Quick Ratio क्या हैं | Quick Ratio in Hindi

इससे पिछले article में हमने Current Ratio के बारें बात की थी , जहाँ हमने ये बताया था , की current ratio का उपयोग किसी कंपनी की short-term में liquidity पता करने के लिए किया जाता हैं |

आज के इस article में हम Quick Ratio के बारें में जानने वाले हैं , जैसे Quick Ratio क्या हैं , Quick Ratio formula , Quick Ratio calculation तथा ये Current Ratio से किस तरह अलग हैं इत्यादि | तो चलिए शुरू करतें हैं –

 

Quick Ratio क्या हैं ?

Quick Ratio “current ratio की ही तरह एक liquidity ratio है , जिसका उपयोग किसी कंपनी की liquidity पता करने के लिए किया जाता हैं | ideally यह current ratio की तुलना में एक कदम आगे हैं , क्योंकि quick assets में उन्ही current assets को शामिल किया जाता हैं , जिन्हे 2-3 महीने की भीतर आसानी से cash में convert किया जा सकता हैं |

Quick Ratio यह बताता हैं , की अगर किसी कंपनी को 2-3 महीने के भीतर अपनी सभी current liabilities pay करनी पड़ जाती हैं , तो क्या उसके पास पर्याप्त मात्रा में ऐसे quick assets हैं , जिनसे वो अपनी current liabilities चूका सके |

 

Quick Ratio Formula

 

Quick Ratio Formula

 

ध्यान दें , Quick Assets आपको किसी balance sheet में दी हुई नहीं होती , बल्कि इसके लिए आपको current assets में से inventories और prepaid expenses को घटाना होता हैं , इस प्रकार आपको Quick Assets मिल जाती हैं |

Quick Assets = Current Assets − Inventories − Prepaid expenses

इसके आलावा current liabilities आप कंपनी की balance sheet में आसानी से देख सकतें हैं |

 

Quick Ratio कैसे Calculate करें ?

मान लीजिये एक XYZ कंपनी हैं , जिसके पास current assets 60,000  , Inventories 25,000  और current liabilities 70,000 है , तो इसका Quick Ratio क्या होगा ?

current assets 60,000

Inventories 25,000

current liabilities 70,000

Quick Assets = 60,000 − 25,000

= 35,000

Quick Ratio = 35,000 / 70,000

= 0.5

इस तरह आप किसी भी कंपनी का Quick Ratio निकाल सकतें हैं |

 

Quick Ratio के कम या ज्यादा होने पर क्या पता चलता हैं ?

आमतौर पर जब किसी कंपनी का Quick Ratio 1 से कम होता हैं , तो इसका मतलब साफ़ हैं , की कंपनी के पास पर्याप्त मात्रा में ऐसे Quick Assets नहीं हैं , जिनसे वो अपनी current liabilities चूका पाएं | इससे कंपनी को short-term में liquidity की समस्या हो सकती हैं |

वहीँ अगर यह Ratio 3 से ऊपर होता हैं , तो यह बताता हैं , की कंपनी के पास उसकी current liabilities चुकाने की तुलना में कहीं ज्यादा current assets हैं , जिनका वो अच्छे से उपयोग नहीं कर पा रही |

 

एक अच्छा Quick Ratio कितना होना चाहिए ?

Ideally Quick Ratio 1 से 2 के बीच अच्छा माना जाता हैं , जिसका मतलब हैं , की कंपनी के पास पर्याप्त मात्रा में ऐसे Quick Assets है , जिनसे समय आने पर वो अपनी सभी current liabilities चूका सकती हैं |

 

Quick Ratio vs Current Ratio in Hindi

Current Ratio और Quick Ratio दोनों का उपयोग कंपनी की liquidity जांचने के लिए किया जाता हैं | जहाँ current ratio calculate करतें समय उन current assets को लिया जाता हैं , जिन्हे एक वर्ष के भीतर आसानी से cash में convert किया जा सकता हैं |

वहीँ , Quick Ratio में सिर्फ उन्ही assets को लिया जाता हैं , जिन्हे 2-3 महीने के भीतर आसानी से cash में convert किया जा सकता हो , इसलिए Quick Ratio calculate करतें समय current assets में से Inventory और Prepaid expenses को घटा दिया जाता हैं , क्योंकि इन्हे इतने कम समय में cash में convert नहीं किया जा सकता हैं | इसलिए Quick Ratio “Current Ratio” की तुलना में थोड़ा ज्यादा conservative माना जाता हैं , क्योंकि यह बहुत छोटी समय-अवधि को ध्यान में रखकर निकाला जाता हैं |

 

 

 

उम्मीद करतें है , इस पोस्ट के माध्यम से दी गयी जानकारी जैसे ( Quick Ratio क्या हैं , Quick Ratio formula , Quick Ratio calculation तथा Quick Ratio vs Current Ratio ) इत्यादि आपके लिए उपयोगी साबित होगी |

अगर आपके पास इस पोस्ट से जुड़े अभी कोई सवाल हैं , तो उसे आप हमसे निचे दिए गये comment section में पूंछ सकतें हैं |

 

 

 

 

 

यह भी पढ़ें :-

 

Share your love ❤️
Author
Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *