Black Box Quarterly Results : स्टॉक का दमदार परफॉरमेंस, 425 फीसदी बढ़ा मुनाफा और 1 साल में दिया 142 फीसदी का बम्पर रिटर्न

Black Box Quarterly Results – कंपनी ने अपने तिमाहीं नतीजें जारी कर दिए हैं , एक्सचैंज को भेजी गयी रिपोर्ट के मुताबिक , समाप्त दिसंबर तिमाही में कंपनी की आय 1655.47 करोड़ तक पहुँच गयी हैं , वहीँ मुनाफा बढ़कर 41 करोड़ पर रहा , बीतें गुरुवार को कंपनी का शेयर 290.95 के भाव पर खुला और इंट्राडे में यह 302.85 के अपर सर्किट को टच कर गया , हालाँकि यह तेजी बरकरार नहीं रह सकी, और कारोबारी सत्र के अंत के दौरान यह 289.75 के भाव पर बंद हुआ , पिछले 6 महीने में यह निवेशकों 30 फीसदी का रिटर्न दे चूका हैं ।

 

कैसे रहे तिमाही नतीजे –

एक्सचैंज को भेजी गयी रिपोर्ट के मुताबिक , समाप्त दिसंबर तिमाही में कंपनी की आय 1 फीसदी की गिरावट के साथ 1655.47 करोड़ पर रही , जबकि पिछले साल समान तिमाही में यह 1672 करोड़ पर थी।

वहीँ दूसरी और मुनाफा इस साल 425 फीसदी बढ़कर 41 करोड़ तक पहुँच गया , जबकि पिछले साल यह 8 करोड़ पर था ।

 

कैसा रहा शेयरों का प्रदर्शन –

बीतें पिछले 6 महीने के दौरान शेयर में 30 फीसदी की तेजी आयी हैं , वहीँ पिछले 1 साल में यह 142 फीसदी का बम्पर रिटर्न दे चूका हैं ,

Share your love ❤️
Author
Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *