Earning per share क्या होता हैं | EPS in Share market in Hindi

नमस्कार दोस्तों , आज के इस article में हम EPS के बारें में बात करने वाले हैं , जैसे EPS क्या होता हैं , EPS full form , EPS कैसे calculate किया जाता हैं , तथा किसी निवेशक के लिए EPS क्यों मायने रखता हैं , इत्यादि | इन सभी विषयों पर आज के इस article में हम विस्तार से जानने वाले हैं , तो चलिए शुरू करतें हैं –

 

EPS Full form

EPS की Full form हैं  ” Earning per Share “  यानि ” प्रति शेयर आय “  , यह हमे कंपनी की प्रति शेयर आय के बारें में बताता हैं |

 

Earning Per Share क्या हैं ?

Earning per share एक Financial metric हैं , जो की किसी कंपनी की Net income यानि ( शुद्ध मुनाफे ) को  Total no. of Outstanding Shares से विभाजित करता हैं , तथा यह पता लगाता हैं , की कंपनी प्रति शेयर कितना मुनाफा कमा रही हैं |

चलिए इसे एक उदहारण की साहयता से समझतें हैं –

मान लीजिये कोई XYZ कंपनी हैं , जो की वित्तीय वर्ष के दौरान रु 10,00,000 का मुनाफा कमाती हैं , और कंपनी के पास Total no. of Outstanding shares की संख्या हैं  1,00,000

तो EPS हुआ ,

10,00,000 / 1,00,000

=10 रु प्रति शेयर

इसका मतलब हैं , कंपनी XYZ प्रति शेयर रु 10 मुनाफा कमा रही हैं | कोई कंपनी प्रति शेयर कितना मुनाफा कमा रही हैं , इसका एक निवेशक के लिए जानना बेहद जरुरी होता है |

 

Types of EPS in Hindi

Generally , EPS दो प्रकार का होता हैं –

1. Basic EPS

जैसा की नाम से ही पता चलता हैं , यह एक साधारण EPS हैं , जो किसी कंपनी के प्रति शेयर आय को दिखाता हैं | इसमें शेयरों के Dilution को शामिल नहीं किया जाता | ध्यान दें , हमने अभी जिस EPS के बारें में बात की थी , वो Basic EPS ही था

2. Diluted EPS

Diluted EPS यानि प्रति शेयर आय का कम हो जाना | जो की कई कारणों से हो सकता हैं , जैसे  Employee Stock option , Convertible bonds , Stock warrants , Convertible Debentures इत्यादि |

ध्यान दें , EPS diluted तभी होता हैं , जब बाजार में मौजूदा शेयरों की संख्या में बढ़त होती हैं |

 

Earning Per Share Formula

 

EPS Formula Earning per share

 

यहाँ पर Net Income का अर्थ हैं , कंपनी के सभी तरह के Direct expenses , Operating expenses , Taxes और Interest घटाने के बाद बची हुई आय | ध्यान दें , अगर कंपनी द्वारा Preferred dividend दिया गया हुआ हैं , तो वो भी Net Income में से घटाया जाएगा |

 

किसी कंपनी का EPS कैसे निकालें ?

किसी भी कंपनी का EPS निकालने के लिए आपको उसे manually calculate करने की जरुरत नहीं पड़ती , बल्कि Basic EPS और Diluted EPS आप किसी भी कंपनी के Profit and loss statement में आसानी से देख सकतें हैं |

हमने यहाँ उदहारण के तौर पर , Godrej consumer products का Profit & loss statement लिया हैं , जिसमे Basic और Diluted EPS को Highlight करके दिखाया गया हैं |

Income Statement
Income Statement

ध्यान दें , जब भी आप किसी कंपनी का EPS देखें , तो Basic EPS के साथ-साथ Diluted EPS भी जरूर पता कर लें | 

 

EPS क्यों महत्वपुर्ण हैं ?

EPS यानि Earning per share किसी भी निवेशक के लिए बेहद मायने रखता हैं | यह न सिर्फ प्रति शेयर आय को दिखाता हैं , बल्कि किसी stock के PE Ratio यानि price to earning ratio की calculation के लिए भी EPS का उपयोग किया जाता हैं |

हमने इस article में Basic EPS और Diluted EPS के बारें में जाना , बल्कि इसके अलावा भी कई तरह के EPS हैं , जैसे Cash EPS , Retained EPS , Forward EPS इत्यादि , भी कंपनी की सेहत के बारें में महतवपूर्ण जानकारी प्रदान करतें हैं , जिनका उपयोग आमतौर पर Financial analyst द्वारा किया जाता हैं |

 

EPS की सीमाएं

सिर्फ किसी कंपनी का EPS देखकर ही उसमे निवेश नहीं करना चाहिए , क्योंकिं इसे manipulate भी किया जा सकता हैं | आमतौर पर जब कपनियां Shares buyback या Reverse split करती हैं , तो बाजार में no. of outstanding shares की संख्या कम हो जाती हैं , जिसका असर कंपनी के EPS पर भी पड़ता हैं |

 

TTM EPS क्या हैं ?

TTM EPS का अर्थ हैं , Trailing Twelve Month Earning Per Share , जिसका उपयोग कंपनी के पिछले 12 महीनों या पिछले 4 तिमाही का EPS देखने की लिए किया जाता हैं |

ध्यान दें , इसमें पिछले 12 महीनो को शामिल किया जाता हैं , इसका financial year से कोई लेना-देना नहीं होता | उदहारण के तौर पर , अगर आप जनवरी के पिछले 12 महीनो का EPS देखना चाहते हैं , तो आप जनवरी का TTM EPS देख सकतें हैं

 

 

 

उम्मीद करतें हैं , इस पोस्ट के माध्यम से दी गयी जानकारी जैसे ( Earning per share क्या हैं , Types of EPS in hindi , EPS formula , EPS की सीमाएं तथा TTM EPS क्या हैं ) इत्यादि | आपके लिए उपयोगी साबित होगी |

अगर आप पास इस पोस्ट से जुड़े अभी भी कोई सवाल हैं , तो उसे आप हमसे निचे दिए गयें comment section में पूंछ सकतें हैं |

 

 

 

 

यह भी पढ़ें :-

 

Share your love ❤️
Author
Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *