Eicher Motors Limited (EML) ने शानदार वित्तीय प्रदर्शन किया है । कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अपने वित्तीय नतीजे जारी किए हैं। आइए जानते हैं कैसा रहा Eicher Motors का प्रदर्शन-
Excellent quarterly results
मार्च 2024 को खत्म हुई तिमाही में Eicher Motors ने ₹4256 करोड़ की कुल आय दर्ज की, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में ₹3804 करोड़ की तुलना में 11.87% की बढ़ोतरी है।
कंपनी का मुनाफा भी बढ़ा है। लाभ ₹1070 करोड़ रहा, जो पिछले साल की समान अवधि के ₹906 करोड़ की तुलना में 18.20% अधिक है।
रॉयल एनफील्ड की बिक्री भी बढ़ी है। इस तिमाही में कंपनी ने 227,925 मोटरसाइकिलें बेचीं, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में बेची गई 214,685 मोटरसाइकिलों से 6.17% ज्यादा है
Strong performance in the financial year as well
पूरे वित्त वर्ष की बात करें तो Eicher Motors की कुल आय ₹16536 करोड़ रही, जो पिछले साल के ₹14442 करोड़ की तुलना में 14.50% ज्यादा है।
कंपनी ने करीब ₹4001 करोड़ का मुनाफा कमाया, जो पिछले साल के ₹2914 करोड़ से 37.31% ज्यादा है।
रॉयल एनफील्ड की बिक्री भी अच्छी रही। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 में 9,12,732 मोटरसाइकिलें बेचीं, जो पिछले साल की 8,34,895 मोटरसाइकिलों की तुलना में 9% ज्यादा है।
कंपनी देगी अब तक का सबसे अधिक डिविडेंड
Eicher Motors ने 10 मई 2024 को बोर्ड बैठक में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए ₹51 प्रति शेयर के हिसाब से कुल ₹1396.41 करोड़ का अंतिम डिविडेंड देने की घोषणा की है। जो की लाभ का 34.9% हैं । यह अब तक का EML द्वारा दिया जाने वाला सबसे अधिक डिविडेंड है, जो कि वित्त वर्ष 2023 के डिविडेंड प्रति शेयर से 37.1% अधिक है ।
कैसा रहा शेयरों का प्रदर्शन –
बीतें पिछले 6 महीनो के दौरान कंपनी ने 28 फीसदी का मुनाफा कमा के दिया हैं । वहीँ पिछले एक साल के दौरान शेयरों में 37 फीसदी की तेजी आयी हैं , बात करें अगर इस साल से अब तक की तो यह 15 फीसदी से अधिक चढ़ चूका हैं ।
यह भी पढ़ें – इस NBFC कंपनी ने किया दमदार प्रदर्शन, टारगेट प्राइस बढ़ाकर किया ₹1455 प्रति शेयर
Quess Corp का वित्त वर्ष 24 में शानदार प्रदर्शन, लाभ में 226% की जबरदस्त बढ़ोतरी
CARE Ratings के लिए अच्छी खबर, कंपनी का शानदार प्रदर्शन, मुनाफे में 16% की उछाल
Happiest Minds का मुनाफा हुआ कमजोर, स्टॉक मूल्य घटा , पढ़ें एक्सपर्ट्स की राय
( डिस्क्लेमर : ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह की इन्वेस्टमेंट सलाह नहीं माना जाना चाहिए। कोई भी इन्वेस्टमेंट का फैसला लेने से पहले किसी फाइनेंशियल एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। )