Business loan लेने से पहले, पता कर लें ये जरुरी बातें

आप अपने Business में किस workable functions के लिए लोन लेना चाहतें हैं , क्या working capital के लिए , कोई नयी मशीनरी खरीदने के लिए या फिर expansion के लिए |
आपका मकसद चाहे जो भी हो , business लोन आपके लिए एक अच्छा साबित हो सकता हों | व्यवसाय के इतिहास में शायद हो कोई ऐसा व्यवसाय होगा , जिसने अपने व्यवसाय का विस्तार करने के लिए लोन न लिया हों |

आज की तारीख में बिज़नेस लोन के लिए बहुत से option मौजूद हैं, जैसे Banks और NBFC ( Non-Banking Financial company ).

जब भी आप बिज़नेस लोन लेने के लिए जातें हैं , तो आपको एक ऐसा lender चुनना होता है , जो आपको कम interest पर लोन दें , लोन pre-payment charges free हो इत्यादि |

सीधे शब्दों में कहें तो , ऐसा लोन चुने , जो आपकी जरुरत के मुताबिक़ हो |

जब भी आप बिज़नेस लोन लेने के लिए जातें हैं , तो आपको कुछ जरुरी बातें ध्यान में रखनी होती हैं | चलिए उन्हें एक-एक समझतें हैं :-

 

1. ब्याज दर क्या हैं ?

जब आप बिज़नेस लोन लेने के लिए जातें हैं, तो कई lenders द्वारा आपको Interest rate offer किये जातें हैं | कई interest rate आपको लुभावने लग सकतें हैं , लेकिन इसकी तुलना अन्य lenders से करना जरुरी हैं |

ब्याज दर एक ऐसा element हैं , जो आपके साथ तब तक रहता हैं , जब तक की आप लोन का पूरी तरह से भुगतान नहीं कर देतें | यह आपकी cost बढ़ाने का काम करता हैं |

इसलिए लोन लेने से पहले lenders से यह सुनिश्चित कर लें, की ब्याज दर क्या हैं ? 

 

2. पता करें ब्याज दर fixed है या variable –

Fixed ब्याज दर वो होती हैं , जिसमे आपकी ब्याज दर fixed रहती हैं , जो आपको लोन देतें समय बताई गयी थी , वही ब्याज दर आपको लोन ख़त्म होने तक चुकानी होगी |

जबकि variable ब्याज दर ( MCLR ) से जुडी होती हैं , जो की समय के साथ बदलती रहती हैं | variable ब्याज दरों में आपको फायदा तब होता हैं , जब ब्याज दरें निचे आने वाली होती हैं |

जबकि fixed ब्याज दर में आपको फायदा तब होता हैं, जब ब्याज दरों में बढ़ने की आशंका हो ( यानि की ब्याज दरें अपने निचले स्तर पर हो ) .

 

3. पता करें Loan pre-payment charges कितना हैं ?

Loan pre-payment charges को Foreclosure charges भी कहा जाता हैं | loan pre-payment charges आप पर तब लगाया जाता हैं , जब आप अतिरिक्त ब्याज दरों से बचने के लिए , समय से पहले ही लोन का भुगतान कर देतें हैं |

Generally, यह Outstanding loan amount का 2-6 % की range में हो सकता हैं |

इसलिए लोन लेने से पहले यह सुनिश्चित कर लें, की लोन के pre-payment करने पर, lenders द्वारा pre-payment charges कितना charge किया जा रहा हैं |

 

4. Loan Tenure पता कर लें |

business loan लेने से पहले यह सुनिश्चित कर लें, की Loan Tenure क्या हैं ?

ध्यान दें, जितनी लम्बी अवधि के लिए आप लोन लेते हैं , उतना ही ज्यादा आपको ब्याज का भुगतान करना पड़ता है

वहीँ, दूसरी और अगर आप छोटी अवधि के लिए लोन लेते हैं, तो आपको कम ब्याज का भुगतान करना होता हैं |

Generally, बिज़नेस लोन छोटी अवधि के लिए , लिए जातें हैं , जिसके लिए tenure 1-5 वर्ष तक का हो सकता हैं |

 

5. पता कर लें Penalty charges क्या हैं ?

लोन लेने से पहले यह सुनिश्चित कर लें, की penalty charges क्या हैं, penalty charges आप पर तब लगाया जाता हैं, जब आप अपना मासिक भुगतान समय पर नहीं करतें हैं |

अगर penalty charges ज्यादा हैं, तो आप किसी दूसरे lending options की तरफ देख सकतें हैं |

 

6. दूसरे Lending options को भी देखें |

जब भी आप बिज़नेस लोन लें, तो लोन वहीँ से लें जो आपकी जरुरी से मेल खाता हो , और जो lending options आपकी जरुरत से मेल नहीं खातें उन्हें अलग कर दें |

 

7. Loan Agreement को ध्यानपूर्वक पढ़ लें |

Loan Agreement पर हस्ताक्षर करने से पहले ध्यानपूर्वक पढ़ लें | खासतौर पर उस section को जहाँ पर लिखा होता हैं ” शर्तें लागूं “

सुनिश्चित कर लें, की किसी और तरह का charge या fee तो नहीं लगाया जा रहा आप पर |

कई बार ऐसा होता हैं, की कुछ शर्तें आपसे छुपी रह जाती हैं, जिनका पता आपको लोन लेने के बाद चलता हैं | इसलिए loan agreement को ध्यानपूर्वक पढ़ने के बाद ही उस पर हस्ताक्षर करें |

 

 

 

 

 

उम्मीद करतें हैं , इस पोस्ट के माध्यम से दी गयी जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी, आपको यह पोस्ट कैसी लगी हमे comment करके जरूर बताएं |

Share your love ❤️
Author
Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *