BEL: इस नवरत्न डिफेन्स PSU स्टॉक पर आयी बड़ी खबर

Bharat Electronics Limited (BEL) ने शेयर बाजार को जानकारी दी है, की उसने अपने वित्तीय प्रदर्शन के साथ ही , आर्डर बुक में भी इजाफा किया हैं , जिसका उसका कुल आर्डर बुक 1 अप्रैल 2024 को 76,000 करोड़ पर पहुँच गया हैं ।

कंपनी ने जानकारी दी हैं , की उसने अपने वित्तीय प्रदर्शन के साथ ही ऑर्डर्स और निर्यात में भी मजबूत वृद्धि दर्ज की है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में कंपनी ने 19700 करोड़ तक टर्नओवर हासिल किया, जो पिछले साल के 17,333 करोड़ से 13.6 फीसदी अधिक है। इसी दौरान, BEL ने लगभग 35000 करोड़ के ऑर्डर्स हासिल किये, जिसमें रक्षा और गैर-रक्षा दोनों क्षेत्रों के परियोजनाएं शामिल हैं।

इसके आलावा, निर्यात के मामले में भी BEL ने अच्छा प्रदर्शन किया है। कंपनी ने FY 2023-24 के दौरान लगभग Rs. 7000 Cr की निर्यात की, जो पिछले साल के 3650 करोड़ के मुकाबले 92% अधिक है। इनमें Transmit & Receive (TR) Modules, Compact Multi-Purpose Advanced Stabilisation System (CoMPASS), Radar & Electronic Warfare Systems, Medical Electronics, Communication equipment, आदि शामिल हैं। 1 अप्रैल, 2024 तक BEL की exports order book 30700 करोड़ पर मौजूद है।

 

कैसा रहा शेयरों का प्रदर्शन –

बीतें पिछले 5 सेशन में कंपनी का शेयर 9 फीसदी से अधिक चढ़ चूका हैं , वहीँ पिछले 6 महीने के दौरान यह 52 फीसदी का रिटर्न दे चूका हैं , बात करें अगर पिछले एक साल की तो यह 119 फीसदी का रिटर्न देके निवेशकों की तगड़ी कमाई करा चूका हैं ।

 

 

यह भी पढ़ें – इस कंपनी ने तोड़ दिए सभी रिकॉर्ड ! डिविडेंड के नाम पर दिया इतना पैसा , आप भी हो जायेंगे खुश

KEC International को मिले 1004 करोड़ के नए ऑर्डर्स , शेयरों में तेजी

Breaking News: इस सोलर कंपनी को मिला 520 करोड़ का आर्डर, Gensol Engineering

( डिस्क्लेमर : ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह की इन्वेस्टमेंट सलाह नहीं माना जाना चाहिए। कोई भी इन्वेस्टमेंट का फैसला लेने से पहले किसी फाइनेंशियल एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। )

Share your love ❤️
Author
Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *