इस NBFC कंपनी ने किया दमदार प्रदर्शन, टारगेट प्राइस बढ़ाकर किया ₹1455 प्रति शेयर

बढ़ते हुए कारोबार और मजबूत प्रदर्शन के बल पर Cholamandalam Investment and Finance Company ने चौथी तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है।

ब्याज से शुद्ध आय में उछाल

कंपनी की शुद्ध ब्याज आय (NII) वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही में ₹2354.8 करोड़ रही, जो पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 33.4% और पिछली तिमाही के मुकाबले 8.5% की वृद्धि दर्शाती है। मजबूत कारोबार वृद्धि को इसका श्रेय दिया जा सकता है। अनुमानों से अधिक NII मुख्य रूप से  निवेश AUM में वृद्धि और उम्मीद से कम फंड कॉस्ट के कारण रही।

मुनाफे में भी जबरदस्त बढ़ोतरी

वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही में मुनाफा ₹1058 करोड़ रहा, जो सालाना आधार पर 24.1% और तिमाही आधार पर 20.8% की वृद्धि दर्शाता है। lower provisions और strong operating performance के कारण शुद्ध लाभ अनुमानों से अधिक रहा।

एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाली तिमाहियों में भी कंपनी की यह रफ्तार कायम रहने की उम्मीद है, जिसको देखते हुए ब्रोकरेज फर्म ने Cholamandalam Investment and Finance Company के शेयरों के लिए टारगेट प्राइस को बढ़ाकर ₹1455 प्रति शेयर कर दिया है।

 

यह भी पढ़ें – Happiest Minds का मुनाफा हुआ कमजोर, स्टॉक मूल्य घटा , पढ़ें एक्सपर्ट्स की राय

रॉयल एनफील्ड की धूम! आय में 14.5% का उछाल, कंपनी देगी अब तक का सबसे अधिक डिविडेंड

Quess Corp का वित्त वर्ष 24 में शानदार प्रदर्शन, लाभ में 226% की जबरदस्त बढ़ोतरी

CARE Ratings के लिए अच्छी खबर, कंपनी का शानदार प्रदर्शन, मुनाफे में 16% की उछाल

( डिस्क्लेमर : ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह की इन्वेस्टमेंट सलाह नहीं माना जाना चाहिए। कोई भी इन्वेस्टमेंट का फैसला लेने से पहले किसी फाइनेंशियल एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। )

 

 

 

 

 

Share your love ❤️
Author
Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *