इससे पिछले article में हमने Quick ratio के बारें बात की थी | आज के इस article में हम Cash Ratio के बारें में जानने वाले हैं , जैसे cash ratio क्या हैं , cash ratio formula तथा एक अच्छा cash ratio कितना होना चाहिए इत्यादि , तो चलिए जानते हैं –
Cash Ratio क्या हैं ?
Cash Ratio “liquidity ratio” का ही एक हिस्सा हैं , जो हमे किसी कंपनी की बहुत ही कम समय में liquidity position के बारें बताता हैं |
Cash Ratio “Quick Ratio” की तुलना में एक कदम आगे हैं , ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें कम्पनी के Cash & Cash Equivalents को Current liabilities से compare किया जाता हैं , तथा यह पता लगाया जाता हैं की कोई कंपनी कितनी आसानी और जल्दी से अपनी current liabilities को cash यानि नकदी से भुगतान कर सकती हैं |
Cash Ratio formula
Cash Ratio calculate करतें समय cash & cash equivalents को ही लिया जाता हैं | यहाँ पर cash equivalents से मतलब हैं Marketable Securities , जिन्हे market में trade किया जा सकता हैं | इन items को इसलिए लिया जाता हैं , क्योंकि इन्हे immediately cash में convert किया जा सकता हैं |
वहीँ denominator में current liabilities को लिया जाता हैं | Current liabilities से मतलब हैं , ऐसी liabilities जिनका भुगतान एक वर्ष के भीतर किया जाना हैं , जैसे Account payable , Short-term loan & advances , Advance from customers इत्यादि |
Cash Ratio example
Cash – 15,000
Marketable securities – 20,000
Account Receivables – 20,000
Long-term debt – 10,000
Short-term loan – 40,000
Account payables – 40,000
Cash Ratio = ( 15,000 + 20,000 ) / ( 40,000 + 40,000 )
= 0.44
एक अच्छा Cash Ratio कितना होना चाहिए ?
Ideally, Cash Ratio के लिए कोई standard value तय नहीं हैं , बल्कि कई lenders और banks द्वारा इसे 0.5 से 1 के बीच अच्छा माना जाता हैं |
उम्मीद करतें हैं , इस पोस्ट के माध्यम से दी गयी जानकारी जैसे ( cash ratio क्या हैं , cash ratio formula , cash ratio example तथा एक अच्छा cash ratio कितना होना चाहिए ) इत्यादि आपके लिए उपयोगी साबित होगी |
अगर आपके पास इस पोस्ट से जुड़े अभी भी कोई सवाल है , तो उसे आप हमसे निचे दिए गये comment section में पूंछ सकतें हैं |
यह भी पढ़ें :-