Liabilities क्या हैं | What is liabilities in Hindi

नमस्कार दोस्तों , इससे पिछले article में हमने Assets के बारें में जानकारी प्राप्त की थी | अगर आप Assets के बारें में और ज्यादा जानना चाहतें हैं , तो आप हमारी पोस्ट ” Assets क्या है ” इसे पढ़ सकतें हैं |

आज के इस article में हम Liability के बारें में जानने वाले हैं , जैसे Liability क्या होती हैं , Types of Liabilities , इत्यादि | तो चलिए शुरू करतें हैं –

 

Liability क्या होती हैं ?

दोस्तों , जब भी किसी Business की शुरुआत होती हैं , तो उसमे सिर्फ Owner का ही पैसा नहीं होता , बल्कि इसके लिए कंपनी को कई तरह के loan भी लेने पड़ते हैं , चाहे वो छोटी अवधि के लिए हो या लम्बी अवधि के लिए हो |

इसका मतलब एक तय समय सिमा के भीतर कंपनी को वो पैसा चुकाना होगा , तो इस स्तिथि में जब तक कंपनी उस व्यक्ति या Business का पैसा नहीं चूका देती , तब तक वह पैसा कंपनी के लिए Liability रहेगा |

Liability का अर्थ हैं , “दायित्व” , यानि यह एक ऐसा दायित्व हैं , जी किसी व्यक्ति या Business पर तब तक बना रहता हैं | जब तक वह लिए गए कर्ज , वस्तुएं या सेवाओं के बदले भुगतान नहीं कर देता |

ध्यान दें , किन्ही दो पक्षों के बीच ली गयी वस्तुओं व सेवाओं के भुगतान करने पर Liability भी ख़त्म हो जाती हैं |

 

Liability के प्रकार –

  1. Current Liability
  2. Non-Current Liability

 

1) Current Liabilities –

Current Liability वो होती हैं , जिसका भुगतान कंपनी को एक वर्ष के भीतर करना होता हैं , इसे Short-term Liability भी कहा जाता हैं |

Current Liabilities किसी भी Business में working capital के उद्देश्य से ही लायी जाती हैं , लेकिन Current Liabilities और Current Assets में संतुलन होना जरुरी हैं|

अगर किसी कारण Current Liability “Current Assets” से ज्यादा हो जाती हैं , तो कंपनी में Liquidity की समस्या भी हो सकती हैं |

Current Liability का एक अच्छा उदहारण हैं , Account payables . चाहे Business छोटा हो या बड़ा , Account Payables लगभग सभी Businesses में create होतें हैं |

इसके अलावा Current Liabilities के और भी उदहारण हैं , जो की इस प्रकार हैं –

  • Interest Payables
  • Income tax Payables
  • Accrued Expenses
  • Short-term loans
  • Bank Overdraft
  • Account Payables , इत्यादि |

 

2) Non-Current Liabilities –

Non-Current Liabilities वो होती हैं , जिनका भुगतान कंपनी को एक वर्ष के बाद या उससे भी ज्यादा समय के बाद करना होता हैं | इसे Long-term Liabilities भी कहा जाता हैं |

Long-term liabilities का एक अच्छा उदहारण हैं , Long-term loans , Bonds Payables . आमतौर पर कम्पनियाँ इनके जरिये पैसा तभी जुटाती हैं , जब इन्हे अपने Business को expand करना होता हैं , यानि इनके जरिये जुटाया गया पैसा कंपनी के expansion या fixed assets , purchase करने में लगाया जाता हैं |

Non-Current Liabilities के और भी उदहारण हैं , जो की इस प्रकार हैं –

  • Bonds Payables
  • Deferred tax liabilities
  • Long-term debt
  • Mortgage loan
  • Capital lease , इत्यादि |

 

 Assets vs Liabilities

 

Assets –

Assets का अर्थ हैं ,” संपत्ति “ यानि वो Economic Resources जिनसे भविष्य और वर्तमान समय में मुनाफा कमाया जा सकता हैं | उदहारण के तौर पर , Land & Building , Furniture & Fixture , Shares , Mutual fund , इत्यादि |

मान लीजिये आपने 5 वर्षों के लिए , किसी Bank में Fixed Deposit किया हैं , तो यह भी एक संपत्ति मानी जायेगी |

Assets को मुख्य रूप से दो भागों में बांटा गया हैं –

  1. Current Assets
  2. Non-Current Assets

 

Liabilities –

Liabilities कुछ और नहीं , बल्कि किसी कंपनी के लिए Assets create करने का माध्यम हैं | किसी भी कंपनी के लिए Assets दो प्रकार से बनाये जा सकतें हैं , या तो Shareholders fund या फिर Debt Financing | इस प्रकार equation हुई –

Assets =  Liabilities + Equity

Liabilities =  Assets – Equity 

अगर किसी कंपनी के overall Assets में से equity portion को हटा दें , तो ऐसी स्तिथि में कंपनी के पास वो ही Assets बचेंगे , जिम्हे कंपनी ने Debt Financing के जरिये बनाया हैं |

Liabilities दो प्रकार की होती हैं –

  1. Current liabilities
  2. Non-Current liabilities

 

 

 

 

 

 

उम्मीद करतें हैं , इस पोस्ट के माध्यम से दी गयी जानकारी जैसे ( Liabilities क्या हैं , Types of Liabilities , इत्यादि ) आपके लिए उपयोगी साबित होगी |

अगर आपके पास इस पोस्ट से जुड़े अभी भी कोई सवाल हैं , तो उसे आप हमसे निचे दिए गएँ comment section में पूंछ सकतें हैं |

 

 

 

 

यह भी पढ़े :-
Share your love ❤️
Author
Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *