अगर आप रियल एस्टेट सेक्टर में निवेश करते हैं तो ये खबर आपके लिए खुशखबरी हो सकती है। जानी-मानी रियल एस्टेट कंपनी Man Infraconstruction के लिए आने वाले समय में अच्छी कमाई के संकेत मिल रहे हैं। कंपनी प्रबंधन का कहना है कि आने वाले सालों में उनके पास 39 लाख वर्ग फुट का रियल एस्टेट पोर्टफोलियो तैयार हो जाएगा। इसके अलावा मौजूदा परियोजनाओं से भी उन्हें 7600 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई होने की उम्मीद है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक Man Infraconstruction का शेयर अपने मौजूदा स्तर से 34 फीसदी के तेजी के साथ 270 के भाव तक जा सकता हैं । फ़िलहाल इसका CMP 199 हैं , आपकी जानकारी के लिए बता दें , पिछले 6 महीनों के दौरान Man Infraconstruction के शेयरों में 38 फीसदी की तेजी आयी है –
मजबूत ऑर्डर बुक और भविष्य की योजनाएं
कंपनी प्रबंधन का कहना है कि उनके पास कई बड़ी परियोजनाएं आने वाली हैं। इनमें दहिसर, गोरेगांव, मरीन लाइन्स, पाली हिल और घाटकोपर जैसी जगहों पर बनने वाले प्रोजेक्ट शामिल हैं। इन परियोजनाओं से उन्हें कुल मिलाकर 7600 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई होने का अनुमान है। कंपनी प्रबंधन ने 15000 करोड़ रुपये की बिक्री का अनुमान लगाया है, जिसमें मौजूदा और आने वाली परियोजनाएं दोनों शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी का EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट, कंस्ट्रक्शन) बिजनेस का ऑर्डर बुक भी 823 करोड़ रुपये का है।
कम निवेश, ज्यादा मुनाफा
कंपनी कम निवेश में ज्यादा मुनाफा कमाने की तरकीब अपना रही है। इसके लिए वो जॉइंट वेंचर, डेवलपमेंट मैनेजमेंट और रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स पर ज्यादा जोर दे रही है। इस तरीके से कंपनी को बिना ज्यादा पैसा लगाए अपना काम बढ़ाने और समय पर प्रोजेक्ट पूरा करने में मदद मिलेगी। कंपनी का कर्ज बहुत कम है और वो मुनाफे में चल रही है। इसका debt-to-equity रेश्यो 0.4 है, जो अच्छी वित्तीय स्थिति को दर्शाता है। कंपनी के पास अच्छी मात्रा में कैश फ्लो भी है। एक्सपर्ट्स अनुमान है कि आने वाले समय में कंपनी का मुनाफा और भी बढ़ेगा।
यह भी पढ़ें – इस NBFC कंपनी ने किया दमदार प्रदर्शन, टारगेट प्राइस बढ़ाकर किया ₹1455 प्रति शेयर
Happiest Minds का मुनाफा हुआ कमजोर, स्टॉक मूल्य घटा , पढ़ें एक्सपर्ट्स की राय
रॉयल एनफील्ड की धूम! आय में 14.5% का उछाल, कंपनी देगी अब तक का सबसे अधिक डिविडेंड
Quess Corp का वित्त वर्ष 24 में शानदार प्रदर्शन, लाभ में 226% की जबरदस्त बढ़ोतरी
CARE Ratings के लिए अच्छी खबर, कंपनी का शानदार प्रदर्शन, मुनाफे में 16% की उछाल
( डिस्क्लेमर : ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह की इन्वेस्टमेंट सलाह नहीं माना जाना चाहिए। कोई भी इन्वेस्टमेंट का फैसला लेने से पहले किसी फाइनेंशियल एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। )