Profitability किसी भी कंपनी के लिए बेहद मायने रखती हैं | अगर कोई कंपनी profitable ही नहीं होगी , तो भला कोई निवेशक उसमे निवेश करना क्यों चाहेगा | किसी भी कंपनी की Income statement में कंपनी की profitability को तीन अलग-अलग level पर दर्शाया जाता हैं , Gross profit , Operating Profit और Net profit .
इससे पिछले article में हम Gross profit और Operating profit Margin के बारें में जान चुके हैं | आज के इस article में हम Net profit margin के बारें में जानने वाले हैं , जैसे Net profit margin क्या हैं , Net profit margin formula , Gross profit margin vs Net profit margin , इत्यादि | लेकिन इन्हे समझने से पहले हम ये समझ लेते हैं , की आख़िरकार Net profit होता क्या हैं ? तो चलिए शुरू करतें हैं-
Net Profit क्या हैं ?
Net profit यानि ” शुद्ध लाभ “ ये वो लाभ हैं , जो कंपनी के सभी तरह के खर्चे जैसे ( Direct expenses , Operating expenses , Depreciation & Amortization , तथा Taxes and Interest ) को घटाने के बाद प्राप्त होता हैं | यहां पर direct expenses से अर्थ हैं , वो खर्चे , जो कंपनी के product की processing से जुड़े हुए हैं , जैसे ( cost of goods sold , labour cost ) इत्यादि |
जबकि operating expenses वो खर्च हैं , जो किसी कंपनी के day to day operations run करने के लिए किये जातें हैं | Net profit को अक्सर Net income या Profit after tax भी कहा जाता हैं |
Net profit किसी भी निवेशक और कंपनी , दोनों के लिए मह्त्वपूर्ण साबित हो सकता हैं , क्योंकि यह हमे बताता हैं , की कोई कंपनी जितना कमा रही हैं , उसमे से कितना मुनाफे के तौर पर अपने पास बचा के रख पा रही हैं | कंपनी का Net profit जितना ज्यादा होगा , कंपनी की profitability उतनी ही बेहतर होगी |
Net Profit Formula
यहाँ पर Revenue का अर्थ हैं , ” कुल आय “ , जिसमे कंपनी के core operations से generated income को शामिल किया जाता हैं , इसके बाद इसमें से कंपनी के सभी तरह के खर्चों को घटाकर Net profit निकाला जाता हैं
Generally , आपको Net profit manually calculate करने की जरुरत नहीं पड़ती , बल्कि ये आपको पहले से ही calculated form में मिल जाता हैं | आप इसे कंपनी के Profit & Loss Statement में आसानी से देख सकतें हैं |
Net Profit Margin क्या हैं ?
Net profit margin एक profitability metric हैं , जो किसी कंपनी की profitability को प्रतिशत के रूप में दिखाता हैं | Net profit margin से हमे पता चलता हैं , की कोई कंपनी अपनी कुल आय की तुलना में कितने प्रतिशत profit margin कमा रही हैं | Net profit margin को अक्सर profit margin या PAT margin भी कहा जाता हैं |
Net profit margin एक मह्त्वपूर्ण profitability metric हैं , जो न सिर्फ किसी Investor के point of view से बल्कि कंपनी के point of view से भी मह्त्वपूर्ण हैं | ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें कंपनी के सभी तरह के खर्चों को को शामिल किया जाता हैं |
उदहारण के तौर पर , अगर किसी कंपनी के profit margin 15 % हैं , तो यहाँ हम कह सकतें हैं , की कंपनी अपनी हर 100 रु की sales पर 15 रु मुनाफा कमा रही हैं |
किसी भी कंपनी का Net profit margin पता लगाने के लिए , उसके Net profit को Total Revenue से भाग करके 100 से multiply किया जाता हैं , इस प्रकार आपको उस कंपनी का Net profit margin मिल जाता हैं |
लेकिन आपको इसे manually calculate करने की जरुरत नहीं पड़ती , बल्कि ये आपको पहले से ही calculated form में मिल जाता हैं | Simply आप किसी भी कंपनी का Net profit margin Screener.in website से पता कर सकतें हैं|
Net Profit Margin Formula
Net Profit Margin vs Gross Profit Margin
Gross Profit Margin –
Gross profit margin एक Profitability metric हैं , जो किसी कंपनी की Gross profit को Total Revenue से विभाजित करने पर मिलता हैं | Gross profit margin से हमे पता चलता हैं , की किसी कंपनी के सभी तरह के direct expenses ( cost of goods sold , labour cost ) इत्यादि | घटाने के बाद , वो particular कंपनी अपने total revenue की तुलना में कितने प्रतिशत gross profit margin कमा रही हैं |
ध्यान दें , Gross profit margin में कंपनी के overhead expenses जैसे ( Rent , utilities , freight , payroll ) इत्यादि , को शामिल नहीं किया जाता |
Net Profit Margin –
वहीँ , Net profit margin ” Gross profit margin “ की तुलना में एक purely profitability metric हैं , क्योंकि इसमें कंपनी के सभी तरह के खर्चे , जैसे ( direct expenses , operating expenses , interest & taxes ) को घटाया जाता हैं , तथा यह पता लगाया जाता हैं , की कंपनी अपने overall revenue की तुलना में कितने प्रतिशत profit margin कमा रही हैं |
उम्मीद करतें हैं , इस पोस्ट के माध्यम से दी गयी जानकारी जैसे ( Net profit क्या हैं , Net profit margin क्या हैं , Net profit margin formula , Net profit margin vs Gross profit margin ) इत्यादि , आपके लिए उपयोगी साबित होगी |
अगर आपके पास इस पोस्ट से जुड़े अभी भी कोई सवाल हैं , तो उसे आप हमसे निचे दिए गयें comment section में पूंछ सकतें हैं |