बिक्री में शानदार उछाल , एक्सपर्ट्स ने दिया ये बड़ा टारगेट

बीतें गुरुवार को घरेलू ब्रोकरेज फर्म BOB Capital ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में Dixon technologies के शेयरों पर 16 फीसदी की तेजी उम्मीद जताई हैं । एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह शेयर अपने मौजूदा स्तर से 16 फीसदी की बढ़त के साथ 9400 के भाव तक जा सकता हैं , आपकी जानकारी के लिए बता दें पिछले एक महीने के दौरान शेयरों मैं 19 फीसदी की तेजी आयी हैं । रिसर्च रिपोर्ट्स के मुताबिक,

बिक्री में उछाल

Dixon technologies की पिछली तिमाही की कमाई में साल दर साल के हिसाब से 52% की बढ़ोतरी हुई है। ये बढ़ोतरी खासकर मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज सेक्टर से आई है। हालांकि, इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी के चलते कंपनी के EBITDA मार्जिन में 120 बेसिस पॉइंट की गिरावट आई है। EBITDA बताता है कि कंपनी अपनी परिचालन लागतों को निकालने के बाद कितना मुनाफा कमा रही है।

Dixon technologies का मैनेजमेंट आने वाले समय में, खासकर मोबाइल सेगमेंट में मजबूत ग्रोथ को लेकर सकारात्मक है। गौरतलब है कि मोबाइल सेगमेंट कंपनी की कुल रेवेन्यू का लगभग आधा हिस्सा है।

कैसा रहा शेयरों का प्रदर्शन

पिछले एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों मैं 19 फीसदी की तेजी आयी हैं , वहीँ पिछले 6 महीनों के दौरान इनमे 64 फीसदी की बढ़त देखी गयी हैं , बात करें पिछले एक साल की तो , कंपनी ने निवेशकों को 200 फीसदी का रिटर्न दिया हैं ।

 

 

यह भी पढ़ें : इस रियल एस्टेट कंपनी के लिए अच्छी खबर? आने वाले सालों में बंपर कमाई के संकेत

इस NBFC कंपनी ने किया दमदार प्रदर्शन, टारगेट प्राइस बढ़ाकर किया ₹1455 प्रति शेयर

Happiest Minds का मुनाफा हुआ कमजोर, स्टॉक मूल्य घटा , पढ़ें एक्सपर्ट्स की राय

रॉयल एनफील्ड की धूम! आय में 14.5% का उछाल, कंपनी देगी अब तक का सबसे अधिक डिविडेंड

( डिस्क्लेमर : ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह की इन्वेस्टमेंट सलाह नहीं माना जाना चाहिए। कोई भी इन्वेस्टमेंट का फैसला लेने से पहले किसी फाइनेंशियल एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। )

Share your love ❤️
Author
Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *