बिज़नेस लोन लेने से पहले यह सुनिश्चित कर लें , की ब्याज दर क्या हैं ? ब्याज दर एक ऐसा element हैं , जो आपको तक तक चुकानी पड़ती हैं , जब तक लोन को पूरी payment नहीं कर देतें |
Fixed ब्याज दर वो होती हैं , जिसमे ब्याज दर fixed रहती हैं , जो आपको लोन देतें समय बताई गयी थी , जबकि variable ब्याज दर समय के साथ बदलती रहती हैं |
pre-payment charges वो होता हैं , जो आप पर तब लगाया जाता हैं , जब आप समय से पहले ही लोन का भुगतान कर देतें हैं |Generally, यह 2-6 % तक हो सकता हैं |
चाहें आप छोटी अवधि के लिए लोन ले रहे है , या लम्बी अवधि के लिए | लोन वहीँ से लें जो आपकी जरुरत से मेल खाता हो |
बिज़नेस लोन से पहले यह पता कर लें , की लोन tenure क्या हैं | ध्यान दें , जितनी लम्बी अवधि के लिए आप लोन लेते हैं
उतना ही ज्यादा आपको ब्याज भुगतान करना होता हैं , वहीँ अगर आप छोटी अवधि के लिए लोन लेते हैं , उतना ही कम आप ब्याज का भुगतान करतें हैं |
लोन लेने से पहले यह सुनिश्चित कर लें penalty charges क्या हैं , penalty charges आप पर तब लगाया जाता हैं , जब आप अपना मासिक भुगतान समय पर नहीं करतें हैं |
Loan Agreement पर हस्ताक्षर करने से पहले, Loan Agreement को ध्यानपूर्वक पढ़ लें , की किसी और तरह की fees या charges तो नहीं लगाया जा रहा आप पर |
कई बार ऐसा होता हैं , की कुछ शर्तें आप से छुपी रह जाती हैं , जिनके बारें में आपको लोन लेने के बाद पता चलता हैं |