EBIT की Full Form हैं , Earnings before Interest and Taxes यानि किसी कंपनी या फर्म की वह आय जिसमे से Interest और Taxes का भुगतान न किया गया हो |
EBIT का पता लगाने के लिए कंपनी के Revenue from Operations में से सभी प्रकार की Production और Non-production cost को घटाया जाता हैं , जैसे ( cost of raw material, salaries, rent, bills, administrative expenses इत्यादि ) इस प्रकार आपको EBIT मिल जाता हैं|
ध्यान दें , इसमें Non-operating expenses जैसे (Interest and Taxes) को शामिल नहीं किया जाता |
EBIT से हमे किसी कंपनी की operating efficiency के बारें में पता चलता हैं , क्योंकि इसे operations से जुड़े सभी खर्चों को ध्यान में रखकर निकाला जाता हैं |
EBIT को आप Operating profit भी कह सकतें हैं , बर्श्तें इसमें किसी प्रकार की other income को शामिल न किया गया हो | इसके बारें में आगे हम विस्तार से समझेंगे –
Generally , EBIT आपको manually calculate करने की जरुरत नहीं पड़ती , बल्कि कंपनियों द्वारा इसे Income Statement में पहले से ही दर्शाया जाता हैं |
बावजूद इसके , आप EBIT का पता 3 तरीके से लगा सकतें हैं , चलिए इसे फॉर्मूले की साहयता से समझतें हैं –
EBIT Formula
EBIT Margin
EBIT Margin को Operating margin भी कहा जाता हैं | EBIT Margin का पता आप Revenue या Sales से divide करके लगा सकते हैं |
उदहारण के तौर पर ,
अगर किसी कंपनी का 15 % EBIT margin हैं , तो इसका मतलब हैं , कंपनी अपनी Total Revenue की तुलना में 15 % EBIT margin कमा रही हैं |
EBIT Margin की साहयता से आप कंपनी की profitability पता कर सकतें हैं , इसके लिए आप इसकी तुलना कंपनी के पिछले वर्ष के EBIT margin से कर सकतें हैं
बजाय इसके , आप similar sector में भी किसी दूसरी कंपनी के साथ compare कर सकतें हैं |
EBIT vs Operating profit
EBIT और Operating profit दोनों ही profitability metric हैं , लेकिन Operating profit “EBIT” की तुलना में थोड़ा ज्यादा conservative हैं |
ऐसा इसलिए , क्योंकि Operating profit का पता लगाने के लिए Net sales को ही लिया जाता हैं , इसमें किसी प्रकार की other income को शामिल नहीं किया जाता , जैसे sales of fixed assets , dividend received इत्यादि |
Operating profit का पता लगाने के लिए Gross profit में से Operating expenses को घटाया जाता हैं | इस प्रकार आपको Operating profit मिल जाता हैं |
वहीँ दूसरी और , EBIT में कंपनी की other income को शामिल किया जाता हैं , जिस वजह से EBIT और Operating profit में अंतर आ सकता हैं |
आप EBIT को Operating profit भी कह सकतें हैं , बर्शते इसमें किसी प्रकार की other income को शामिल न किया गया हो |
उम्मीद करतें हैं , इस पोस्ट के माध्यम से दी गयी जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी | आपको ये पोस्ट कैसी लगी हमे comment करके जरूर बताएं |