IPO क्या हैं ?

IPO की full form हैं "Initial public offerings" यह एक तरह का सार्वजनिक प्रस्ताव हैं , जिसके जरिये कम्पनियाँ निवेशकों से पैसा जुटाती हैं |

IPO के फायदे

1. कर्ज से बचाव

निवेशकों से पैसा जुटाने के लिए IPO एक बेहतर विकल्प हैं , खासतौर पर तब , जब कंपनी कर्ज लेने की स्तिथि में न हो |

2. कंपनी का नाम बढ़ना

कोई भी कंपनी अपने नाम को एक Brand बनाना चाहती हैं | ऐसे में अगर कोई कंपनी IPO लाती हैं , तो उसके लिए वो Game changer साबित हो सकता हैं |

3. बड़ी मात्रा में पूंजी इकट्ठा करना

IPO लाने से कंपनी को एक बड़ा Investor Base मिलता है , जिसके जरिये बड़ी मात्रा में पूंजी को जुटाया जा सकता हैं |

4. तरलता प्रदान करना

IPO लाने से कंपनी के शेयरों में proper liquidity बनी रहती हैं |

 IPO के नुक्सान

IPO एक Time Consuming process हैं , जिसके लिए खूब सारी Research करनी पड़ती हैं , जिससे इस प्रक्रिया में 8-9 महीनो का समय लगता हैं |

1. ज्यादा समय लगना

IPO लाने से कंपनी की हिस्सेदारी कई लोगों में बँट जाती हैं , और इस वजह से कंपनी का स्वामित्व कई लोगों में बँट जाना स्वभाविक हैं |

2. स्वामित्व का बँट जाना

IPO लाने के बाद , कंपनी को अपने वित्तीय नतीजे निवेशकों के साथ साझा करने पड़ते हैं |

3. जानकारी का ज्यादा लोगों तक होना