CJ Darcl Logistics Limited IPO आईपीओ लाने की तैयारी मैं हैं , कंपनी ने 5 अक्टूबर को बाजार नियामक सेबी के पास अपना ड्राफ्ट दाखिल कर दिया हैं , कंपनी इस आईपीओ से 340 करोड़ रूपए फ्रेश इशू के माध्यम से जुटाने की योजना बना रही हैं , इसके अलावा 54,31,071 शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत होगी | इसके अलावा ICICI Securities, Axis Capital, Mirae Asset इस इशू के लीड मैनेजर हैं , वहीँ दूसरी और इस इशू के लिए रजिस्ट्रार Link Intime India Pvt ltd हैं |
कहाँ होगा fund का इस्तेमाल –
CJ Darcl Logistics Limited इस आईपीओ के जरिये 340 करोड़ रूपए फ्रेश इशू के माध्यम से जुटाने की योजना बना रही हैं , कंपनी इस फंड का इस्तेमाल पिछले बकाया लोन को चुकाने , कैपिटल एक्सपेंडिचर की फंडिंग और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी , जिसमे से 240 करोड़ रूपये पिछले बकाया लोन को चुकाने , तथा 10 करोड़ कैपिटल एक्सपेंडिचर की फंडिंग के लिए किया जाएगा |
कंपनी के बारें में –
CJ Darcl Logistics Limited एक diversified logistic company हैं , जो की विभिन्न माध्यमों की सहायता से माल को एक जगह से दूसरी जगह तक पहुंचाने का काम करती हैं , जिसमे शामिल हैं , Road transportation , Rail transportation , Air cargo transportation और shipping transportation , इसके अलावा कंपनी 3PL सर्विसेज भी प्रदान करती हैं । RHP के मुताबिक़ 31 मार्च 2023 तक कंपनी 5249 pan India operations locations cover करती हैं ।
कंपनी की वित्तीय सेहत –
वित्त वर्ष 31 mar 2021 में कंपनी को सालाना तौर पर 2887 करोड़ रु की आय हुई , जो की अगले ही वित्त वर्ष 31 mar 2022 में बढ़कर 3681 करोड़ हो गयी , और वर्ष 2023 में कंपनी की सालाना आय बढ़कर 4215 करोड़ रु हो गयी |
VASCON Engineers के शेयरों में 1.5 % का उछाल , मिला 262 करोड़ का आर्डर