Salvage Value Meaning in Hindi | Salvage Value definition

Salvage Value किसी संपत्ति की वह अनुमानित कीमत होती हैं , जो उसे at the end of useful life के बेचने के बाद प्राप्त होती हैं , यह किसी संपत्ति की खरीद मूल्य से कम होती हैं , तथा इसे Scrap value या Residual value भी कहा जाता हैं |

साधारण शब्दों में कहें तो ,

Salvage value वो होती हैं , जो किसी संपत्ति की खरीद मूल्य में से Depreciation cost घटाकर प्राप्त होती हैं |

उदहारण के तौर पर,

मान लीजिये कोई XYZ कंपनी एक machinery खरीदती हैं , जिसकी कीमत रु 1,00,000 हैं ,और कंपनी इसे 5 वर्ष इस्तेमाल करने के बाद रु 20,000 में sell कर देती हैं , तो इस स्तिथि में रु 20,000 machinery की Salvage value कही जायेगी |

 

Salvage Value को समझें

आमतौर पर जब भी कोई कंपनी Assets purchase करती हैं , तो इसका मुख्य उद्देशय होता हैं , वो particular assets कंपनी के लिए Revenue generate करें ( यानी मुनाफ़ा कमा के दें ) |

लेकिन जैसा की हम जानते हैं , की कंपनी द्वारा जिस Fixed assets को purchase किया गया हैं , उसकी एक useful life हैं , यानि की तब तक ही वो productive हैं और cash flow generate कर सकती हैं |

जैसे-जैसे यह useful life कम होती रहती हैं , assets की value मे गिरावट आती रहती हैं , यानि की depreciate होती रहती हैं |

इस गिरावट को depreciation कहा जाता हैं , यह depreciation assets पर प्रतिवर्ष लगाया जाता हैं |

ध्यान दें ,

Depreciation एक Non-cash item हैं , जिसका मतलब हैं , कंपनी के पास से cash नहीं जा रहा , लेकिन इसी के साथ assets की productivity में कमी आ रही हैं |

तो इस आधार पर कहा जा सकता हैं , की Salvage value किसी संपत्ति की वह Resale value होती हैं , जो उसे at the end of useful life संपत्ति की खरीद मूल्य में से depreciation cost घटाकर प्राप्त होती हैं |

ध्यान दें ,

जितना ज्यादा assets पर depreciation charge होगा , उसकी Salvage value उतनी ही कम होगी |

ठीक इसके विपरीत ,

जितना कम assets पर depreciation charge होगा , उसकी Salvage value उतनी ही ज्यादा होगी |

 

 

Salvage value एक accounting term हैं , जिसका उपयोग annual depreciation पता करने के लिए किया जाता हैं , चलिए इसे फॉर्मूले की साहयता से समझतें हैं :-

 

Annual depreciation Formula

 

चलिए इसे एक उदहारण की साहयता से समझतें हैं ,

मान लीजिये कोई XYZ कंपनी कोई machinery खरीदती हैं , जिसकी कीमत रु 1,00,000 हैं , तथा कंपनी XYZ  10 वर्ष इसे उपयोग में लेने के बाद रु 20,000 में sell कर देती हैं , इस प्रकार annual depreciation हुआ ,

Annual Depreciation =  ( 1,00,000 – 20,000 ) / 10

=  8,000

इस प्रकार कहा जा सकता हैं , की कंपनी XYZ द्वारा प्रतिवर्ष  8,000 depreciation charge किया जा रहा हैं | इस प्रकार at the end of useful life संपत्ति की खरीद मूल्य में से annual depreciation घटाने के बाद  जो value बचेगी , उसे machinery की salvage value कहा जाएगा ( यानि दिए गएँ उदहारण में 20,000 ) |

 

Salvage Value Formula

 

Salvage value Formula

 

चलिए इसे पहले उदहारण की साहयता से समझतें हैं –

यहाँ पर ,

Purchase price =  1,00,000

Annual Depreciation =  8,000

No. of years =  10 years

इस प्रकार ,

Salvage value =  1,00,000 – ( 8,000 × 10 )

=  20,000

 

 

 

 

 

उम्मीद करतें हैं , इस पोस्ट के माध्यम से दी गयी जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी | आपको यह पोस्ट कैसी लगी हमे comment करके जरूर बताएं |

 

 

 

 

 

यह भी पढ़ें :-

Share your love ❤️
Author
Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *