Working Capital Turnover Ratio क्या हैं | Working Capital Turnover Ratio Formula

आज के इस article में हम Working Capital Turnover Ratio के बारें में जानने वाले हैं , जैसे Working Capital Turnover Ratio क्या हैं , Working Capital Turnover Ratio Formula , Working Capital Turnover Ratio Interpretation तथा Working Capital Turnover Ratio के कम या ज्यादा होने से क्या पता चलता हैं , इत्यादि , तो चलिए शुरू करतें हैं :-

 

Working Capital Turnover Ratio क्या हैं ?

Working Capital Turnover Ratio एक बहुत ही मह्त्वपूर्ण Financial Ratio हैं , यह किसी कंपनी के Management Efficiency के बारें में भी बताता हैं | इसलिए आप इसे Efficiency Ratio भी कह सकतें हैं |

Working Capital Turnover Ratio से हमे पता चलता हैं , की कोई कंपनी अपनी Working Capital का कितने अच्छे से उपयोग करके , उससे कितनी ज्यादा Sales generate कर पा रही हैं |

यहाँ पर Working Capital से अर्थ हैं ( Current Assets – Current Liabilities ) 

अब जाहिर से बात हैं , कोई कंपनी अपनी Working Capital का उपयोग करके , जितनी ज्यादा Sales generate कर पा रही हैं | उसका Management उतना ही ज्यादा efficient हैं |

इसलिए इस ratio का ज्यादा होना एक अच्छा संकेत माना जाता हैं , क्योंकि यह कंपनी के management efficiency के बारें में बताता हैं |

वहीँ , दूसरी और अगर यह ratio कम हैं , तो यह साफतौर पर बताता हैं , की कंपनी अपनी working capital का अच्छे से उपयोग नहीं कर पार रही हैं , जिसके पीछे कई कारण हो सकतें हैं , जिसके बारें में आगे हम विस्तार से समझेंगे , लेकिन उससे पहले ये समझ लेते हैं –

 

Working Capital Turnover Ratio Formula

 

Working Capital Turnover Ratio Formula

 

Working Capital Turnover Ratio का पता लगाने के लिए Net Sales को Working Capital से divide किया जाता हैं , इस प्रकार आपको यह ratio मिल जाता हैं |

यहाँ पर Net Sales का अर्थ हैं Revenue from Operations जिसमे से Sales Return को घटाया जाता हैं |

इसके अलावा आप Average working capital का भी उपयोग कर सकतें हैं , इसके लिए आप Beginning working capital और Ending working capital का average ले सकतें हैं |

Average Working Capital =  Beginning working capital + Ending working capital / 2 

किसी कंपनी के लिए Working Capital Turnover Ratio कैसे पता कर सकतें हैं , चलिए इसे एक उदहारण की साहयता से समझतें हैं –

 

Working Capital Turnover Ratio Interpretation

मान लीजिये कोई XYZ कंपनी हैं , जिसकी वर्ष 2017 में Net Sales रु 8,00,000 तथा Sales Return 50,000 रहा | इसके अलावा कंपनी XYZ के लिए Average working capital हैं – 1,50,000.

इस प्रकार कंपनी XYZ के लिए Working Capital Turnover Ratio हुआ –

Working Capital Turnover Ratio =  ( 8,00,000 – 50,000 ) / 1,50,000

 

Working Capital Turnover Ratio से क्या पता चलता हैं ?

Working Capital Turnover Ratio एक efficiency ratio हैं , जो की management efficiency के बारें में मह्त्वपूर्ण संकेत देता हैं |

अगर किसी कंपनी का Working Capital Turnover Ratio ज्यादा हैं यानि high , तो इसका मतलब हैं , कंपनी short-term assets और short-term liabilities का अच्छे से उपयोग करके maximum sales generate कर पा रही हैं |

वहीँ , दूसरी और अगर यह ratio low यानि कम हैं , तो यह इस बात की और इशारा करता हैं , की management ” working capital ” को सही ढंग से utilize नहीं कर पा रहा | जिसके पीछे का मुख्य कारण , जैसे Account Receivables को timely ” cash ” में convert न कर पाना , Over-Invested in Inventory , इत्यादि कारण हो सकतें हैं |

ध्यान दें , Working Capital Turnover Ratio अपने आप में कुछ नहीं बताता , जब तक इसकी तुलना बाकी कंपनियों से न की जाए | आप जिस भी कंपनी के लिए यह ratio पता कर रहें हैं , तो उसे same industry की कंपनी के साथ जरूर compare करें , तभी आपको पूरी जानकारी मिलेगी |

 

 

 

 

उम्मीद करतें हैं , इस पोस्ट के माध्यम से दी गयी जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी , अगर आपके पास इस पोस्ट से जुड़े अभी कोई सवाल हैं , तो उसे आप हमसे निचे दिए गए comment section में पूंछ सकतें हैं |

 

 

 

 

यह भी पढ़ें :-

Share your love ❤️
Author
Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *