charts पर मौजूद इन candles को अपने मुताबिक modified भी किया जा सकता हैं |

2. MACD ( Moving average convergence divergence )

MACD यानि Moving average convergence divergence . यह एक तरह का lagging indicator है , जिसका उपयोग technical analysis में किया जाता हैं | यह छोटे time-frame की तुलना में एक बड़े time-frame पर बेहतर तरीके से काम करता हैं |

3. Moving Average

Moving Average पिछले कई दिनों का Average होतें हैं , जो यह बतातें है , की पिछले 5, 10 दिनों में किसी stock का Average price क्या रहा | Technical Analysis में moving average का उपयोग बेहद आम हैं | Moving Average आमतौर पर trend की पुष्टि करने का काम करतें हैं |

Moving Average बड़े time-frame की तुलना में छोटे time-frame पर अक्सर ज्यादा signals प्रदान करतें हैं , जिनकी Accuracy बड़े time-frame की तुलना में कम होती हैं |

 

 

 

उम्मीद करतें है , इस पोस्ट के माध्यम से दी गयी जानकारी जैसे ( Technical Analysis क्या हैं , Technical Analysis vs Fundamental Analysis , Technical Analysis के उपयोग , Technical Analysis tools and Indicators in Hindi ) आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी |

अगर आपके पास इस पोस्ट से जुड़े अभी भी कोई सवाल है , तो उसे आप हमसे निचे दिए गये comment section में पूंछ सकतें हैं |

 

 

 

 

यह भी पढ़ें :-
Share your love ❤️
Author
Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *