महिलाओं के लिए loan के सबसे अच्छे विकल्प

पिछले कुछ दशकों में नौकरी से हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी हैं | कुछ समय पहले आयी एक Report के मुताबिक़ भारत में 20 % व्यवसायों की मालिक महिलायें हैं |

इस तरह व्यावसायिक क्षेत्र में महिलाओं के सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए , कई सरकारी और निजी बैंकों द्वारा , कई प्रमुख loan योजनाएं शुरू की गयी हैं , जो की इस प्रकार हैं -

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया से सेंट कल्याणी

सेंट कल्याणी योजना , सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा शुरू की गयी हैं | इस योजना के तहत यह loan उन महिलाओं को प्रदान किया जाता हैं |

1.

जो महिला उद्यमी अपना नया business शुरू करने या अपने मौजूदा business को बढ़ाना चाहती हैं | इस योजना का लाभ उठाने के लिए महिला का 18 वर्ष से अधिक होना जरुरी हैं , तथा इसमें आय की कोई सिमा नहीं हैं |

मुद्रा ऋण योजना

मुद्रा योजना को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ( PMMY ) के तहत 2015 में शुरू किया गया था | इस योजना के तहत व्यक्तियों , startup और इसके साथ महिला उद्यमियों को लोन दिया जाता हैं |

2.

इस योजना का मकसद छोटे कारोबारियों को अपना नया business शुरू करने या मौजूदा business को बढ़ाने के लिए 50 हज़ार से 10 लाख  तक ऋण दिया जाता हैं |

भारतीय महिला बैंक से शृंगार और अन्नपूर्ण योजनाएं

यह योजना भारतीय महिला बैंक द्वारा चलाई जा रही हैं , जिसका हाल में ही SBI के साथ merger हुआ हैं | इस योजना के तहत महिलाओं को कई तरह के ऋण दिए जातें हैं , इसमें श्रृंगार और अन्नपूर्ण योजनाएं भी शामिल हैं |

3.

श्रृंगार योजना के तहत उन महिला उद्यमियों को लोन दिया जाता हैं , जो अपना beauty parlour, saloon, spa खोलना चाहती हैं , वहीँ अन्नपूर्णा योजना लंच बेचने या फ़ूड कैटरिंग बिज़नेस के लिए दिया जाता हैं |

कैनरा बैंक से सिंड महिला शक्ति

कैनरा बैंक द्वारा नयी और वर्तमान महिला उद्यमियों दोनों को ऋण दिया जाया हैं | यह योजना या तो नयी और मौजूदा business unit की working capital से संबद्धित आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए दिया जाता हैं |

4.

बैंक ऑफ़ बड़ोदा से शक्ति योजना

देना बैंक की शक्ति योजना खेती और उससे सम्बंधित गतिविधियों, रिटेल व्यापार, माइक्रो क्रेडिट, शिक्षा और सर्विस सेक्टर सहित कई क्षेत्रों में महिला उद्यमियों को साहयता प्रदान करती हैं | हालाँकि लोन के लिए दिया जाने वाला अधिकतम पैसा, उस सेक्टर पर निर्भर करता हैं, जिसमे आपका बिज़नेस हैं |

5.