शेयर बाजार कैसे सीखें | About Share Market in Hindi

दोस्तों हर महीने और हर वर्ष हज़ारों और लाखों की संख्या में Demat account खोलें जातें है | ये सभी लोग शेयर बाजार से पैसा कमाने आतें हैं और इसमें से कई लोग मुनाफा कमा लेते हैं , और इन्ही की Real life story को पढ़कर , जानकार आपका भी मन करता हैं , क्यों न भारतीय शेयर बाजार में प्रवेश करा जाए और वहां से मुनाफा कमाया जाये |

पर अक्सर ये सोच इसी सवाल पर अटक जाती हैं , की शेयर बाजार को सीखें कैसे ? और शुरुआत कहाँ से करें | और ये सवाल सही भी है क्योंकि किसी भी Industry में आप ज्यादा मुनाफा तभी कमा सकतें हैं , जब आपको उसके बारें में पूरी जानकारी हो , और खासतौर पर ये बात शेयर बाजार पर तो पूरी तरह से लागु होती हैं |

इसलिए आज के इस article में हम ” शेयर बाजार कैसे सीखें “ इसका पूरा Overview देने वाले हैं , तो चलिए शुरू करतें है |

 

शुरुआत कहाँ से करें ?

1. किताबें पढ़िए –

किताबें किसी भी विषय-वस्तु के बारें में जानकारी लेने के लिए एक बेहद अच्छा साधन मानी जाती हैं , खासतौर पर तब जब आपको उस विषय पर detailed knowledge लेनी हो | शेयर बज़ार से जुड़ी कई किताबें हैं , जिन्हे पढ़कर आप बाजार के बारें में अच्छी जानकारी प्राप्त कर सकतें हैं , जैसे The Warren buffet way , Stock to Riches , The Intelligent Investor इत्यादि |

इन किताबों को जिन लेखकों ने लिखा हैं , उन्होंने इसमें बाजार से जुड़ी जानकारी और बाजार में अपने अनुभव को लिखा हैं , जिन्हे पढ़कर आप काफी कुछ सिख सकतें हैं | अगर आप शेयर बाजार में आने की इच्छा रखतें हैं , तो इन किताबों को आपको जरूर पढ़ना चाहिए |

2. एक सलाहकार खोजें –

अगर आप शेयर बाजार में निवेश करने का मन बना रहें है , तो जरुरी है की आप एक सलाहकार खोजें | जो बाजार के बारें में अच्छी तरह से जानकारी रखता हो | एक सलाहकार कोई भी हो सकता हैं आपके Friends में , आपकी Family में , या आप एक Financial Advisor की मदद भी ले सकतें हैं |

एक Financial Advisor न सिर्फ आपको बाजार के बारें में जानकारी देता हैं , बल्कि आपको Losses से बचाने में भी मदद करता हैं |

3. सफल निवेशकों का पालन करें –

शेयर बाजार से जब कोई Wealth बनाता हैं , तो वह अपने Stock market carrier के दौरान कई गलतियां करता हैं , और उन्ही को सीखकर आगे बढ़ता हैं और मुनाफा कमाता हैं |

बाजार के कई दिग्गज निवेशक हैं , जैसे Warren buffet , Peter lynch  इत्यादि | आप इनके बारें में पढ़ सकतें हैं , और इनकी गलतियों से सिख सकतें हैं , और उन गलतियों को नज़रअंदाज़ करके आप भी wealth create कर सकतें हैं |

4. Online पाठ्यक्रम लें –

अगर आप शेयर बाजार जानने के इच्छुक है , तो आप इसे Online पाठ्यक्रम के जरिये सिख सकतें हैं , जैसे youtube videos , Blog posts , तथा ऐसे कई Mobile application है , जिनके जरिये आप एक बेहतर Knowledge gain कर सकतें हैं |

 

शेयर बाजार का गणित

अगर आप शेयर बाजार को सीखना चाहतें हैं , तो ऊपर बताये गए तरीको से आप शुरुआत कर सकतें हैं | Stock market जुड़ी कुछ terminology है , जिनको हमने इस  article में cover किया हैं , वैसे तो Basics को cover करने के लिए सभी terminology को एक ही article में cover करना काफी चुनौतीपूर्ण कार्य हैं , लेकिन इन्हे पढ़कर आप शेयर बाजार का Overview ले सकतें हैं |

1. शेयर बाजार क्या हैं ?

शेयर बाजार यानि “शेयरों का बाजार”  यह एक तरह की market हैं , जहाँ पर कई तरह की Securities जैसे Bonds , Debentures , Shares , ETF इत्यादि का लेन-देन किया जाता है | सरल भाषा में कहें , तो यह एक platform मुहैया कराता हैं , जहाँ पर आप किसी कंपनी के शेयर खरीद करके उस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी ले सकतें हैं |

इसे आप अपनी पास वाली market से compare कर सकतें हैं | जिस तरह से आप market में, जो चीजें चाहिए होती हैं , उसको आप उसी दाम में खरीदतें हैं जिस दाम पर वो बिक रही हैं , ठीक उसी प्रकार शेयर बाजार में भी आप जिस मर्जी चाहे कंपनी के शेयर खरीद सकतें हैं | उसी दाम पर जिस दाम पर वो trade हो रहा हैं | यहाँ आप शेयरों के दाम पर मोल-भाव भी कर सकतें हैं , जिसके बारें में आगे हम विस्तार से समझेंगे |

2. शेयर क्या हैं ?

शेयर को आप एक तरह से unit या इकाई कह सकतें हैं | मान लीजिये किसी कंपनी ने 100 unit ( shares ) जारी किये , और उसमे से आपने 10 unit ( shares ) खरीद लिए , तो ऐसे में आप उस कंपनी में 10 % के हिस्सेदार बन गए | चूँकि आपके पास 10 shares हैं , तो यह नहीं कहा जायेगा की आपके पास कंपनी के 10 shares है | बल्कि ये कहा जायेगा की कंपनी में आपकी हिस्सेदारी 10 % हैं |

यानि आपके द्वारा लिए गए shares कंपनी में आपकी हिस्सेदारी को प्रतिशत के रूप में दिखातें हैं |

3. SEBI कौन है ?

जिस तरह से Banking sector को Regulate करने के लिए RBI ( Reserve Bank of India ) का निर्माण किया गया , ठीक उसी प्रकार Securities market को Regulate करने के लिए SEBI ( Securities and Exchange Board of India ) को अस्तित्व में लाया गया |

SEBI का मुख्य उद्देश्य है , निवेशकों के हितों की रक्षा करना और सभी को Rules और Regulations के मुताबिक कार्य करने के लिए जोर देना |

SEBI एक Capital market leader है , जो सभी पर अपनी कड़ी निगरानी रखता है चाहे वो एक Stock broker हो , कोई कंपनी हो या फिर कोई निवेशक | जिससे भविष्य में होने वाले किसी भी तरह के Fraud या Scam को रोका जा सके |

4. Stock Exchanges क्या हैं ?

Stock Exchange वो जगह होती है , जहाँ पर विभिन्न प्रकार की Securities का लेन-देन किया जाता हैं | मुख्य रूप से भारत के दो सबसे बड़े Stock Exchange हैं , BSE ( Bombay Stock Exchange ) , NSE ( National Stock Exchange ) .

5. Stock Broker कौन होता हैं ?

एक Stock Broker निवेशकों और Stock Exchanges के बीच की एक अहम् कड़ी हैं | इसे आप एक Middleman भी कह सकतें हैं | आमतौर पर एक Stock broker हमारे द्वारा लगाएं गये orders को Stock Exchange तक पहुँचाने का काम करता हैं |

6. Shareholders कौन होता हैं ?

एक Shareholder वो होता हैं , जो किसी कंपनी में अपनी हिस्सेदारी खरीदता हैं , और कंपनी के Profit और Loss में भागीदार बनता हैं | किसी कम्पनी का shareholder एक Retail Investor या Firm कोई भी हो सकता हैं |

7. Demat और Trading Account क्या हैं ?

Demat यानि Dematerialized . Demat account का इस्तेमाल खरीदी गयी Securities को Store करने के लिए किया जाता हैं | भारत में दो ही Depositories हैं , जो Demat account खोलने और उनके रख-रखाव का काम करती हैं  NSDL और CDSL .

वहीँ , एक Trading account का इस्तेमाल Securities की Trading के लिए किया जाता हैं , Trading account किसी भी Brokerage Firm द्वारा खोला जाता हैं |

8. Sensex

Sensex “Bombay Stock Exchange” का एक Benchmark Index हैं , जो की BSE पर listed बाजार पूंजीकरण के हिसाब से अपनी Industry की दिग्गज Top 30 कंपनियों का महत्वपुर्ण सूचकांक हैं | यह उन 30 कंपनियों के Performance को track करता हैं , जिससे बाजार में तेजी और मंदी के दौर के बारें में पता चलता हैं |

9. Nifty 50

Nifty 50 दों शब्दों से मिलकर बना हैं National + 50  जो की National Stock Exchange पर listed Market Capitalization के हिसाब से Top 50 कंपनियों का महत्वपुर्ण सूचकांक हैं |

10. IPO क्या हैं ?

IPO की full form हैं  “Initial public offerings” यानि एक तरह का सार्वजनिक प्रस्ताव | जब भी कोई कंपनी अपने व्यापर का विस्तार करने के लिए पहली बार शेयर बाजार के माध्यम से लोगों को अपने शेयर्स जारी करके पैसा जुटाती हैं , उसे IPO कहा जाता हैं | कोई भी IPO हमेशा Primary market में ही लाया जाता हैं |

11. Trading क्या हैं ?

Share Trading यानि ” शेयरों का व्यापर “ यह कुछ दिनों से लेकर , महीनो और सालों तक के अंतराल के लिए की जाती हैं | इसमें short-term में demand & supply के कारण share price में आये उतार-चढ़ाव से मुनाफा कमाया जाता हैं |

12. Investing क्या हैं ?

Investing का अर्थ है ” निवेश “  इसमें short-term में share price आये उतार-चढ़ाव को ज्यादा महत्व न देतें हुए , long-term यानि 5-10 सालों के लिए किसी fundamentally strong कंपनी में निवेश किया जाता हैं | Investing में समय सिमा हर किसी के अनुसार अलग-अलग हो सकती हैं , जैसे 5 वर्ष , 10 वर्ष , 15 वर्ष इत्यादि |

 

शेयर बाजार में निवेश करने से पहले कुछ जरुरी बातें –

1. अपने वित्तीय उद्देश्यों को तय करें

अगर आप शेयर बाजार में निवेश करना चाहतें हैं , तो अपने वित्तीय लक्ष्यों को दिमाग में रखें की आपको किस उद्देश्य के लिए कितनी राशि की जरुरत पड़ सकती हैं | आप अपने वित्तीय लक्ष्य अपनी मौजूदा आय , अपनी उम्र , महंगाई और भविष्य में होने वाले खर्चों को ध्यान में रखकर कर तय  सकतें हैं |

2. जोखिम उठाने की क्षमता

शेयर बाजार जोखिमों के अधीन हैं | बाजार के बारें में सीखकर , समझकर जोखिमों को कम किया जा सकता हैं , लेकिन पूरी तरह से ख़त्म नहीं किया जा सकता हैं | इसलिए यह जरुरी है की पहले आप तय कर लें , की आप कितना जोखिम उठा सकतें हैं , और कितनी राशि निवेश कर सकतें है | इसके बाद आप जोखिम लेने की क्षमता के अनुसार अलग-अलग Financial Instruments में निवेश कर सकतें हैं |

 

शेयर बाजार में कैसे निवेश करें ?

1. Demat और Trading account खोलें

अगर आप बाजार को समझ लेते है , और निवेश करना तय लेते हैं , तो आपका पहला काम होता हैं की आप अपना demat और trading account खुलवाएं | demat और trading account खुलवाने का निर्णय आप शेयर बाजार में trading या investing करना चाहतें हैं , इसके हिसाब से तय कर सकतें हैं |

मेरा सुझाव है , की अगर आप trading करना चाहतें हैं , तो आप अपना demat account किसी discount broker के पास से खुलवा सकतें हैं , क्योंकि यहाँ पर आपको brokerage charges काफी काम देने पड़ते हैं |

वहीँ , अगर आप investing करना चाहतें हैं , यानि शेयरों को खरीदकर लम्बे समय के लिए hold करना चाहतें हैं , तो आपके लिए full-service broker एक अच्छा option साबित हो सकता हैं |

2. अच्छे शेयर्स कैसे select करें ?

चाहें आप बाजार में trading करें या investing अच्छे शेयर्स का महत्व दोनों के लिहाज़ से बेहद जरुरी होता हैं | Trading में आपको ऐसे शेयर्स का चुनाव करना होता हैं , जिनमे ज्यादा movement बनी रहती हो |

वहीँ , Investing में short-term movement को न देखतें हुए , कंपनी के fundamentals पर ज्यादा ध्यान दिया जाता हैं | कंपनी के fundamentals को पता करने का सबसे अच्छा तरीका हैं , की आप कंपनी की financial statements को पढ़िए | इसमें आप कंपनी की Balance sheet , Cash flow statement , Income statement और वर्ष के अंत में कंपनी द्वारा प्रकाशित की गयी Annual Report को पढ़ सकतें हैं |

3. अपना पहला शेयर खरीदें

अगर आप शेयर बाजार से मुनाफा कमाना चाहतें हैं , तो जरुरी नहीं की आप बड़ी राशि के साथ निवेश करें , छोटी राशि से भी ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता हैं |

अगर आप beginners हैं और शेयर बाजार के बारें में अभी सीख रहें हैं , तो मेरा सुझाव है की आप शुरुआत कम से ही करें , और जैसे-जैसे बाजार को लेकर आपकी समझ बढ़ती जाती है , तो आप यह राशि अपनी उम्र  , वित्तीय लक्ष्यों और अपने अनुभव को ध्यान में रखकर बढ़ा सकतें हैं |

4. Portfolio diversified करें

शेयर बाजार से पैसा कमाना इतना मुश्किल नहीं है , जितना मुश्किल है पैसों को नुक्सान से बचाएं रखना | अगर आप बाजार में निवेशित रहतें हैं , तो मुनाफा कमाके बाजार आपको खुद देता है | बस इसके लिए आपको अपनी पूंजी को सुरक्षित रखना हैं , इसके लिए आप अपने portfolio को diversified कर सकतें हैं |

ध्यान दें , किसी एक कंपनी के बहुत से शेयर्स न खरीद करके , आप अलग-अलग industry में मौजूद बाकी कंपनियों के शेयर्स खरीद सकतें हैं | इसके आलावा सिर्फ stocks में निवेश न करके तरह-तरह की securities जैसे Bonds , Debentures , ETF , Mutual funds , Gold में निवेश कर सकतें हैं | ऐसा करके आप अपने risk को काफी हद तक कम कर सकतें हैं |

5. Entry time और Exit time का ध्यान रखें

Trading और Investing दोनों में ही आपके निवेश को entry और exit time प्रभावित कर सकती हैं , और मुनाफा कम कर सकती हैं | इसलिए हमेशा ध्यान रखें , एक सही जगह entry लें और एक सही जगह exit लें | Entry और Exit का पता लगाने के लिए मुख्य रूप से Technical Analysis का उपयोग किया जाता हैं |

 

कुछ जरुरी बातें हमेशा ध्यान रखें !

  1. Stock tips न लें |
  2. सही और पूरी तरह से जानकारी लेने के बाद ही शेयर बाजार में निवेश करें |
  3. खुद से कंपनियों पर Research करें |
  4. खुद को Updated रखें |

 

 

उम्मीद करतें है , इस पोस्ट के माध्यम से दी जानकारी जैसे ( शेयर बाजार कैसे सीखें , शुरुआत कहाँ से करें  , शेयर बाजार में कैसे निवेश करें इत्यादि ) आपके लिए उपयोगी साबित होगी |

अगर आपके पास इस पोस्ट से जुड़े अभी भी कोई सवाल है , तो उसे आप हमसे निचे दिए गये comment section में पूंछ सकतें हैं |

 

 

 

 

 

यह भी पढ़ें :-
Share your love ❤️
Author
Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *