Swing Trading के लिए Stocks कैसे चुने | How to Select Stocks for Swing Trading in Hindi

आज के इस article में हम देखने वाले हैं , की Swing trading के लिए Stocks Selection कैसे किया जाता हैं ?

असल में एक Swing Trading क्या हैं ? यह एक झूले पर आधारित trading हैं | जिस तरह से झूला ऊपर या निचे जाता हैं , ठीक उसी तरह stock price भी ऊपर या निचे जाकर upward और downward swing बनाता है | up and sown side में आये इन्ही swing का फायदा एक swing trader को उठाना होता हैं |

Swing trading में stock selection बेहद जरुरी होता होता हैं | सही stocks का चुनाव करके आप अपनी trade को और confirm कर लेते हैं , तो आज के इस लेख में हम इन्ही सब चीजों के बारें में बात करने वाले हैं , की जब आप swing trading करें , तो उसके लिए आप किस प्रकार के stocks चुन सकतें हैं |

 

SWING TRADING के लिए Stocks कैसे चुने ?

1. Highly Liquid Stocks चुने

Swing trading में Liquidity बेहद मायने रखती हैं | किसी भी stock की liquidity इसी बात से तय होती हैं , की वो कितनी जल्दी खरीदा और बेचा जा रहा हैं | कोई stock तभी जल्दी खरीदा और बेचा जाता हैं , जब खरीदने वाला और बेचने वाला दोनों एक ही कीमत पर राज़ी हो या दोनों की कीमत में बेहद मामूली अंतर हो |

जब आप swing trading के लिए stocks का चुनाव करें , तो पहले यह सुनिश्चित कर लें , की stock में पर्याप्त liquidity है | इसके लिए आप stocks की Ask और Bid price के बीच अंतर को देख सकतें हैं | Ask और Bid price के बीच जितना कम अंतर होगा , उतनी ही ज्यादा stocks की liquidity रहेगी |

2. High Volatile Stocks चुने

ऐसे stocks का चुनाव करें , जो high volatile हो यानि जो कम समय अवधि के भीतर एक बड़ा upward और downward swing दें | ऐसा करना थोड़ा Risky हो सकता हैं , लेकिन इसमें मुनाफा कमाने की संभावनाएं भी उतनी ही अधिक होती है |

3. Volume का आंकलन करें

Swing trading के लिए stocks का चुनाव करने में volume एक मह्त्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं | किसी भी stock में volume का होना , आपके लिए उस trade को confirm करता हैं | एक strong breakout तभी होता हैं , जब पर्याप्त मात्रा में volume मौजूद हो |

जब आप swing trading करें , तो पहले यह सुनिश्चित कर लें , की जिस दिन आप trade ले रहें हैं , उस दिन का volume बाकी दिनों की average volume से ज्यादा होना चाहिए | इसके लिए आप अपने chart पर Volume moving average indicator का इस्तेमाल  कर सकतें हैं |

4. Stock Bucket तैयार करें

एक अनुभवी swing trader उन्ही stocks में trade करना पसंद करता हैं , जिन्हे वो अच्छी तरह से समझता हैं | हर एक stocks का अपना एक behaviour होता है , जिसे वो बार-बार repeat करता हैं |

जब भी आप swing trading के लिए stocks चुने , तो अधिकतम आप 50-60 stocks की एक bucket तैयार कर लें | और इन्ही stocks को analyze करें | इनके behaviour और इनके repetitive pattern को समझिये | ऐसा लगातार करने से आप अपनी trading को और भी बेहतर कर पाएंगे , और अपनी capital पर अच्छा मुनाफा कमा पाएंगे |

5. Operator Stocks को Avoid करें

किसी भी stocks में trade लेते समय हमेशा ध्यान रखें , की आप किसी operator stocks में trade न लें | ऐसा करना आपको नुक्सान में डाल सकता हैं | Operator stocks की पहचान आप उसकी price और performance के आधार पर कर सकतें हैं |

 

 

 

उम्मीद करतें है , इस पोस्ट के माध्यम से दी गयी जानकारी जैसे , Swing trading के लिए stocks कैसे चुने ? आपके लिए उपयोगी साबित होगी |

अगर आपके पास इस पोस्ट से जुड़े अभी भी कोई सवाल हैं , तो उसे आप हमसे निचे दिए गये comment section में पूंछ सकतें हैं |

 

 

 

 

यह भी पढ़ें :-

 

Share your love ❤️
Author
Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *