Technical Analysis की 3 मह्त्वपूर्ण अवधारणाएं | Technical Analysis Assumptions

किसी भी stocks या index से short-term trading से मुनाफा कमाने के लिए Technical Analysis तकनीक का उपयोग किया जाता हैं | Technical Analysis एक बड़ा ही दिलचस्प विषय हैं , लेकिन उससे भी ज्यादा दिलचस्प हैं इसकी अवधारणाएं , जिन पर Technical Analysis आधारित हैं |

Technical Analysis को समझने से पहले , यह समझ लेना जरुरी हो जाता है , की आखिर किस आधार पर Technical Analysis काम करता है | Technical Analysis की 3 मह्त्वपूर्ण अवधारणाएं है , अगर आप इन्हे समझ गए तो ,  Technical analysis को समझना आपके लिए और भी आसान हों जाएगा , तो चलिए जानते है कौन सी है वो अवधारणाएं ?

 

Technical Analysis की अवधारणाएं

 

1. कीमत में एक चलन दिखता है ( Price Moves in a Trend )

यह Technical Analysis की एक मह्त्वपूर्ण अवधारणा है , जो की बताती है की , किसी Stock का price हमेशा एक Trend में चलता है | अगर आप पिछले महीनो या वर्षों के data पर नज़र डालेंगे , तो आपको पता चलेगा की price ने पिछले महीनो या वर्षों के अंतराल पर कुछ खास तरह के pattern बनायें है | इन pattern को आमतौर पर trend कहा जाता है |

ये बनने वाले particular trend किसी भी stocks में लम्बे समय तक खरीददारी और बिकवाली के कारण बनतें है | Trend कई तरह के हो सकतें हैं , जैसे Uptrend , Downtrend या Sideways.

उदहारण के तौर पर , अगर बाजार में मंदी का दौर हैं , तो ऐसे में कोई particular stocks या Index मंदी का trend यानि ( downtrend ) बनाएगा , बजाय इसके अगर बाजार में तेजी का दौर है , तो इसके आधार पर बाजार ( up[trend ) बनाएगा | इसके आलावा इन दोनों के विपरीत , अगर बाजार कोई दिशा तय नहीं कर पा रहा हैं , तो इस स्थिति में उस particular stocks या Index का trend Sideways रहेगा |

कोई particular trend कब तक continue रहेगा , इसका पता निश्चित तौर पर नहीं लगाया जा सकता | आमतौर पर एक नए trend की शुरुआत तब तक नहीं होती , जब तक पिछले trend की समाप्ति न हो जाए |

एक नए trend के लिए बाजार को हमेशा कोई न कोई कारण चाहिए होता हैं , वो कारण कुछ भी हो सकते है , Micro अथवा Macro economics factors इत्यादि |

 

2. बाजार हर जरुरी चीज को कीमत में शामिल कर लेता हैं ( Market Discount Everything )

यह अवधारणा हमे बताती हैं , की बाजार हर जरुरी चीज को अपनी कीमतों में शामिल कर लेता हैं | बाजार में चल रही प्रत्येक घटना का असर बाजार अपनी कीमतों में प्रदर्शित करता हैं | बाजार किसी भी तरह की घटना पर एक खास तरीके से प्रतिक्रिया करता हैं , जिसके कारण किसी stocks chart पर एक खास तरह का pattern बनता हैं |

एक अच्छे Technical Analyst का काम यही होता हैं , की उन pattern के जरिये बाजार की प्रतिक्रिया को समझकर अपने लिए profitable trades के मौके तलाशना |

उदहारण के तौर पर –

अगर किसी को लगता हैं , की शायद कंपनी के आने वाले तिमाही नतीजें अच्छे होंगे , तो वो उस कंपनी के शेयरों को चुपचाप खरीदना शुरू कर देगा , जिसके कारण एक pattern तैयार होगा | एक अच्छा trader उन patterns की पहचान करके , उस मौके का फायदा उठा सकता हैं |

 

3. इतिहास खुद को दोहराता हैं ( History Repeats Itself )

इस अवधारणा के अनुसार , बाजार के प्रतिभागी किसी भी घटना पर हर बार एक ही तरह से प्रतिक्रिया करतें हैं , जिस वजह से इतिहास खुद को दोहराता हैं |

उदहारण के तौर पर –

किसी stocks की बढ़ती कीमतों के बावजूद हर कोई उस stocks को खरीदना चाहेगा , चाहे वो stocks कितना overvalued क्यों न हो | ठीक उसी प्रकार अगर कीमतें गिर रही हैं , हर कोई उस stocks बेचना चाहेगा , चाहे उसके fundamentals कितने ही strong क्यों न हो |

बाजार की इस प्रतिक्रिया के कारण , यानि किसी एक घटना पर बार-बार एक ही तरीके से प्रतिक्रिया देने की वजह से किसी stocks chart पर pattern का बनना और repeat होना लगातार बना रहता हैं | एक trader का काम होता हैं उन patterns की पहचान करना और अपने लिए trades के बढ़िया मौके तलाशना |

 

 

उम्मीद करतें हैं , इस पोस्ट के माध्यम से दी गयी जानकारी जैसे “Technical Analysis की 3 मह्त्वपूर्ण अवधारणाएं” आपके लिए उपयोगी साबित होगी |

अगर आपके पास इस पोस्ट से जुड़े अभी भी कोई सवाल है , तो उसे आप हमसे निचे दिए गये comment section में पूंछ सकतें हैं |

 

 

 

 

यह भी पढ़ें :-
Share your love ❤️
Author
Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *