Support & Resistance क्या हैं | Support and Resistance in Hindi

Hello , Traders और Investor , अगर आप किसी stocks में position लेने की सोच रहें हैं , तो Support & Resistance का Concept आपके लिए काफी मह्त्वपूर्ण साबित हो सकता हैं | Support & Resistance को short में S&R भी कहा जाता हैं |

यह किसी stock chart में किसी ख़ास price point को दर्शाता हैं , जहाँ से किसी stock का price ऊपर या निचे नहीं जा पाता | Support & Resistance , Horizontal या Incline किसी भी form में हो सकतें हैं |

यह आपको किसी बड़े नुक्सान से बचाने के साथ-साथ , आपको किसी बड़ी रैली का हिस्सा भी बना सकतें हैं | इसलिए इन्हे जांनना और समझना बेहद जरुरी हैं | इसलिए आज के इस article में हम Support & Resistance के बारें में विस्तार से जानने वाले हैं , जैसे Support & Resistance क्या होता हैं , इसे कैसे draw किया जाता हैं , तथा किसी stock chart पर इसकी पहचान कैसे की जाती हैं , इत्यादि | तो चलिए शुरू करतें हैं –

 

Support क्या हैं ?

Support का अर्थ हैं – “सहारा या सहारा देना” अगर हम Technical Analysis के आधार पर बात करें , तो यह उस ख़ास price point या जगह को दिखाता हैं , जहाँ किसी stock का price एक ख़ास मूल्य सीमा के भीतर रहता हैं , यानि इसके इर्द-गिर्द घूमता रहता हैं |

जैसा की हमने जाना , की Support का अर्थ – “सहारा देना” होता हैं , तो इस आधार पर हम यह कह सकतें हैं , की यह price का एक ऐसा zone होता हैं , जहाँ पर किसी stock की गिरती हुई price सहारा मिलता हैं |

आमतौर पर , किसी stock price को सहारा तभी मिलता हैं , जहाँ वहां पर stock की अधिकतम बिकवाली हो चुकी होती हैं | आमतौर पर Support level पर किसी stock price का होना , एक trader के लिए अच्छा मौका होता हैं , उस stocks में long position बनाने का |

इसमें ध्यान देने वाली बात यह हैं , की support level हमेशा current market price से निचे होता हैं , तथा यह किसी ख़ास कीमत को नहीं दिखाता , बल्कि यह एक complete zone को दिखाता हैं |

अगर आप support level पर खरीददारी करना चाहतें हैं , तो support level के पास किसी particular candle के low का stoploss लगाकर , आप उसमे long position ले सकतें हैं |

निचे दिए गएँ chart में आप देख सकतें हैं , जिसमे stock के support level को दर्शाया गया हैं |

Support level
Figure 1

 

Support के पीछे की सोच –

Support के पीछे की सोच बेहद सरल हैं | किसी stock का support level तभी बनता हैं , जब उस stock में अधिकतम बिकवाली आ चुकी होती हैं | इसका मतलब हैं  यह की , यह price का एक ऐसा level होता  हैं , जहाँ से अधिकतम मांग ( Demand ) की उम्मीद की जा सकती हैं |

 

Resistance क्या होता हैं ?

Resistance का अर्थ हैं – रुकावट या रुकावट पैदा करना | यह किसी support के बिलकुल विपरीत काम करता हैं | एक Resistance level या line हमेशा price को इसके ऊपर जाने से रोकता हैं |

किसी stock का Resistance level हमेशा Current Market Price से ऊपर होता हैं | यह एक ऐसा Price point होता हैं , जहाँ पर खरीददारों की संख्या से ज्यादा बिकवालों की संख्या होती हैं | 

आमतौर पर एक Resistance level पर किसी stock price का होना , एक trader के लिए अच्छा मौका होता हैं , उस stock में short position लेने का , जिसके लिए वो Resistance के पास , किसी particular candle के high का stoploss लगाकर Resistance पर short position ले सकता हैं |

निचे दिए दिए गएँ chart में आप देख सकतें हैं , जहाँ हमने इसे Current Market Price से ऊपर एक particular price point पर दर्शाया हैं |

Resistance
Figure 2

 

Resistance के पीछे की सोच –

किसी Resistance के पीछे की सोच बेहद सरल हैं | यह एक ऐसा price point हैं , जहाँ पर उस stocks के खरीददार से ज्यादा बिकवाल मौजूद होतें हैं |

इसका मतलब हैं , इस price point से अधिकतम पूर्ति ( Supply ) की उम्मीद की जा सकती हैं |

 

किसी Stock Chart पर Support और Resistance की पहचान कैसे करें ?

 

1.) Time Frame चुने –

आप जिस भी Trading style के लिए Support & Resistance ( S&R ) का पता लगाने चाहतें हैं , उसके लिए सबसे पहला काम हैं , “Time Frame” select करना |

उदहारण के तौर पर , अगर आप swing trading के लिए S&R का पता लगाना चाहतें हैं , तो आप daily या weekly “time-frame” पर पिछले 6-8 महीनों का stock chart ले सकतें हैं |

ध्यान दें , एक छोटे time frame पर लगाए गए , Support & Resistance आपकी trade की उतनी पुष्टि नहीं करतें , जितना की एक लम्बे time frame पर |

 

Price Action की तलाश करें –

किसी stock chart पर support and resistance का पता लगाने के लिए आप current market price से ऊपर और निचे कम से कम तीन या उससे ज्यादा Price Action Zone को तलाशें , जो समय में एक दूसरे से सही दुरी पर हो |

उदहारण के तौर पर , आप price action zone के बीच 15 से 20 दिनों का अंतर देख सकतें हैं | इसके अलावा वो price action zone निचे दी गयी तीन बातों में से किसी एक का पालन करतें हों |

  1. जरा सी बढ़त के बाद price का ऊपर जाने से रुकना |
  2. जरा से गिरावट के बाद price का निचे जाने से रुकना |
  3. price का 1-2 point ऊपर निचे होकर , उसी price range में घूमना |

निचे दिए गएँ chart में आप देख सकतें हैं , हमने किस तरह Current Market Price से ऊपर और निचे Price Action Zone को Circle करके दिखाया हैं |

Price Action Zone
Figure 3

 

Support & Resistance line को कैसे draw करें ?

किसी stocks chart पर “support & resistance line” draw करने के लिए “Current Market Price” से ऊपर और निचे तलाशें गएँ Price Action Zone को एक Horizontal line के माध्यम से बारी-बारी से आपस में मिला दीजिये | इस प्रकार आपको support & resistance line मिल जायेगी |

निचे दिए गएँ chart में आप देख सकतें हैं , हमने तीनों Price Action Zone को एक Horizontal Line से माध्यम से जोड़कर दिखाया हैं |

ध्यान दें , जब भी बात हम support & resistance की करतें हैं , तो यह एक zone को दिखाता हैं , जिसमे एक price range शामिल हो सकती हैं , न की यह किसी particular price को दिखाता हैं | इसलिए जब भी आप कोई सौदा लें , stoploss के हिसाब से support & resistance line को अपने मुताबिक़ एक या दो point ऊपर निचे कर सकतें हैं |

Support & Resistance
Figure 4

 

Support & Resistance के फायदे –

1)  Support & Resistance आपको trade में entry लेने में मदद करता हैं

2) Support & Resistance आपको trade से exit यानि बाहर निकलने में मदद करता हैं

3) Support & Resistance किसी trade में entry और exit के अलावा , आपके target को पता करने में भी मदद करता हैं |

 

Support & Resistance में अंतर –

 

S NO.SupportResistance
1.Support हमेशा Current Market Price से निचे होता हैं | Resistance हमेशा Current Market price से ऊपर होता हैं |
2.किसी stock chart में Support के पास उस stock की ( demand ) यानि खरीददारी बढ़ने की संभावना अधिक रहती हैं | किसी stock chart में Resistance के पास , उस stock की ( supply ) यानि बिकवाली बढ़ने की संभावना अधिक रहती हैं | 

 

 

 

 

 

 

उम्मीद करतें हैं , इस पोस्ट के माध्यम से दी गयी जानकारी जैसे ( Support & Resistance क्या होता हैं , इसे कैसे draw किया जाता हैं तथा किसी stock chart पर इसकी पहचान कैसे की जाती हैं , इत्यादि | ) आपके लिए उपयोगी साबित होगी | 

अगर आपके इस पोस्ट से जुड़े अभी भी कोई सवाल हैं , तो उसे आप हमसे निचे दिए गएँ comment section में पूंछ सकतें है| 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़ें :-
Share your love ❤️
Author
Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *