Days Sales Outstanding क्या हैं | DSO Meaning in Hindi

आज के इस article में हम Days Sales Outstanding के बारें में जानने वाले हैं , जैसे Days Sales Outstanding क्या हैं , Days Sales Outstanding Formula , Higher DSO और Lower DSO से क्या पता चलता हैं , इत्यादि , तो चलिए शुरू करतें हैं :-

 

Days Sales Outstanding क्या हैं ?

Days Sales Outstanding एक मह्त्वपूर्ण Financial metric हैं , जो की कंपनी के Management के बारें में मह्त्वपूर्ण जानकारी प्रदान करता हैं |

Days Sales Outstanding से हमे पता चलता हैं , की कोई कंपनी कितनी effectively अपने receivables को cash में convert कर पा रही हैं | इसे short में DSO भी कहा जाता हैं|

साधारण शब्दों में कहें तो ,

Days Sales Outstanding हमे बताता हैं , की कंपनी द्वारा जिन customer को माल credit पर बेचा गया हैं ( under Accrual Accounting ) उन customer से औसतन कितने दिनों में , कंपनी cash receive कर पा रही हैं |

DSO का ज्यादा होना , कंपनी के लिए अच्छा संकेत नहीं माना जाता , क्योंकि इसका मतलब हैं , कंपनी को अपने accounts receivables को collect करने में ज्यादा दिनों का समय लग रहा हैं |

वहीँ , दूसरी और अगर यह DSO कम हैं , तो यह एक अच्छा संकेत माना हैं , की कंपनी का management efficient हैं , और बहुत ही कम समय में accounts receivables को cash में convert कर पा रहा हैं |

चलिए अब इसके फॉर्मूले को समझतें हैं –

 

Days Sales Outstanding Formula

 

Days Sales Outstanding Formula

 

DSO का पता लगाने के लिए , कंपनी के Average accounts receivables को , कंपनी की Net sales से divide करके , 365 से multiply किया जाता हैं |

बजाय इसके , आप जिस भी अवधि के लिए DSO का पता लगाना चाहतें हैं , उसके अनुसार No. of days का चयन कर सकतें हैं , जैसे Quarterly , Yearly basis पर |

यहाँ पर Accounts receivables का अर्थ हैं , कंपनी का वो पैसा , जिसे कंपनी को एक वर्ष के भीतर मिलना हैं | Accounts receivables कंपनी के लिए current assets गिना जाता हैं , आप इसे Balance sheet के current assets के section में देख सकतें हैं |

अगर आप Accounts receivables के बारें में और ज्यादा जानना चाहतें हैं , तो आप Accounts Receivables meaning in Hindi पोस्ट को पढ़ सकतें हैं |

वहीँ दूसरी तरफ , Net credit Sales का अर्थ हैं | कंपनी द्वारा credit पर बेचा गया कुल माल , इसमें से Sales Return को घटाया जाता हैं |

ध्यान दें , जैसा की हमे बताया , की यह management efficiency के बारें में बताता हैं , इसलिए यह ज्यादातर कंपनियों द्वारा Quarterly , monthly या Annually basis पर निकाला जाता हैं |

आप जिस भी अवधि के लिए DSO निकाल रहें हैं , तो Peer comparison करते वक्त , उस competitors के लिए भी , उसी अवधि का उपयोग करें |

किसी कंपनी का DSO कैसे निकाला जाता हैं , चलिए इसे एक उदहारण की साहयता से समझतें हैं –

 

Days Sales Outstanding Example

मान लीजिये कोई XYZ कंपनी हैं , जिसकी Net credit sales रु 40,000 और Average accounts receivables रु 10,000 हैं , इस प्रकार DSO हुआ :-

DSO =  ( 10,000 / 40,000 ) * 365

91 days

इसका मतलब हैं , कंपनी XYZ को अपने Accounts receivables को cash में convert करने में औसतन 91 दिनों का समय लगता हैं |

 

High DSO और Low DSO से क्या पता चलता हैं ?

किसी कंपनी के लिए DSO का ज्यादा होना अच्छा संकेत नहीं माना जाता , क्योंकि इससे पता चलता हैं , की कंपनी को अपने products या services के बदले payment receive करने में ज्यादा दिनों का समय लग रहा हैं , जो की कंपनी के Free cash flow को कम करने के साथ-साथ एक लम्बी समय अवधि में , कंपनी के लिए कई समस्याएं खड़ी कर सकता हैं , जैसे Low Liquidity का होना |

अगर किसी कंपनी का DSO ज्यादा हैं , तो यह कई कारणों पर निर्भर करता हैं , जैसे Economic condition , Credit policy , Customer creditworthiness इत्यादि |

इसलिए High DSO की तुलना में Low DSO बेहतर माना जाता हैं , जिससे कंपनी का Free cash flow तो बढ़ता ही हैं , साथ ही liquidity भी बनी रहती हैं , जिससे कंपनी द्वारा इसका उपयोग future growth के लिए किया जा सकता हैं |

 

 

 

 

उम्मीद करतें हैं , इस पोस्ट के माध्यम से दी गयी जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी , अगर आपके पास इस पोस्ट से जुड़े अभी कोई सवाल हैं , तो उसे आप हमसे निचे दिए गए comment section में पूंछ सकतें हैं |

 

 

 

 

 

यह भी पढ़ें :-

Share your love ❤️
Author
Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *