Gross Profit Meaning in Hindi | Gross Profit Margin in Hindi

नमस्कार दोस्तों , आज के इस article में हम Gross profit margin के बारें जानने वाले हैं , जैसे  gross profit margin क्या हैं , gross profit margin formula , gross profit margin कैसे calculate किया जाता हैं , साथ ही gross profit margin से क्या पता चलता हैं , इत्यादि | , तो चलिए शुरू करतें हैं , सबसे पहले हम ये जाने की gross profit margin क्या होता हैं , उससे पहले हम ये समझ लेते हैं , की gross profit आखिर होता क्या हैं ?

 

Gross Profit क्या हैं ?

Gross profit का अर्थ हैं , सकल लाभ | यानि वह लाभ , जो किसी बेचीं गयी वस्तु में से उस पर लगने वाली लागत को घटाकर मिलता हैं |

उदहारण के तौर पर , मान लीजिये किसी कंपनी द्वारा एक कुर्सी रु 500 में बेचीं जाती हैं , तथा उस कुर्सी को बनाने में आयी लागत रु 200 हैं , तो इस प्रकार gross profit हुआ रु 300 .

अगर हम Corporate क्षेत्र में बात करें , तो

किसी कंपनी द्वारा एक वित्तीय वर्ष , छमाही , या तिमाही में की गयी कुल बिक्री को यानि ( Net sales ) में से उस वर्ष में produce हुए products या services पर की गयी लागत को घटा दिया जाता हैं , तो हमे उस कंपनी का gross profit मिल जाता हैं |

ध्यान दें , gross profit की calculation करतें समय हमेशा net sales को ही लिया जाता हैं , यानि वो Revenue जो कंपनी के core business से generate हुआ हैं , इसमें किसी प्रकार की other income जैसे ( sale of fixed assets , rent received ) इत्यादि , को शामिल नहीं किया जाता |

वहीँ , अगर लागत की बात करें , तो ऐसे खर्च जो किसी product या services को produce करने से जुड़े हुए हैं , यानि direct expenses को ही लिया जाता हैं , जैसे ( cost of raw material , wages ) इत्यादि |

 

Gross Profit Formula

 

Gross profit formula

 

COGS  =  Cost of Goods Sold

यहाँ पर Net sales का अर्थ हैं , कंपनी के core business से generated revenue , जबकि इसके अलावा COGS का अर्थ हैं , कंपनी द्वारा products और services को produce करने से जुड़े हुए खर्च | इसमें Indirect expenses को शामिल नहीं किया जाता |

COGS को आप ऐसे भी calculate कर सकतें हैं –

COGS  =  Beginning Inventories + Purchase New Inventories − Closing Inventories 

 

Gross Profit margin क्या हैं ?

Gross profit margin एक profitability metric हैं | जो की यह बताता हैं , की कंपनी अपने Revenue का कितने प्रतिशत gross profit margin कमा रही हैं | Gross profit margin निकालने के लिए gross profit को revenue से भाग दिया जाता हैं |

ध्यान दें , Gross profit margin हमेशा प्रतिशत में निकाला जाता हैं |

 

Gross Profit Margin Formula

 

Gross profit margin formula

 

Gross Profit Margin Example

Gross profit margin कैसे calculate किया जाता हैं , चलिए इसे एक उदहारण की साहयता से समझतें हैं –

मान लीजिये एक XYZ कंपनी हैं , जिसके पास वर्ष 2016 के अंत तक रु 4,00,000 Inventories मौजूद हैं | इसके अलावा कंपनी ,वर्ष 2017 में रु 2,50,000 की Inventories और purchase करती हैं , और वर्ष 2017 के अंत तक कंपनी के पास रु 1,70,000 की closing inventories के तौर पर बच जाती हैं | इसके अलावा वर्ष 2017 के दौरान कंपनी द्वारा की गयी कुल बिक्री हैं , रु 10,00,000

Revenue –  10,00,000
Beginning Inventories –  4,00,000
Purchase New Inventories –  2,50,000
Closing Inventories –  1,70,000

COGS  =  Beginning Inventories + Purchase New Inventories − Closing Inventories 

=  ( 4,00,000 + 2,50,000 ) − 1,70,000
=  4,80,000

Gross Profit Margin =  ( Net sales − COGS ) / Net sales × 100

=  ( 10,00,000 − 4,80,000 ) / 10,00,000 × 100
=  52 %

यहाँ आप देख सकतें हैं , की कंपनी XYZ का gross profit margin 52 % हैं | Generally , आपको इसे manually calculate करने की जरूरत नहीं पड़ती , बल्कि Moneycontrol website पर आप किसी भी कंपनी का gross profit margin पता कर सकतें हैं |

 

Gross Profit Margin कम या ज्यादा होने पर क्या पता चलता हैं

अगर कंपनी की Revenue बढ़ रही हैं | और gross profit margin कम हो रहा हैं , तो यह साफ़ तौर पर बताता हैं , की कंपनी अपने products डिस्काउंट पर बेच रही हैं , या फिर कंपनी को production cost काफी ज्यादा पड़ रही हैं |

ठीक इसके विपरीत , sales अगर stable हैं | और gross profit margin बढ़ रह हैं , तो कंपनी अपने products या services को premium पर बेच रही हैं , जिसके पीछे कई कारण हो सकतें हैं जैसे ( Monopoly , Brand value ) इत्यादि |

 

 

 

उम्मीद करतें हैं , इस पोस्ट के माध्यम से दी गयी जानकारी जैसे ( Gross profit margin क्या हैं , Gross profit margin formula , Gross profit margin कैसे calculate किया जाता हैं , इत्यादि ) आपके लिए उपयोगी साबित होगी |

अगर आपके पास इस पोस्ट से जुड़े अभी कोई सवाल हैं , तो उसे आप हमसे निचे दिए comment section में पूंछ सकतें हैं |

 

 

 

 

 

यह भी पढ़ें :-

 

Share your love ❤️
Author
Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *