Account Payables क्या हैं | Account Receivables Meaning in Hindi

नमस्कार दोस्तों , आज के इस article में हम Account payables और Account receivables के बारें में जानने वाले हैं , तो चलिए शुरू करतें हैं –

 

Account Payables क्या हैं ?

Account payables वो होतें हैं , जब कोई कंपनी अपने suppliers से कोई सामान या सेवा credit पर खरीदती हैं , यानि इस लेन-देन की प्रक्रिया के बीच cash का कोई transaction नहीं होता | लेकिन इसकी entry कंपनी को अपने accounts में करने पड़ती हैं , जिसे account payables कहा जाता हैं |

 

Account Receivables क्या हैं ?

इसी प्रकार जब कोई कंपनी अपने customers को अपनी वस्तु या सेवा credit पर बेचती हैं , तो उसे account receivables कहा जाता हैं | Account payables की तरह ही Account receivables की entry भी कंपनी को अपनी books of account में करनी पड़ती हैं |

उद्हारण के तौर पर ,

अगर कंपनी ABC ने कंपनी XYZ को रु 10,000 का कच्चा माल credit पर बेचा , तो कंपनी ABC के लिए यह रु 10,000 account receivables कहे जाएंगे , क्योंकि कंपनी ABC को कंपनी XYZ के पास से रु 10,000 की payment आनी बाकि हैं |

वहीँ , दूसरी और यह रु 10,000 कंपनी XYZ के लिए account payables कहें जाएंगे , क्योंकि कंपनी XYZ को कंपनी ABC की payment करना अभी बाकी हैं | जिसकी entry कंपनी XYZ के account payables में होगी |

 

Account Payables और Account Receivables के बीच में अंतर –

1. Account payables और Account receivables के बीच सबसे बड़ा अंतर यह हैं , की account payables कंपनी के लिए एक current liabilities हैं , जिसे कंपनी को एक वर्ष के भीतर लौटाना हैं |

वहीँ , दूसरी और Account receivables कंपनी के लिए एक current assets हैं , जिसका पैसा कंपनी के पास एक वर्ष के भीतर आना हैं |

2. एक तरफ जहाँ Account payables में cash का outflow हो रहा हैं , वही दूसरी तरफ Account receivables में cash का inflow हो रहा हैं |

 

Account Payables और Account Receivables की entry कहाँ की जाती हैं ?

जैसा की हमने बताया , की Account payables कंपनी के लिए एक current liability हैं , इसलिए इसकी entry कंपनी की balance sheet में की जायेगी |

वहीँ , दूसरी और Account receivables कंपनी के लिए current assets हैं , इसलिए इसकी entry balance sheet के current assets में की जायेगी |

अब जैसा की हम जानते हैं , की Account payables और Account receivables दोनों में ही cash का flow हो रहा हैं , इसलिए इसकी entry कंपनी के cash flow statement के ” cash flow from operating activities “ में की जायेगी

 

 

 

उम्मीद करतें हैं , इस पोस्ट के माध्यम से दी गयी जानकारी जैसे ( Account payables और Account receivables क्या हैं , Account payables और Account receivables के बीच अंतर तथा Account payables और Account receivables की entry कहाँ की जाती हैं ) इत्यादि , आपके लिए उपयोगी साबित होगी |

अगर आपके पास इस पोस्ट से जुड़े अभी भी कोई सवाल हैं , तो उसे आप हमसे निचे दिए गयें comment section में पूंछ सकतें हैं |

 

 

 

 

 

यह भी पढ़ें :-
Share your love ❤️
Author
Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *