आज इस article में हम देखेंगे BSE और NSE क्या है , इन दोनों का इतिहास और दोनों में क्या अंतर हैं , एकदम सरल और आसान भाषा में |
BSE और NSE को समझने से पहले हमे समझना होगा की , Stock Exchanges क्या होते हैं ?
Stock exchanges वो जगह या एक ऐसा platform है , जहाँ पर आप किसी कंपनी के शेयर खरीद और बेच सकतें है , यानि अगर हम किसी कंपनी में निवेश करना चाहें , तो stock exchanges हमे यह सुविधा प्रदान करतें हैं |
वैसे तो भारत में कई stock exchanges हैं , जैसे Calcutta stock exchange , Metropolitan stock exchange , India international stock exchange इत्यादि | पर इन सब के बावजूद , आज हम जिन दो stock exchanges के बारें में जाने वाले हैं , वो न सिर्फ भारत के बल्कि दुनियां के सबसे बड़े stock exchanges में से एक है , तो चलिए जानते हैं BSE और NSE के बारें में |
BSE ( Bombay stock exchange ) क्या हैं ?
BSE यानि Bombay stock exchange जहाँ पर रोजाना लाखों की संख्या में शेयर खरीदें और बेचें जातें है | आज हम जिस उन्नत stock exchanges के रूप में BSE को देखेंतें हैं , दरअसल ये शुरुआत से ऐसा नहीं था |
BSE की स्थापना सन 1875 मे की गयी थी , पहले यहाँ पर शेयरों का लेन-देन share certificate के रूप में होता था | जिससे लेन-देन में महीनों का समय लगता था | इस समस्या का हल ढूढ़ने के लिए BSE ने सन 1995 में electronic trading system की शुरुआत की |
शुरुआत में इसका नाम BSE न होकर ” The Native Share and Stock Broker Association “ हुआ करता था , जिसका श्रेय इसके संस्थापकों को जाता हैं | सन 1875 की स्थापना के बाद 1957 में भारत सरकार ने Securities Contract Regulations Act 1956 के तहत इसे प्रमुख stock exchange के रूप में मान्यता दी , और इन 143 सालों में BSE ने एक बार भी पीछे मुड़कर नहीं देखा |
आज Bombay stock exchange की तुलना दुनियां के सबसे बड़े और तेजी से उभर रहें stock exchanges के रूप में होती हैं | इसी तरक्की का नतीजा हैं , आज Bombay stock exchange पर 5000 से ज्यादा कम्पनियाँ listed हैं , जिनका market cap. 2.2 Trillion से भी अधिक हैं |
मौजूदा समय में BSE के CEO और MD Mr. Ashish kumar chauhan हैं , जिनके हाथों BSE का पूरा कार्यभार सौंपा गया हैं |
बात करें अगर BSE के सूचकांक की , जिन्हे Industry wise और market cap के हिसाब से तैयार किया गया हैं , पर मुख्य रूप से हमेशा चर्चा में रहने वाला महत्वपूर्ण सूचकांक ” Sensex “ हैं , जो की भारत की अर्थव्यवस्था का अनुमानित प्रदर्शन करता हैं | आज BSE की पहचान भारत के सबसे पुराने और दूसरे सबसे बड़े stock exchanges के रूप में होती हैं |
BSE की स्थापना
BSE की स्थापना सन 1875 मे की गयी थी , जिस वजह से यह न सिर्फ भारत के बल्कि एशिया के प्रथम stock exchanges के रूप मे जाना जाता हैं |
BSE का मुख्यालय
वर्तमान समय में BSE का मुख्यालय मुंबई के dalal street में स्थित है , जिसे BSE tower के नाम से भी जाना जाता हैं |
BSE का सूचकांक
BSE का Benchmark index ” Sensex ” हैं , जो की बाजार पूंजीकरण के हिसाब से top 30 कंपनियों की चाल को ट्रैक करता हैं | यह BSE का एक बहुत ही महत्वपूर्ण सूचकांक हैं |
BSE का इतिहास
जैसा की हमने बताया BSE की स्थापना सन 1875 में की गयी थी , पर शुरूआती दौर में BSE की स्थापना से पहले एक बरगद के पेड़ के निचे कुछ लोगों द्वारा शेयरों का लेन-देन किया जाता था , जैसे-जैसे ये लेन-देन बढ़ने लगा इसे एक स्थायी जगह के रूप में परिवर्तित कर दिया गया | जिसे वर्तमान समय में BSE tower के रूप में जाना जाता हैं
BSE भारत का पहला और दुसरा सबसे बड़ा stock exchange है , जिसकी स्थापना ” श्री प्रेमचंद राय “ ने 9 july 1875 में की थी , जिन्हे कॉटन किंग , बुलियन किंग और बिग बुल के नाम से भी जाना जाता हैं |
आपकी जानकारी के लिए बता दें , सबसे पहले Derivative trading की शुरुआत BSE ने ही की थी |
NSE ( National stock exchange ) क्या हैं ?
NSE भारत का एक ऐसा पहला stock exchange हैं , जो हाल के ही वर्षों में आया और देखते ही देखते भारतीय बाजार में अपनी अच्छी पकड़ बना ली |
जैसा की हम जानते हैं की ” BSE ” NSE की तुलना में पहले अस्तित्व में आया , लेकिन इसके बावजूद ” National stock exchange ” paperless trading को बढ़ावा देने के मामले में भारत का पहला stock exchange बना |
NSE के आने से बाजार का एक बड़ा झुकाव Electronic trading प्रणाली को अपनाने लगा , जिसे देखते ही देखते BSE ने भी electronic trading system की शुरुआत की | NSE भारत का पहला stock exchange बना , जिसने electronic तरीके से शेयर्स को buy और sell करना शुरू किया |
वर्तमान समय में NSE पर 1600 से ज्यादा कम्पनियाँ listed है | भारत का सबसे बड़ा stock exchange होने के साथ-साथ दुनियां के सबसे बड़े stock exchanges में NSE को 11 वां स्थान प्राप्त हैं , इसके साथ ही “NSDL” NSE के लिए depository service मुहैया कराने का काम करती हैं |
बात करें अगर , NSE के सूचकांक की तो इसका , Nifty 50 एक बहुत ही महत्वपूर्ण सूचकांक हैं , यह दो शब्दों से मिलकर बना हैं National + fiffty .
Nifty 50 में उन 50 कंपनियों का समावेश हैं , जो बाजार पूंजीकरण के हिसाब से अपने-अपने sector की दिग्गज कम्पनियाँ हैं | इसके अलावा NSE के कई और महत्वपूर्ण सूचकांक हैं जैसे Nifty bank , Nifty pharma इत्यादि |
NSE full form
NSE की full form है “National stock exchange” इसे short में NSE भी कहा जाता हैं |
NSE का मुख्यालय
NSE का मुख्यालय मुंबई में स्थित हैं|
NSE की स्थापना
NSE की स्थापना सन 1992 में की गयी थी |
NSE का सूचकांक
NSE का Benchmark index “Nifty 50” हैं |
BSE और NSE में क्या अंतर है ?
Bombay stock exchange और National stock exchange मे मुख्य रूप से कोई खास अंतर नहीं हैं | दोनों ही stock exchanges भारत के सबसे बड़े stock exchanges हैं , पर यहाँ पर हम कुछ विशेष बिंदुओं पर दोनों stock exchanges के अंतर को देखेंगे –
- Bombay stock exchange की स्थापना 1875 में की गयी थी , जबकि National stock exchange की स्थापना सन 1992 में की गयी थी |
- वर्तमान समय में BSE पर 5000 से ज्यादा कम्पनियाँ listed हैं , जबकि NSE पर 1600 से ज्यादा कम्पनियाँ खुद को list करा चुकी हैं |
- Global stock exchange की Ranking में BSE को 10 वां स्थान प्राप्त हैं , जबकि NSE को 11 वां स्थान प्राप्त हैं |
- BSE का benchmark index “Sensex” हैं , जबकि NSE का Nifty 50 हैं |
- Electronic trading की शुरुआत करने वाला NSE भारत का पहला stock exchange बना , जबकि BSE के द्वारा electronic trading system को सन 1995 में अपनाया गया |
हाल ही के वर्षों में NSE का एक नयी trading system की शुरुआत के साथ आना , और दुनिया के सबसे बड़े stock exchanges की सूचि में अपना नाम शामिल करा लेना काबिले-तारीफ़ हैं , वहीँ BSE का एक रोचक इतिहास और एशिया के सबसे बड़े stock exchanges की सूचि में अपना नाम दर्ज कराना BSE को NSE से काफी अलग बनता हैं |
उम्मीद करतें हैं , इस पोस्ट के माध्यम से दी गयी जानकारी जैसे ( BSE और NSE क्या हैं , BSE का इतिहास , BSE और NSE में अंतर इत्यादि ) आपके लिए उपयोगी साबित होगी |
अगर आपके पास इस पोस्ट से जुड़े अभी भी कोई सवाल है , तो उसे आप हमसे निचे दिए गए comment section में पूंछ सकतें हैं |