Account Receivables Turnover Ratio क्या हैं | Meaning and Formula

नमस्कार दोस्तों , आज के इस article में हम Account Receivables Turnover Ratio के बारें में जानने वाले हैं । जो की एक Financial Ratio हैं |

अगर आप Financial Ratio के बारें में और ज्यादा जानना चाहतें हैं , तो आप हमारी पोस्ट Financial Ratios क्या हैं ? इसे पढ़ सकतें हैं |

आज के इस article में हम Account Receivables Turnover Ratio क्या हैं , Account Receivables Turnover Ratio Formula , और Account Receivables Turnover Ratio का कैसे उपयोग करें , इत्यादि चीजों को उदहारण सहित समझेंगे , तो चलिए शुरू करतें हैं –

 

Account Receivables Turnover Ratio क्या हैं ?

Account Receivables Turnover Ratio एक Financial Ratio हैं , जो की यह पता लगाता हैं , की कोई कंपनी कितनी Effectively अपने Receivables को collect करती हैं | इसे Trade Receivables Turnover Ratio तथा Debtor Turnover Ratio भी कहा जाता हैं |

देखिये , जब कोई कंपनी अपने Products या Services की Sales करती हैं , तो अक्सर ऐसा possible नहीं हो पाता , की कंपनी अपना सारा माल नगद बेचें ( खासतौर पर Manufacturing sector में ) |

अब हालाँकि कंपनी को अपनी sales करनी हैं , तो ऐसे में कंपनी अपना कुछ माल credit पर बेचती हैं | जिसकी payment उसे एक particular time के बाद receive होनी होती हैं ( Generally , यह कंपनी की credit policy पर निर्भर करता हैं )

अब जाहिर सी बात हैं , कोई कंपनी जितनी जल्दी और effectively payment receive करेगी , उस कंपनी की credit policy और उस कंपनी का Management उतना ही ज्यादा efficient होगा , जिससे वो कंपनी के short-term debt को आसानी से पूरा कर पायेगा |

किसी भी कंपनी का Account Receivables Turnover Ratio पता करने के लिए , उस कंपनी की Net credit sales को Average account receivables से divide किया जाता हैं , तथा इसे किसी कंपनी के लिए annually या quarterly निकाला जा सकता हैं |

चलिए इसे फॉर्मूले की साहयता से समझतें हैं –

 

Account Receivables Turnover Ratio Formula

 

Account Receivables Turnover Ratio formula

 

Account Receivables Turnover Ratio पता करने के लिए Net Credit Sales में से Sales Return को घटाया जाता हैं , और इसे Average Account Receivables से divide किया जाता हैं |

यहाँ पर Average Account Receivables से अर्थ हैं , उस particular वित्तीय वर्ष में कंपनी को receive हुए Account Receivables का Average .

मान लीजिये किसी कंपनी के 31 Jan 2007 को रु 10,000 account receivables हैं , और वर्ष के अंत यानि 31 dec 2007 को रु 15,000 के account receivables हैं , तो ऐसे में आप दोनों का average ले सकतें हैं |

चलिए इसे एक उदहारण की साहयता से समझतें हैं :-

 

Account Receivables Turnover Ratio Example

मान लीजिये कोई XYZ कंपनी हैं , जो की वित्तीय वर्ष 31 dec 2007 तक रु 6,00,000 की sales करती हैं , जिसमे से कंपनी का sales return हैं रु 50,000 . इसके अलावा वर्ष के शुरुआत और अंत में दिए गए account receivables हैं , 1,30,000 और 70,000 . इस प्रकार कंपनी XYZ का Account Receivables Turnover Ratio हुआ –

इसके लिए पहले हमे कंपनी के Average account receivables को निकालना होगा –

Average Account Receivables = (1,30,000 + 70,000 ) / 2
=  1,00,000

इस प्रकार Account Receivables Turnover Ratio हुआ,

Account Receivables Turnover Ratio = ( 6,00,000 – 50,000 ) / 1,00,000
5.5 times

 

आप देख सकतें हैं , कंपनी XYZ के लिए Account Receivables Turnover Ratio 5.5 times . जिसका मतलब हैं , कंपनी वर्ष में औसतन 5.5 times ही Account Receivables को cash में convert कर पा रही हैं |

जिस तरह हमने , कंपनी XYZ के लिए Account Receivables Turnover Ratio का पता लगाया , उसी तरह हम Account Receivables Turnover in Days का भी पता लगा सकतें हैं , चलिए इसे समझतें हैं –

 

Account Receivables Turnover in Days

Account Receivables Turnover in days हमे बताता हैं , की औसतन customer जिसने कंपनी से माल credit पर लिया हैं , वो औसतन कितने दिनों में कंपनी के Goods & Services की payment करता हैं |

चलिए इसे कंपनी XYZ के लिए निकालतें हैं –

Account Receivables Turnover in Days = 365 / 5.5

66 days

इसका मतलब हैं , कंपनी XYZ की payment के लिए customer औसतन 66 दिनों का समय लेता हैं | इस तरह आप किसी भी कंपनी के लिए Account Receivables Turnover Ratio पता कर सकतें हैं |

 

Account Receivables Turnover Ratio का उपयोग कैसे करें ?

Account Receivables Turnover Ratio एक महत्वपुर्ण Financial metric हैं , जो की हमे बताता हैं , की कोई कंपनी कितना effectively अपने receivables को cash में convert कर पा रही हैं |

अक्सर इस ratio का ज्यादा होना अच्छा माना जाता हैं , जिसका मतलब हैं , कंपनी की credit policy और कंपनी का management effectively receivables को manage कर रहा हैं |

वहीँ , दूसरी तरफ अगर यह ratio कम हैं , तो इसका मुख्य कारण , कंपनी की credit policy , कंपनी का management , economic conditions और ज्यादा से ज्यादा customer की creditworthiness हैं |

अगर आप किसी कंपनी के लिए Account Receivables Turnover Ratio का उपयोग कर रहें हैं , तो उसे same sector की कंपनियों के साथ जरूर compare करें |

 

 

 

उम्मीद करतें हैं , इस पोस्ट के माध्यम से दी गयी जानकारी जैसे ( Account Receivables Turnover Ratio क्या हैं , Account Receivables Turnover Ratio formula , तथा Account Receivables Turnover Ratio का उपयोग कैसे करें , इत्यादि ) आपके लिए उपयोगी साबित होगी |

अगर आपके पास इस पोस्ट से जुड़े अभी भी कोई सवाल हैं , तो उसे आप हमसे निचे दिए गए comment section में पूंछ सकतें हैं |

 

 

 

यह भी पढ़ें :-

Share your love ❤️
Author
Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *