बिज़नेस सर्विसेज़ कंपनी Quess Corp ने वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही में शानदार वित्तीय प्रदर्शन दर्ज किया है। कंपनी की आय सालाना आधार पर 11 फीसदी बढ़कर ₹4,910 करोड़ हो गई है और तिमाही आधार पर 1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी का एबिटडा भी 28 फीसदी बढ़कर ₹195 करोड़ हो गया है, जोकि मजबूत प्रदर्शन का संकेत देता है।
लाभ में जबरदस्त उछाल
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि Quess Corp के शुद्ध लाभ में सालाना आधार पर 226 फीसदी की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है और यह ₹98 करोड़ तक पहुंच गया है। तिमाही आधार पर भी कंपनी के लाभ में 54% की बढ़ोतरी हुई है। यह आंकड़े बताते हैं कि कंपनी की कार्यप्रणाली में दक्षता आई है और लागत में कमी आई है।
कुल वित्त वर्षीय प्रदर्शन भी रहा शानदार
पूरे वित्त वर्ष 24 की बात करें तो Quess Corp का प्रदर्शन समान रूप से मजबूत रहा है। कंपनी की कुल आय 11 फीसदी बढ़कर ₹19,100 करोड़ हो गई है. उल्लेखनीय बात यह है कि कंपनी ने अब तक का सबसे अधिक एबिटडा ₹694 करोड़ दर्ज किया है, जोकि वित्त वर्ष 23 की तुलना में 18 फीसदी अधिक है।
बिज़नेस सर्विसेज़ कंपनी Quess Corp ने वित्त वर्ष 24 में शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी की आय और लाभ में सालाना आधार पर उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। साथ ही कंपनी ने अपने कॉर्पोरेट ढांचे को भी सरल बनाया है।
कैसा रहा शेयरों का प्रदर्शन
बीतें पिछले 6 महीनो के दौरान कंपनी के शेयरों में 34 फीसदी की तेजी आयी हैं , वहीँ बीतें पिछले 1 साल के दौरान कंपनी ने 70 फीसदी का बम्पर रिटर्न कमा के दिया हैं।
यह भी पढ़ें – CARE Ratings के लिए अच्छी खबर, कंपनी का शानदार प्रदर्शन, मुनाफे में 16% की उछाल
Happiest Minds का मुनाफा हुआ कमजोर, स्टॉक मूल्य घटा , पढ़ें एक्सपर्ट्स की राय
इस NBFC कंपनी ने किया दमदार प्रदर्शन, टारगेट प्राइस बढ़ाकर किया ₹1455 प्रति शेयर
( डिस्क्लेमर : ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह की इन्वेस्टमेंट सलाह नहीं माना जाना चाहिए। कोई भी इन्वेस्टमेंट का फैसला लेने से पहले किसी फाइनेंशियल एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। )