इससे पिछले article में हमने Total Assets Turnover Ratio के बारें में बात की थी | अगर आप Total Assets Turnover Ratio के बारें में और ज्यादा जानना चाहतें हैं , तो आप हमारी पोस्ट ” Total Assets Turnover Ratio क्या हैं ” इसे पढ़ सकतें हैं |
आज के इस article में हम Current Assets Turnover Ratio के बारें में जानने वाले हैं , जैसे Current Assets Turnover Ratio क्या हैं , Current Assets Turnover Ratio Formula , Current Assets Turnover Ratio Example , इत्यादि | तो चलिए शुरू करतें हैं –
Current Assets Turnover Ratio क्या हैं ?
Current Assets Turnover Ratio ” Total Assets Turnover Ratio “ की तरह ही एक Efficiency Ratio हैं , जो किसी कंपनी की Net Sales को उसके Current Assets से compare करता हैं , तथा यह पता लगाता हैं , की कंपनी अपने Current Assets का कितने times Revenue generate कर रही हैं |
साधारण शब्दों में कहें , तो
Current Assets Turnover Ratio हमे बताता हैं , की कोई कंपनी अपने Current Assets जैसे ( Cash , Bills Receivable , Inventory , इत्यादि ) का कितने अच्छे से उपयोग करके , उसका कितना times Sales generate कर रही हैं |
उदहारण के तौर पर ,
अगर किसी कंपनी का Current Assets Turnover Ratio 10 हैं , तो इसका मतलब हैं , कंपनी अपने Current Assets का 10 गुना Sales generate कर रही हैं |
जाहिर सी बात हैं , यह Ratio जितना ज्यादा होगा , कंपनी और निवेशकों के लिए उतना ही अच्छा होगा | जिसका मतलब हैं , कंपनी का Management Efficiently ” Current Assets ” को utilize कर रहा हैं |
Current Assets Turnover Ratio Formula
Current Assets Turnover Ratio का पता लगाने के लिए , कंपनी की Net Sales को , कंपनी के Average Current Assets से भाग दिया जाता हैं |
यहाँ पर Numerator में दी गयी Net Sales से अर्थ हैं , “Revenue from Operations” यानि की किसी वित्तीय वर्ष के दौरान , कंपनी द्वारा की गयी कुल बिक्री |
जबकि Denominator में दिए गएँ Average Total Assets से अर्थ हैं , वित्तीय वर्ष के शुरुआत और अंत में दिए गएँ Current Assets का Average .
आपकी जानकारी के लिए बता दें Current Assets ” Fixed Asset ” की तुलना में Highly Liquid होतें हैं | जिसका मतलब हैं , इन्हे आसानी से 1 वर्ष के भीतर Cash में Convert किया जा सकता हैं |
अगर आप Current Assets के बारें में और ज्यादा जानना चाहतें हैं , तो आप हमारी पोस्ट ” Assets क्या हैं ” इसे पढ़ सकतें हैं |
Current Assets Turnover Ratio का पता लगाने के लिए आपको Net Sales और Current Assets की जरुरत पड़ती हैं , जिसे आप कंपनी की Income Statement और Balance Sheet में आसानी से देख सकतेहैं |
किसी कंपनी का Current Assets Turnover Ratio कैसे निकाला जाता है , चलिए इसे एक उदहारण की साहयता से समझतें हैं –
Current Assets Turnover Ratio Example
मान लीजिये कोई XYZ कंपनी हैं , जो की वित्तीय वर्ष 2017 के दौरान रु 12,00,000 की Net Sales करती हैं , इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2017 की शुरुआत में , कंपनी के पास Current Assets 2,50,000 और वर्ष के अंत में दिए गएँ Current Assets 3,50,000 हैं , इस प्रकार कंपनी XYZ के लिए Current Assets Turnover Ratio हुआ :-
इसके लिए पहले हमे , कंपनी के Average Current Assets को निकालना होगा –
Average Current Assets = ( 2,50,000 + 3,50,000 ) / 2
= 3,00,000
इस प्रकार ,
Current Assets Turnover Ratio = 12,00,000 / 3,00,000
= 4
आप देख सकतें हैं , की कंपनी XYZ के लिए Current Assets Turnover Ratio 4 हैं , जिसका मतलब हैं , कंपनी अपने Current Assets का 4 गुना ज्यादा Revenue Generate कर रही हैं |
ध्यान दें ,
अलग-अलग कंपनियों के लिए यह Ratio अलग-अलग हो सकता हैं | इसलिए जब भी आप आप किसी कंपनी के लिए Current Assets Turnover Ratio पता करें , तो उसे Same Sector की कंपनियों के साथ जरूर Compare करें |
उम्मीद करतें हैं , इस पोस्ट के माध्य्म से दी गयी जानकारी जैसे ( Current Assets Turnover Ratio क्या हैं , Current Assets Turnover Ratio Formula , Current Assets Turnover Ratio Example , इत्यादि ) आपके लिए उपयोगी साबियत होगी |
अगर आपके पास इस पोस्ट से जुड़े अभी भी कोई सवाल हैं , तो उसे आप हमसे निचे दिए गएँ Comment Section में पूंछ सकतें हैं |
यह भी पढ़ें :-