Trading क्या हैं ?

Trading का मतलब हैं "व्यापर" कोई शेयर इस मकसद से खरीदना की बाद में उसे बेचकर मुनाफा कमाया जा सके , इसे शेयर ट्रेडिंग कहा जाता हैं|

Types of Trading

Intraday Trading में शेयरों को same day पर खरीदकर, same day पर बेचना होता हैं |

1. Intraday Trading

Scalping Trading वह होती हैं , जिसमे बहुत छोटी-छोटी trade ली जाती हैं | यहाँ पर 5-10 मिनट के भीतर ही शेयरों की खरीद और बिक्री करनी होती हैं |

2. Scalping Trading

Swing Trading में shares की delivery ली जाती हैं , जो की कुछ दिनों से लेकर कुछ सप्ताह तक हो सकती हैं | इसे Delivery Based Trading भी कहा जाता हैं |

3. Swing Trading

यह वो Trading हैं , जिसमे किसी stocks की Position ली जाती हैं , जो की 6 महीनों से लेकर 1 या 2 साल तक हो सकती है |

4. Positional Trading

अगर आप 5-10 % तक मुनाफा कमाना चाहतें हैं , तो Swing Trading आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता हैं |

Trading के फायदे

1.

यहाँ पर आपको Fundamental Analysis करने की जरुरत नहीं पड़ती , बस इसमें आपको stock की price movement पर ध्यान देना होता हैं |

2. 

Trading का सबसे बड़ा फायदा यही है , की यहाँ पर आपको margin trading की सुविधा मिल जाती हैं |

3.