Capital Expenditure क्या हैं | Capital Expenditure और Revenue Expenditure में अंतर

Capital Expenditure का अर्थ हैं ” पूंजीगत व्यय “ इसे short में Capex भी कहा जाता हैं | Capital Expenditure वो खर्च होता हैं, जो Fixed Assets पर खर्च किया जाता हैं |

यहाँ पर Fixed Assets से अर्थ हैं , वो Assets जो एक से ज्यादा वर्ष के लिए उपयोग होने वाली हैं | Capex द्वारा किया गया खर्च किसी fixed assets की useful life को बढ़ाने के लिए किया जाता हैं , जैसे कोई machinery या land खरीदना या किसी building को repair करवाना |

यह खर्च इसलिए किया जाता हैं , ताकि उस particular fixed assets की useful life को बढ़ाया जा सके , यानि की उसकी productivity बनी रहें |

Accounting terms में कहें तो , वो particular fixed assets future में cash flow generate करती रहें , और उससे किसी प्रकार का Economic benefits मिलता रहें |

ध्यान दें ,

Capex वो खर्च होतें हैं , जो fixed assets पर खर्च किए जातें हैं, इसलिए इन्हे Balance sheet में दिखाया जाता हैं, न की Income statement में ” Operating expenses “ की तरह |

आप इसे cash flow statement के “cash flow from operating activities “ के section में आसानी से देख सकतें हैं |

 

Types of Capital Expenditure

  1. Land या building purchase करना
  2. कोई नई machinery खरीदना या उसे upgrade करवाना
  3. Vehicle purchase करना
  4. Computer या furniture purchase करना

चलिए अब समझतें हैं,

 

Revenue Expenditure क्या हैं ?

Revenue Expenditure को Operating expenses भी कहा जाता हैं | क्योंकि ये वो खर्च होतें हैं , जो किसी business के day to day operations के लिए किये जाते है |

ध्यान दें,

जहाँ Capital expenditure लम्बी अवधि के लिए किये जातें हैं , वहीँ दूसरी और Revenue expenditure छोटी अवधि के लिए किये जातें हैं | ( यानि एक वर्ष से कम ) , उदहारण के तौर पर staff salary, rent इत्यादि |

 

Types of Revenue Expenditure

  1. Research and Development expenses
  2. Salary and wages expenses
  3. Rent and electricity
  4. General maintenance

 

Capital Expenditure और Revenue Expenditure में अंतर

 

Sno.Capital ExpenditureRevenue Expenditure
1.Capital Expenditure लम्बी अवधि के लिए किये जातें हैं |जबकि Revenue Expenditure छोटी अवधि के लिए किये जातें हैं |
2.Capital Expenditure Balance sheet में Assets side record किया जाता हैं |जबकि Revenue Expenditure को सिर्फ Income statement में दर्शाया जाता हैं |
3.Capital Expenditure Non-recurring nature के होतें हैं , यानि ये बार- बार खर्च नहीं किये जातें|वहीँ Revenue Expenditure Recurring nature के होतें हैं |
4.Capital Expenditure इसलिए किये जातें हैं , ताकि future में इससे economic benefit मिलता रहें |जबकि Revenue Expenditure किसी business के day-to-day operations run करने के लिए किये जातें हैं |
5.Capital Expenditure किसी assets  की productivity बढ़ाने का काम करतें हैं |वहीँ , Revenue Expenditure किसी assets की productivity नहीं बढ़ाते |

 

 

 

 

उम्मीद करतें हैं  इस पोस्ट के माध्यम से दी गयी जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी , आपको यह पोस्ट कैसी लगी हमे comment करके जरूर बताएं |

Share your love ❤️
Author
Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *