नमस्कार दोस्तों , किसी भी कंपनी क लिए Sales कर पाना , और उसमे से Profit के तौर पर कुछ हिस्सा बचा के रख लेना , दोनों अलग-अलग बातें हैं |
जाहिर सी बात हैं , जो कंपनी अपनी Sales पर ज्यादा Return generate कर पा रही हैं , उस कंपनी का management उतना ही ज्यादा efficient होगा |
Return on Sales से ही हमे पता चलता हैं , की कंपनी का management कितना ज्यादा efficient हैं |
इसलिए आज के इस article में हम Return on Sales के बारें में जानने वाले हैं , जैसे Return on Sales क्या हैं , Return on Sales Formula , तथा आप Return on Sales का कैसे उपयोग कर सकतें हैं :-
Return on Sales क्या हैं ?
Return on Sales एक efficiency ratio हैं , जो की हमे कंपनी के management efficiency के बारें में मह्त्वपूर्ण संकेत देता हैं , की कंपनी का management कितना effectively कंपनी के operations को manage कर रहा हैं , और अपनी sales पर कितने return generate कर रहा हैं |
इसे short में ROS भी कहा जाता हैं |
उदहारण के तौर पर ,
अगर किसी कंपनी का Return on Sales 30% हैं , तो इसका मतलब हैं , वो कंपनी अपनी हर 100 रु की sales पर 30 रु मुनाफा कमा रही हैं |
Return on Sales Formula
Return on Sales का पता लगाने के लिए कंपनी के EBIT को , कंपनी की Net Sales से divide किया जाता हैं , इस प्रकार आपको ROS मिल जाता हैं |
Return on Sales पता करने के लिए , EBIT और Net Sales , दोनों ही line-item आपको कंपनी की Income Statement में मिल जातें हैं |
यहाँ पर EBIT का अर्थ हैं ( Earnings before Interest and Taxes ) , यानि किसी कंपनी का वो Profit , जिसमे से Interest and Taxes का भुगतान न किया गया हैं , इसे आप Operating Profit भी कह सकतें हैं |
बजाय EBIT के , Numerator में आप Operating Profit का भी उपयोग कर सकतें हैं |
वहीँ , दूसरी और Net Sales से अर्थ हैं , किसी particular Time-period के भीतर , कंपनी द्वारा की गयी कुल Net Sales
ध्यान दें , किसी कंपनी के लिए Return on Sales हमेशा प्रतिशत के रूप में निकाला जाता हैं |
आप किसी कंपनी के लिए Return on Sales कैसे पता कर सकतें हैं , चलिए इसे एक उदहारण की साहयता से समझतें हैं :-
Return on Sales Example
मान लीजिये कोई XYZ कंपनी हैं , जो की वर्ष 2017 में कुल रु 9,00,000 की Net Sales करती हैं , और उसमे से कंपनी का EBIT रु 3,00,000 रहा |
इस प्रकार कंपनी XYZ के लिए Return on Sales हुआ –
Return on Sales = 3,00,000 / 9,00,000
= 33.33 %
आप देख सकतें हैं , की कंपनी XYZ के लिए Return on Sales 33.33 % हैं , जिसका मतलब कंपनी अपनी हर 100 रु की sales 33.33 % का Return generate कर रही हैं |
Return on Sales का उपयोग कैसे करें ?
Return on Sales एक efficiency Ratio हैं , जो हमे कंपनी के Operating efficiency और Management efficiency के बारें में बताता हैं |
अगर किसी कंपनी का Return on Sales ज्यादा हैं , तो इसका मतलब है , वो particular कंपनी , अपने operations को Effectively manage कर रही हैं |
वहीँ , दूसरी और अगर ROS कम है , तो यह operations को Effectively manage न कर पाने की और संकेत करता हैं |
आप जिस भी कंपनी के लिए Return on Sales पता कर रहें हैं , तो उसे एक बार , उसी same sector में मौजूद बाकी कंपनियों से साथ जरूर compare कीजिये |
बजाय इसके की , किसी दूसरे sector के साथ , क्योंकि यह पूरी तरह से meaningless होगा |
ध्यान दें , Fundamental Analysis के लिए किसी एक financial ratio पर निर्भर न रहें , क्योंकि कोई भी single ratio आपको पूरी जानकारी नहीं देता |
इसके अलावा आप और भी efficiency ratio हैं , जैसे I Inventory Turnover Ratio , Total Assets Turnover Ratio , Fixed Assets Turnover Ratio , Current Assets Turnover Ratio , इत्यादि के बारें में जान सकतें हैं , और कंपनी के management के बारें में और ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकतें है |
उम्मीद करतें हैं , इस पोस्ट के माध्यम से दी गयी जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी , अगर आपके पास इस पोस्ट से जुड़े अभी भी कोई सवाल हैं , तो उसे आप हमसे निचे दिए गएँ comment section में पूंछ सकतें हैं |
यह भी पढ़ें :-