इस कंपनी ने तोड़ दिए सभी रिकॉर्ड ! डिविडेंड के नाम पर दिया इतना पैसा , आप भी हो जायेंगे खुश

कंपनी ने शेयर बाजार को जानकारी दी हैं , की वह अपने शेयरहोल्डर्स को दूसरे Interim Dividend का भुगतान करने वाली हैं , यह डिविडेंड 2 रु प्रति शेयर के हिसाब से दिया जायेगा , आपकी जानकारी के लिए बता दें , पिछले एक साल में शेयर ने 43 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया हैं , वहीँ इस साल से अब तक यह 109 फीसदी चढ़ चूका हैं ।

 

Interim Dividend Record Date-

Goodluck India ने जानकारी दी हैं , की वह शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड का भुगतान करने वाली हैं , यह डिविडेंड 2 रु प्रति शेयर के हिसाब से दिया जायेगा , जिसकी फेस वैल्यू 2 रु हैं , इस हिसाब से कंपनी 100 फीसदी डिविडेंड का भुगतान कर रही है , कंपनी ने दूसरे अंतरिम डिविडेंड के लिए 12 अप्रैल को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया हैं ।

रिकॉर्ड डेट वो तारीख होती होती हैं , जो कंपनी द्वारा तय की जाती हैं , ताकि यह निर्धारित किया जा सके , की कौन से शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड का भुगतान किया जाना हैं ।

Interim Dividend Payment Date-

शेयर बाजार को भेजी गयी जानकारी के मुताबिक , 20 अप्रैल को भुगतान की तिथि निर्धारित की गयी हैं , यानि इस डेट तक डिविडेंड का पैसा निवेशकों के खातें में आ जायेगा ।

 

 

यह भी पढ़ें – KEC International को मिले 1004 करोड़ के नए ऑर्डर्स , शेयरों में तेजी

Breaking News: इस सोलर कंपनी को मिला 520 करोड़ का आर्डर, Gensol Engineering

JBM Auto और जिंदल का स्टील का दांव! 500 इलेक्ट्रिक बसों का ऑर्डर, किस्मत चमकाएगा ये दांव

( डिस्क्लेमर : ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह की इन्वेस्टमेंट सलाह नहीं माना जाना चाहिए। कोई भी इन्वेस्टमेंट का फैसला लेने से पहले किसी फाइनेंशियल एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। )

Share your love ❤️
Author
Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *