Technical Analysis क्यों मह्त्वपूर्ण हैं | Importance of Technical Analysis

Technical Analysis एक बहुत ही बड़ा विषय हैं , इसमें खोजने के लिए बहुत कुछ हैं | इसमें महारत हासिल करने में कई वर्ष लग सकतें हैं , लेकिन एक beginner के लिए शुरुआत में इसे simple रखना जरुरी हैं |

Technical Analysis एक ऐसी तकनीक है , जिसमे पिछले data ( price , volume ) के आधार पर भविष्य में किसी stock price की movement का अनुमान लगाया जाता है | Technical Analysis को लेकर एक investor और trader की राय अलग-अलग हो सकती हैं |

इसलिए आज के article में हम उन मह्त्वपूर्ण बिंदुओं पर बात करेंगे , जो न सिर्फ किसी trader के लिए मह्त्वपूर्ण है , बल्कि एक Investor के लिए भी मह्त्वपूर्ण साबित हो सकते हैं , तो चलिए जानते हैं कौन से हैं मह्त्वपूर्ण बिंदु :-

 

Technical Analysis क्यों मह्त्वपूर्ण है ?

 

1. Trend का पता लगाने में सहायक –

Technical Analysis की साहयता से Trend का पता आसानी से लगाया जा सकता हैं | Trend 3 तरह के होतें है Uptrend , Downtrend , Sideways. आमतौर पर किसी particular trend को identify करने का जो सबसे सामान्य तरीका है , वो है trend line , जिसका उपयोग किसी particular stock chart पर trend line draw करके किया जाता हैं | एक बार trend identify होने के बाद trend के मुताबिक long या short position ली जा सकती हैं |

 

2. कई तरह के Assets class में इसका उपयोग –

Technical Analysis का उपयोग कई तरह के Asset classes जैसे Future , Forex , Fixed Income , Commodities तथा Stocks में किया जा सकता हैं , बर्शते उस particular Asset Class का पिछला ऐतहासिक data होना जरुरी हैं |

 

3. Multiple Time-frame का उपयोग –

Technical Analysis में multiple time-frame का उपयोग किया जा सकता हैं | उदहारण के तौर पर , अगर आप Intraday trading या Swing trading करना चाहतें हैं , तो इसके लिए आप अपने मुताबिक़ time-frame चुन सकतें हैं |

 

4. Entry और Exit time का पता लगाने में साहयक –

Technical Analysis इसलिए भी महतवपूर्ण है , क्योंकि यह आपको Entry और Exit time का पता लगाने में मदद करता हैं , जो न सिर्फ traders के लिए बल्कि Investors के लिए भी काफी महतवपूर्ण हैं | Technical Analysis में ऐसे कई tools , Indicators और theory ( dow theory , price action theory ) मौजूद हैं , जिनकी साहयता से किसी stock या index में एक सही जगह entry और exit लिया जा सकता हैं | एक सही entry और exit time आपको अपने investment पर बेहतर return प्राप्त करने में मदद करता हैं |

 

Technical Analysis के फायदे

  1. Technical Analysis को समझना आसान हैं |
  2. Technical Analysis से short-term trading करके मुनाफा कमाया जा सकता हैं |
  3. Technical Analysis से साहयता से किसी stock में entry और exit time का पता लगाया जा सकता हैं |

 

Technical Analysis बहुत ही महतवपूर्ण और समझने में आसान हैं , लेकिन इसका ये मतलब नहीं की इसके जरिये trading करना आसान हैं | इसके लिए आपको समय , धैर्य और बाज़ारों को समझने के लिए काफी अध्ययन करने की जरुरत पड़ती हैं |

 

 

उम्मीद करतें हैं , इस पोस्ट के माध्यम से दी गयी जानकारी जैसे , Technical Analysis क्यों महतवपूर्ण हैं , Technical Analysis के फायदे इत्यदि | आपके लिए उपयोगी साबित होगी |

अगर आपके पास इस पोस्ट से जुड़े अभी भी कोई सवाल हैं , तो उसे आप हमसे निचे दिए गए comment section में पूंछ सकते हैं |

 

 

 

यह भी पढ़ें :-

 

Share your love ❤️
Author
Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *