ब्रोकरेज फर्म इस बैंकिंग शेयर पर हुए बुलिश , दिया 1195 का टारगेट , कहा फटाफट खरीद लो

Stocks to BUY: ब्रोकरेज फर्म Nuvama wealth 22 अक्टूबर की अपनी रिपोर्ट में ICICI Bank को , खरीदने के सलाह दी हैं , जिसके लिए 1195 रु का टारगेट प्राइस दिया हैं , मौजूदा समय में यह शेयर 932.45 के भाव पर हैं ,यानि इस स्टॉक में 28 फीसदी से अधिक की तेजी की संभावना जताई गयी हैं ।

 

ब्रोकरेज फर्म ICICI Bank के शेयरों को लेकर बुलिश नजर आ रहें हैं । ब्रोकरेज फर्म Nuvama wealth इस स्टॉक में तेजी की उम्मीद जता रहें हैं , बीते शुक्रवार को आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में 0.3 फीसदी की मामूली गिरावट देखी गयी और यह स्टॉक 932 पर बंद हुआ ,इसके साथ ही बैंक का मार्किट कैप 6,53,120.67 करोड़ हैं और इसका 52 वीक हाई 1008.70 रु और 52 वीक लो 796.10 रु हैं ।

 

क्या कहती हैं रिपोर्ट :

दरअसल यह तेजी की उम्मीद आईसीआईसीआई बैंक के Q2FY24  तिमाही नतीजों के चलते जताई गयी हैं , रिपोर्ट के मुताबिक़ Q2FY24 में आईसीआईसीआई बैंक का ROA 2.4 % रहा , जो की पिछले साल समान अवधि में 2% था , जो की बीते पिछले 15 सालों में सबसे अधिक हैं , वहीँ बात करें Advances और Domestic loans तो यह सालाना तौर पर 18 और 19 फीसदी की रफ़्तार से बढ़ें हैं , इसके अलावा बैंक ने deposite  growth में भी सालाना तौर 19 फीसदी की शानदार ग्रोथ दर्ज की हैं ।

कंपनी का PAT भी सालाना तौर पर 36 फीसदी की रफ़्तार से FY24 दूसरी तिमाही में 102.61 करोड़ रु पर पहुँच गया , जो की पिछले साल समान अवधि में 75.58 करोड़ रु था , इसके अलावा बैंक की एसेट क्वालिटी में भी सुधार देखा गया , GNPA और NNPA में 28 bp और 5 bp की गिरावट के साथ तिमाही दर तिमाही 2.48 और 0.43 फीसदी पर रहें ।

 

कैसा रहा शेयरों का प्रदर्शन :

बीते शुक्रवार को कंपनी का शेयर 0.28 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 935.45 पर बंद हुआ । पिछले एक महीने के दौरान कंपनी के शेयर में 2.34 फीसदी की गिरावट देखी गयी हैं , वही पिछले 6 महीने में यह फीसदी की रफ़्तार से बढ़ा हैं , वहीँ इस साल से अब तक यह 3.5 फीसदी का रिटर्न दे चूका हैं । वहीँ बात करें पिछले 5 सालों की तो यह शेयर 195 फीसदी से भी अधिक बढ़ चूका हैं ।

Share your love ❤️
Author
Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *