Book Value क्या हैं | Book Value in Hindi | Book Value per Share in Hindi

दोस्तों जब भी हम शेयर-बाजार में निवेश करतें हैं , तो ऐसे में हमे उस कंपनी की Book value के बारें में जानकारी होनी चाहिए | Book value के बारें में जानकारी जुटाकर हम एक सही कंपनी निवेश के लिए चुन सकतें हैं |

इसलिए आज के इस article में हम Book value के बारें जानने वाले हैं , जैसे Book value क्या होती हैं , Book value formula , Book value कैसे calculate की जाती हैं , Book value तथा Market value में अंतर इत्यादि | तो चलिए शुरू करतें हैं –

 

Book Value क्या हैं ?

किसी वस्तु की वह कीमत , जो एक निश्चित समय पर उसे बेचने पर प्राप्त होती हैं , उसे उसकी Book value कहा जाता हैं | आमतौर पर यह value संपत्ति में से मूल्यह्रास यानि ( Depreciation ) घटाकर प्राप्त की जाती हैं |

साधारण शब्दों कहें तो ,

अगर किसी कंपनी की सारी assets बेच दी जायें , और उससे कंपनी के सारे कर्ज चुकां दिए जायें , तो जो value प्राप्त होती हैं , उसे उस कंपनी की Book value कहा जाता हैं , इसे Shareholders equity भी कहा जाता हैं |

किसी कंपनी की Book value निकालने के लिए उसकी Total assets में से Total liabilities को घटाया जाता हैं |

 

Book Value Formula

Book Value =  Total Assets  −  Total Liabilities 

OR

Book Value =  Equity Share Capital  +  Reserve & Surplus 

 

Book Value per Share (BVPS) क्या हैं ?

जैसा की नाम से ही पता चलता हैं , की कंपनी की सभी देनदारियां चुकाने के बाद प्रति शेयर जो पैसा बचता हैं , उसे Book value per share ( BVPS ) कहा जाता हैं | इसकी calculation करने के लिए कंपनी की Book value को Total no. of Outstanding shares से विभाजित कर दिया जाता हैं |

 

Book Value per Share (BVPS) Formula

 

Book value per share Formula BVPS

 

Book Value per Share कैसे calculate करें ?

किसी भी शेयर की Book value निकालने के लिए हमे उस कंपनी की Balance sheet को देखना पड़ता है | हमने यहाँ Asian paints का उदहारण लिया हैं , इस तरह आप किसी भी शेयर की Book value निकाल सकतें हैं |

Balance sheet
Balance sheet

जैसा की हमने बताया , की Shareholder funds को कंपनी की Book value भी कहा जाता हैं | आप देख सकतें हैं , Asian paints का shareholder funds  = 13,229.15  cr

और कंपनी के पास No. of outstanding shares =  95.92  cr

Book Value per Share =  13,229.15 / 95.92

= 137.92  per share

 

इस तरह आप किसी भी कंपनी का BVPS निकाल सकतें हैं , लेकिन आपको ये manually calculate करने की जरुरत नहीं पड़ती , बल्कि आपको ये पहले से ही calculated form में मिल जाते हैं | आप किसी भी कंपनी का BVPS , economics times , value research online या moneycontrol websites से पता कर सकतें हैं |

 

Book Value vs Market Value in Hindi

1. Book value किसी शेयर के वास्तविक मूल्य को दिखाता हैं , जबकि market value किसी stock के अधिकतम मूल्य को दिखाता हैं , जिस मूल्य पर वो शेयर trade कर रहा होता हैं |

2. Book value कंपनी की growth के अनुसार बढ़ती हैं , जब कम्पनियाँ वित्तीय वर्ष के अंत में अपनी कमाई की रिपोर्ट करती हैं , जबकि शेयर की market value शेयर की demand और supply के कारण घटती-बढ़ती रहती हैं | देखा जाए तो , Book value “market value” की तुलना में अधिक स्थिर हैं |

 

 

 

उम्मीद करतें हैं , इस पोस्ट के माध्यम से दी गयी जानकारी जैसे ( Book value क्या हैं , Book value per Share formula , Book value vs market value ) इत्यादि आपके लिए उपयोगी साबित होगी |

अगर आपके पास इस पोस्ट से जुड़े अभी कोई सवाल हैं , तो उसे आप हमसे निचे दिए गये comment section में पूंछ सकतें हैं |

 

 

 

 

 

यह भी पढ़ें :-
Share your love ❤️
Author
Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *