RAJGOR CASTOR DERIVATIVES LIMITED IPO-
इस ऑफर के तहत 10 रूपये के फेस वैल्यू वाले 95.61 लाख इक्विटी शेयर्स जारी किये जाएंगे , जिसमे से 88.95 लाख शेयर्स फ्रेश इशू के तहत जारी किये जाएंगे और बाकी 6,66,000 शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत होगी । इसके लिए कंपनी ने 47-50 रु का प्राइस बंद तय किया हैं , निवेशक इसमें 20 oct तक पैसा लगा सकते हैं
RAJGOR CASTOR DERIVATIVES LIMITED-
Castor oil और इसके Derivatives बनाने वाली कंपनी का आईपीओ 17 oct यानि मंगलवार को खुल रहा हैं , वहीँ एंकर निवेशकों के लिए यह इशू 1 दिन पहले यानि 16 oct को खुल रहा हैं |अगर प्राइस बंद की ऊपरी सिमा की बात की जाए , तो कंपनी फ्रेश इशू के माध्यम से 44.47 करोड़ जुटाने के योजना बना रही हैं , इसके अलावा 6,66,000 शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत होगी , जिसमे से selling shareholders हैं –
Mr. Brijesh kumar vasantlal rajgor
Mr. Vasant kumar shankarlal rajgor
Mr. Mahesh kumar shankarlal rajgor
Mrs. Induben vasantkumar rajgor
Mrs. Kiranben maheshkumar rajgor
Mrs. Jagrutiben pareshkumar rajgor
Mr. Paresh kumar vasudev rajgor
Mrs. Zenishaben anil kumar rajgor
निवेशकों के लिए लॉट साइज 3000 शेयरों का हैं और इसके मल्टीप्ल में बोली लगा सकते हैं , यानि निवेशकों को कम से कम 1 लॉट के लिए 1,50,000 रु का निवेश करना होगा ।
आईपीओ का टोटल इशू साइज 90,60,000 शेयरों का हैं , जिसका 50 फीसदी हिस्सा यानि 45,24,000 शेयर्स QIB के लिए आरक्षित हैं , और 15 फीसदी यानी 13,62,000 शेयर्स Non-institutional investor के लिए आरक्षित रखा गया हैं , और बाकी का 35 फीसदी हिस्सा यानि 31,74,000 शेयर्स रिटेल निवेशकों के लिए रखा गया हैं ।
इस इशू के लिए लीड मैनेजर Beeline Capital Advisors Private Limited और रजिस्ट्रार Link Intime India Private Limited हैं ।
Grey Market से मिल रहे क्या संकेत –
Grey Market में Rajgor castor derivatives limited का शेयर 10 रु यानि ( 20% ) के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा हैं , हालाँकि ग्रे मार्किट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स के आधार पर ही निवेश करना चाहिए ।
जरुरी तारीखें –
सब्सक्रिप्शन के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 26 oct को किया जायेगा और 30 oct को सफल निवेशकों के डीमैट एकाउंट्स में शेयर क्रेडिट कर दिए जायेंगे , वहीँ कंपनी की शेयर लिस्टिंग 31 oct को होगी ।
कंपनी के बारें में-
Rajgor castor derivatives limited की शुरुआत ‘ Hindustan castor derivatives private limited ‘ के तौर पर 13 जून 2018 में हुई थी । कंपनी मुख्य रूप से castor oil और इसके derivatives जैसे castor oil , castor oil cake , high protein oil cake बनाने का काम करती हैं , कंपनी अपने प्रोडक्ट्स कई राज्यों जैसे दिल्ली , मध्य प्रदेश , पंजाब , राजस्थान , तेलंगना , उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड जैसे राज्यों में सप्लाई करती हैं , फिलहाल यह कंपनी B2B model में ऑपरेट करती हैं ।
कंपनी की वित्तीय स्थिति –
वित्त वर्ष 2021 में सालाना तौर पर कंपनी को 9.74 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ , जिसमे से 1.8 करोड़ का कंपनी को घाटा हुआ , अगले ही वित्त वर्ष 2022 में कंपनी का राजस्व बढ़कर 39.67 करोड़ पर पहुँच गया , कंपनी घाटे से मुनाफे में आयी और 52 लाख का मुनाफा कमाया । वहीँ वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का राजस्व बढ़कर 428 करोड़ हो गया और शुद्ध मुनाफा 5.5 करोड़ रहा |