Inventory Turnover Ratio क्या हैं | Inventory Number of Days Meaning in Hindi

नमस्कार दोस्तों , आज के इस article में हम Inventory turnover ratio के बारें में जानेंगे जैसे , Inventory turnover ratio क्या हैं , Inventory turnover ratio formula , साथ ही Inventory turnover ratio कैसे calculate किया जाता हैं , इत्यादि | तो चलिए शुरू करतें हैं-

 

Inventory Turnover Ratio क्या हैं ?

Inventory turnover ratio को Stock turnover ratio भी कहा जाता हैं | यह Activity ratios का ही एक हिस्सा हैं , जो की हमे बताता हैं , की कोई कंपनी कितनी जल्दी अपनी inventories को sales में convert कर सकती हैं |

साधारण शब्दों में कहें तो , Inventory turnover ratio से हमे पता चलता हैं , की कोई कंपनी कितनी आसानी से अपनी inventories को बेच सकती हैं |

किसी कंपनी के लिए inventories वो होती हैं , जिसे बेचकर वो पैसा कमाती हैं | ये कई form में हो सकती हैं , जैसे Raw material के तौर पर , work-in-progress के तौर पर , और finished products के तौर पर |

ध्यान दें , जब तक कंपनी अपनी inventories बेच नहीं देती , तब तक कंपनी का पैसा यानि ( working capital ) इसमें निवेशित रहता हैं , जिस वजह से कंपनी और माल तैयार नहीं कर सकती |  इसलिए कंपनियों को चाहिए , की वो अपनी inventories जल्दी-जल्दी बेच सकें और मुनाफ़ा कमा सकें |

इसलिए Inventory turnover ratio का ज्यादा होना निवेशकों के लिए अच्छा माना जाता हैं , ज्यादा ratio का मतलब साफ़ हैं , की कंपनी वर्ष में कई बार अपनी inventories बेच पा रही हैं |

जिसके पीछे का मुख्य कारण हैं , की कंपनी द्वारा बनायें गयें products की demand बाजार में ज्यादा हैं , और कंपनी का management ” Inventories “ को efficiently manage कर रहा हैं , इत्यादि |

 

Inventory Turnover Ratio Formula

 

Inventory Turnover ratio formula

 

यहाँ पर COGS का अर्थ हैं , ” Cost of Goods Sold “ यानि कच्चे माल को तैयार करने पर आयी कुल लागत | यहाँ पर कुल लागत से मतलब हैं , Direct expenses यानि वो खर्चे , जो सीधे product की processing से जुड़े हुए हैं , जैसे ( cost of raw material , wages ) इत्यादि | COGS आप कंपनी की income statement से पता कर सकतें हैं |

जबकि , Average Inventory का अर्थ हैं , पिछले वर्ष और इस वर्ष की inventories का average , जो की आपको कंपनी की balance sheet में आसानी से मिल जाती हैं | किसी कंपनी का inventory turnover ratio कैसे calculate किया जाता हैं , चलिए इसे एक उदहारण से साहयता से समझतें हैं |

 

Inventory Turnover Ratio कैसे calculate करें ?

यहाँ पर हमने Godrej consumer products का उदहारण लिया हैं , इस तरह आप किसी भी कंपनी का inventory turnover ratio पता कर सकतें हैं |

Income statement
Income statement

 

यहाँ पर COGS हैं ,

COGS =  Cost of Raw Material Consumed + Purchase of stock in trade + Power & fuel + Rent

=  4121.75 + 313.08 + 118.29 + 69.34
=  4622.46  करोड़

यहाँ पर कुछ खर्चे Other expenses से लिए गए हैं , जो की COGS का ही एक हिस्सा हैं | इसके अलावा , Godrej consumer के लिए inventories हैं , 1703.12  वित्तीय वर्ष 2019 के लिए , और 1558.59 हैं , वित्तीय वर्ष 2020 के लिए

इस प्रकार इसका Average हुआ =  1631 करोड़

इस प्रकार Inventory turnover ratio हुआ ,

Inventory turnover ratio = COGS / Average inventory

=  4622.46 / 1631

=  2.8  times

इसका मतलब हैं , की godrej consumer products वर्ष में 3 बार अपनी inventories को बेच पाती हैं | लेकिन यह एक अच्छा ratio हैं , या नहीं इसका पता हम तभी लगा सकतें हैं , जब हम इसकी तुलना इसकी competitors कंपनियों से करेंगे

 

Inventory No. of days क्या होता हैं ?

जहाँ हमने inventory turnover ratio के बारें में जाना था , की कोई कंपनी वित्तीय वर्ष के दौरान कितनी बार अपनी inventories को बेच पाती हैं , वहीँ inventory no. of days हमे बताता हैं , की कंपनी कितने दिनों के अंतराल पर अपना माल बेच पा रही हैं | यह ratio जितना कम होता होता हैं , उतना ही अच्छा होता हैं , क्योंकि जितनी जल्दी कंपनी अपना माल बेच पाएगी | उतना ही ज्यादा वो और माल तैयार कर पाएगी |

Inventory no. of days calculate करने के लिए एक पूरा वित्तीय वर्ष लेना पड़ता हैं , क्योंकि यह हमे जो value दिखाता हैं , वो दिनों के अंतराल पर दिखाता हैं | चलिए इसे godrej consumer के लिए calculate करतें हैं |

Inventory No. of days =  365 / Inventory Turnover Ratio 

=  365 / 2.8

=  130 days

इसका मतलब हैं , की godrej consumer products को अपनी inventories बेचने में 130 दिन लगतें हैं | लेकिन यह ratio अच्छा या बुरा , इसका पता आप तभी लगा सकतें हैं , जब आप इसकी तुलना इसकी competitors कंपनियों से करेंगे | जैसे Tata consumer , Hindustan Unilever इत्यादि |

ध्यान दें , कभी भी सिर्फ एक ratio को देखकर किसी कंपनी में निवेश न करें , क्योंकि एक ratio किसी भी कंपनी की complete picture को नहीं दिखाता |  अगर आप किसी कंपनी में निवेश करने का मन बना रहें हैं , तो पहले उसके सभी fundamentals को study कीजिये , उसके बाद ही कोई निर्णय लें |

ध्यान दें , ऊपर दिया गये godrej consumer products को सिर्फ उदहारण के तौर पर लिया गया हैं , इसे कोई निवेश सलाह न समझें |

 

 

 

उम्मीद करतें हैं , इस पोस्ट के माध्यम से दी गयी जानकारी जैसे ( Inventory turnover ratio क्या हैं , Inventory turnover ratio formula , Inventory no. of days क्या हैं , इत्यादि ) आपके लिए उपयोगी साबित होगी |

अगर आपके पास इस पोस्ट से जुड़े अभी कोई सवाल हैं , तो उसे आप हमसे निचे दिए गए comment section में पूंछ सकतें हैं |

 

 

 

 

 

यह भी पढ़ें :-

 

Share your love ❤️
Author
Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *