घरेलु ब्रोकरेज फर्म ने बीतें शुक्रवार को अजंता फार्मा के शेयरों पर तेजी की उम्मीद जताई हैं , ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक शेयर अपने मौजूदा स्तर से 21 फीसदी के बढ़त के साथ 2875 के भाव तक जा सकता हैं । आपकी जानकारी के लिए बता दें , पिछले एक महीने के दौरान शेयरों में 8 फीसदी की तेजी आयी हैं । रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक,
ब्रांडेड जेनेरिक दवाओं में मजबूत पकड़
अजंता फार्मा मुख्य रूप से ब्रांडेड जेनेरिक दवाओं के कारोबार में है। ये दवाएं जानी-मानी ब्रांडेड दवाओं के सस्ते विकल्प होती हैं, जिनका असर भी लगभग वैसा ही होता है। कंपनी की कुल बिक्री में इन दवाओं का 71% से अधिक हिस्सा है।
निर्यात बाजार में भी धूम
अजंता फार्मा सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी दवाएं बेचती है। एशिया, अफ्रीका और अमेरिका इसके प्रमुख निर्यात बाजार हैं। खासतौर पर अफ्रीका में मलेरिया रोधी दवाओं के टेंडर में भी कंपनी भाग लेती है।
हालिया प्रदर्शन उत्साहजनक
पिछले वित्तीय वर्ष की चौथी तिमाही में अजंता फार्मा का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। कंपनी की आय में साल दर साल करीब 20% की वृद्धि दर्ज की गई। भारत के साथ-साथ एशिया, अफ्रीका और अमेरिका जैसे बाजारों से भी कंपनी को अच्छी कमाई हुई। वित्तीय वर्ष 2023 थोड़ा कमजोर रहने के बाद वित्तीय वर्ष 2024 में कंपनी ने शानदार वापसी की है। आने वाले वित्तीय वर्ष 2025 में भी कंपनी को कम से कम 10% की वृद्धि की उम्मीद है।
निवेशकों को खुशखबरी
अजंता फार्मा लगातार अच्छा मुनाफा कमा रही है, जिससे कंपनी के पास अच्छा खासा कैश फ्लो है। इसका फायदा निवेशकों को मिल रहा है। कंपनी नियमित रूप से शेयर buyback कर रही है और अच्छा डिविडेंड भी दे रही है।
कैसा रहा शेयरों का प्रदर्शन
पिछले एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों मैं 8 फीसदी की तेजी आयी हैं , वहीँ पिछले 6 महीने के दौरान यह 30 फीसदी बढ़ चूका हैं । बात करें अगर पिछले 1 साल के दौरान तो कंपनी ने अपने निवेशकों को 82 फीसदी का रिटर्न कमा के दिया हैं । इस साल से अब तक कंपनी का शेयर 9 फीसदी चढ़ चूका हैं ।
यह भी पढ़ें :- खनिज उत्पादन में भारत ने लगाई छलांग , उत्पादन बढ़ने से उद्योगों को मिला बल
34 फीसदी तक गिरने वाला है इस सीमेंट कंपनी का भाव ! फटाफट बेंच दे यह शेयर
Equitas Small Finance bank का दमदार प्रदर्शन, एक्सपर्ट्स ने बढ़ाया टारगेट प्राइस
( डिस्क्लेमर : ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह की इन्वेस्टमेंट सलाह नहीं माना जाना चाहिए। कोई भी इन्वेस्टमेंट का फैसला लेने से पहले किसी फाइनेंशियल एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। )