खनिज उत्पादन में भारत ने लगाई छलांग , उत्पादन बढ़ने से उद्योगों को मिला बल

मार्च 2024 के आंकड़े और पूरे वित्त वर्ष 2023-24 को मिलाकर देखें तो खनिज उत्पादन में शानदार बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

उत्पादन में उछाल

मार्च 2024 में खनिज उत्पादन सूचकांक 1.2% बढ़कर 156.1 पर पहुंच गया, जो पिछले साल के आंकड़ों से बेहतर है। तांबा, सोना, मैंगनीज, हीरा, ग्रेफाइट आदि कई गैर-धातु खनिजों के उत्पादन में भी अच्छी वृद्धि देखी गई है।

पूरे वित्त वर्ष में धमाका

पूरे वित्त वर्ष 2023-24 की बात करें तो खनिज उत्पादन सूचकांक में 7.5% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। लोहा अयस्क और चूना पत्थर देश के कुल खनिज उत्पादन का लगभग 80% हिस्सा हैं। लोहा अयस्क उत्पादन वित्त वर्ष 2023-24 में 277 मिलियन मीट्रिक टन (MMT) पर पहुंच गया, जो पिछले रिकॉर्ड से कहीं ज्यादा हैं। वहीं, चूना पत्थर उत्पादन भी 10.7% बढ़कर 450 MMT पर पहुंच गया।

एल्यूमीनियम उत्पादन में भी बढ़त

गैर-लौह धातु क्षेत्र की बात करें तो वित्त वर्ष 2023-24 में प्राथमिक एल्यूमीनियम धातु उत्पादन ने भी रिकॉर्ड बनाया है। इसका उत्पादन 40.73 लाख टन (LT) से बढ़कर 41.59 LT हो गया, जो 2.1% की वृद्धि का संकेत देता है।

दुनिया में भारत की धाक

गौर करने वाली बात ये है कि भारत दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा एल्यूमीनियम उत्पादक, तीसरा सबसे बड़ा चूना उत्पादक और चौथा सबसे बड़ा लोहा अयस्क उत्पादक देश बन चुका है।

अर्थव्यवस्था को मजबूती

लोहा अयस्क, चूना पत्थर और प्राथमिक एल्यूमीनियम के उत्पादन में अच्छी वृद्धि इस बात का संकेत देती है कि स्टील और सीमेंट जैसे उद्योगों में मांग मजबूत बनी हुई है। यह ट्रेंड ऊर्जा, बुनियादी ढांचा, निर्माण, ऑटोमोबाइल और मशीनरी जैसे क्षेत्रों में भी आर्थिक गतिविधियों को मजबूत बनाता है।

 

 

यह भी पढ़ें :- 34 फीसदी तक गिरने वाला है इस सीमेंट कंपनी का भाव ! फटाफट बेंच दे यह शेयर

Equitas Small Finance bank का दमदार प्रदर्शन, एक्सपर्ट्स ने बढ़ाया टारगेट प्राइस

अजंता फार्मा में तेजी के संकेत , एक्सपर्ट्स ने दिया ये बड़ा टारगेट

Share your love ❤️
Author
Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *