Stock Exchange in Hindi | List of Stock Exchange in India

Stock exchange वो जगह हैं , जहाँ पर तरह-तरह की Securities जैसे ( shares , bonds , debentures , इत्यादि ) को खरीदा और बेचा जाता हैं | सरल भाषा में कहें तो Stock exchanges वो platform provide करातें हैं , जिसके माध्यम से कम्पनियाँ निवेशकों से पैसा जुटा सकती हैं |

मान लीजिये , कोई कंपनी बाजार से पैसा जुटाना चाहती हैं , तो ऐसे में उस कंपनी को ज्यादा से ज्यादा निवेशकों की जरुरत होगी , जिससे ज्यादा से ज्यादा पैसा जुटाया जा सके और निवेशकों को उस कंपनी की , जिससे निवेशकों को उस कंपनी में हिस्सेदारी मिल सकें |

ऐसे में Stock exchanges वो platform provide करातें हैं , जहाँ पर एक निवेशक को कंपनी से जोड़ा जा सकें | मुख्य रूप से भारत में कई तरह के stock exchanges हैं , जिनके बारें में आगे हम विस्तार से जानेंगे –

 

STOCK EXCHANGES कैसे काम करतें हैं ?

जैसा की नाम से ही पता चलता हैं stock exchange . किसी buyers को किसी seller से मिलाने का काम करतें हैं , या इसके विपरीत | जिसके लिए stock exchange एक Trading system यानि ( Automated matching system ) का इस्तेमाल करतें हैं |

मान लीजिये , आप ABC कंपनी के कुछ शेयर्स बेचना चाहतें हैं , जिसके लिए आप अपना order “exchange” पर लगातें हैं | अब exchange का काम हैं , उस buyers को ढूढ़ना जो ABC कंपनी के शेयर्स बेचने को तैयार हो | जैसे ही buyers मिल जाता हैं , आपके द्वारा लगाया गया order “execute” हो जाता हैं |

वास्तव में stock exchange में आपके द्वारा खरीदें या बेचें गएँ शेयर्स exchange होतें हैं , इसलिए इन्हे stock exchanges कहा जाता हैं |

 

भारत में चालू STOCK EXCHANGES की सूचि | List of active stock exchanges in India in hindi

मुख्य रूप से भारत में कई exchange है , जिन्हे National level और Regional level पर बांटा जा सकता हैं –

 

Bombay stock exchange ( BSE )

BSE एशिया का सबसे पहला stock exchange , जिसकी स्थापना सन 1875 में ” श्री प्रेमचंद रॉय “ द्वारा की गयी थी | यह मुंबई के dalal street इलाके में स्थित है | वर्तमान समय में BSE पर 5000 से ज्यादा कम्पनियाँ listed है , जिनका market cap. 2.2 trillion से भी अधिक हैं |

BSE पर कई segment में trading की जा सकती हैं जैसे Equity , Derivative , Currency , Commodity , Debt इत्यादि |

 

National stock exchange ( NSE )

NSE मुंबई में स्थित भारत का सबसे बड़ा stock exchange हैं , जिसकी स्थापना सन 1992 में की गयी थी | वर्तमान समय में NSE पर 1600 से ज्यादा कम्पनियाँ listed हैं , जिनका market cap. 2.4 trillion से भी अधिक है |

आपकी जानकारी के लिए बता दें , NSE भारत का पहला stock exchange है , जिसने Electronic trading system की शुरुआत की थी | BSE की तरह NSE पर भी कई segment में trading की जा सकती हैं जैसे Currency , Equity , Derivative , Debt , Commodity इत्यादि | इसका एक महतवपूर्ण Benchmark index भी हैं , जिसे Nifty 50 के नाम से जाना जाता हैं |

 

Calcutta stock exchange ( CSE )

Calcutta stock exchange एक Inactive stock exchange है , जिसकी स्थापना सन 1908 में Calcutta stock exchange association के नाम से की गयी थी |

यह कोलकाता के China bazar में स्थित हैं | इसे एशिया का दूसरा सबसे पुराना stock exchange भी कहा जाता है | Sensex और Nifty 50 की तरह इसका एक benchmark index भी है , जिसे CSE-40  के नाम से जाना जाता हैं |

 

INDIA International exchange ( INDIA INX )

“INDIA International exchange” BSE का पहला International exchange है , जिसकी स्थापना सन 2017 में गुजरात के  GIFT city के IFSC centre में की गयी थी | यह भारत का सबसे तेज और उन्नत stock exchange हैं |

जहाँ पर कई तरह के derivative जैसे Commodity derivative , Currency and interest based derivative और Debt securities में trading की जा सकती हैं |

ध्यान देने वाली बात यह है की , यहाँ पर अन्य stock exchanges की तरह व्यक्तिगत शेयरों का कारोबार नहीं किया जा सकता |

 

Multi-Commodity exchange of India ( MCX )

Multi-Commodity exchange यानि यहाँ पर हर तरह की Commodity का व्यापर किया जाता हैं , जैसे  Gold , Silver , Zinc , Rubber , Cotton  , Crude oil आदि | Sensex और Nifty की तरह MCX के भी कई Indices है  , जैसे  Gold index , Silver index , Copper index , Crude oil index इत्यादि |

 

National Commodity and Derivative exchange ( NCDEX )

यह एक तरह का online commodity trading exchange हैं , जिसकी स्थापना 23 अप्रैल सन 2003 में मुंबई में की गयी थी | यहाँ पर मुख्य रूप से Agriculture commodity जैसे Seeds , wheat , rice , grains इत्यादि में व्यापार किया जाता हैं |

NCDEX में मुख्य रूप से कई बड़े Institutions और large public sector banks अपनी हिस्सेदारी रखतें हैं , जैसे Life insurance company ( LIC ) ,  National stock exchange ( NSE ) , National bank for agriculture and rural development ( NABARD ) .

 

Indian Commodity exchange ( ICEX )

“ICEX”  SEBI द्वारा regulated एक commodity derivative exchange है , जो की मुंबई में स्थित हैं | इसे सन 2017 में शुरू किया गया था | यहां मुख्य रूप से agro products और Non-agro products में व्यापार किया जाता हैं , जो की commodity derivative का ही एक हिस्सा है |

आपकी जानकारी के लिए बता दें , ICEX दुनियां का एकमात्र commodity derivative exchange हैं , जिसने सन 2018 में “Diamond deivative contract” शुरू किया था |

 

Metropolitan Stock Exchange of India ( MSE )

Metropolitan Stock exchange की स्थापना सन 2008 में की गयी थी | यहाँ पर भी कई Financial segment जैसे equity , derivative , currency , debt securities इत्यादि में व्यापार किया जा सकता हैं | वर्तमान समय में MSE पर listed कुल कंपनियों की संख्या 1671 हैं |

 

National Stock Exchange ( IFSC )

“National Stock Exchange ( IFSC )”  NSE की subsidiary है , जिसकी स्थापना सन 2016 में गुजरात की GIFT city के IFSC centre में की गयी थी | यहाँ पर सिर्फ Derivative segment जैसे equity , currency और commodity derivative में ही व्यापार किया जा सकता हैं |

 

भारत में बंद हो चुके Stock Exchanges की सूचि | List of closed Stock Exchanges in India

इन Exchanges के आलावा भी कई stock exchanges है , जिन्हे SEBI के कड़े कानूनों के चलते बंद कर दिया गया | उनकी सूचि इस प्रकार है –

S NO.STOCK EXCHANGESCLOSING YEAR
1.Ahmedabad stock exchange2018
2.Bangalore stock exchange2014
3.Bhubaneswar stock exchange2005
4.Cochin stock exchange2014
5.Coimbatore stock exchange2009
6.Delhi stock exchange2017
7.Guwahati stock exchange2015
8.Hyderabad stock exchange2007
9.Inter-connected stock exchange2014
10.Jaipur stock exchange2015
11.Ludhiana stock exchange2014
12.Madhya pradesh stock exchange2015
13.Madras stock exchange2015
14.Magadh stock exchange2017
15.Mangalore stock exchange2004
16.Meerut stock exchange
17.OTC exchange of India2015
18.Pune stock exchange2015
19.Uttar pradesh stock exchange2015
20.Vadodara stock exchange2015
21.Trivandrum stock exchange2010

 

 

उम्मीद करतें है , इस पोस्ट के माध्यम से दी गयी जानकारी जैसे ( Stock exchanges क्या होतें हैं , Stock exchanges कैसे काम करतें है , भारत में चालू stock exchanges की सूचि  , भारत में बंद हो चुके stock exchanges की सूचि इत्यादि ) आपके लिए उपयोगी साबित होगी |

अगर आपके पास इस पोस्ट से जुड़े अभी भी कोई सवाल है , तो उसे आप हमसे निचे दिए गये comment section में पूछ सकतें हैं |

 

 

 

 

 

यह भी पढ़ें :-
Share your love ❤️
Author
Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *