Indo Rama Synthetics ने अपने तिमाही नतीजें जारी कर दिए हैं , एक्सचेंज को भेजी गयी जानकारी के मुताबिक , कंपनी की आय में वित्त वर्ष 2024 में मामूली बढ़त दर्ज की गई है, लेकिन मुनाफे में गिरावट आई है. आइए इस खबर को थोड़ा और विस्तार से जानें-
कंपनी की कमाई में हुई बढ़ोत्तरी
कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 में 904 करोड़ रुपये का राजस्व कमाया है, जो कि वित्त वर्ष 2023 की तुलना में 3% की वृद्धि है. वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का राजस्व 880 करोड़ रुपये था।
मुनाफे में भारी गिरावट
हालाँकि राजस्व में बढ़ोतरी हुई है, लेकिन कंपनी का मुनाफा वित्त वर्ष 2024 में घटा है. वित्त वर्ष 2024 में कंपनी को -40 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है, जबकि वित्त वर्ष 2023 में कंपनी को 1.6 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
कैसा रहा शेयरों का प्रदर्शन
बीतें पिछले 5 सेशन के दौरान कंपनी के शेयरों मैं 6 फीसदी की तेजी आयी हैं , वहीँ इस साल से अब तक यह 15 फीसदी से अधिक गिर चूका हैं , बात करें अगर बीतें एक साल की यह महज 4 फीसदी ही बढ़ा हैं , दूसरी और पिछले 5 सालों इसने 31 फीसदी का रिटर्न कमा के दिया हैं ।
यह भी पढ़ें – KSE Ltd : कंपनी के मुनाफे में गिरावट, आय में भी मामूली कमी
बिक्री में शानदार उछाल , एक्सपर्ट्स ने दिया ये बड़ा टारगेट
इस रियल एस्टेट कंपनी के लिए अच्छी खबर? आने वाले सालों में बंपर कमाई के संकेत
इस NBFC कंपनी ने किया दमदार प्रदर्शन, टारगेट प्राइस बढ़ाकर किया ₹1455 प्रति शेयर
( डिस्क्लेमर : ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह की इन्वेस्टमेंट सलाह नहीं माना जाना चाहिए। कोई भी इन्वेस्टमेंट का फैसला लेने से पहले किसी फाइनेंशियल एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। )