Mahindra Logistics ने अपने सितम्बर तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं , सितम्बर तिमाही में कंपनी की आय 1365 करोड़ रु हो गयी , जो पिछले साल इसी समान अवधि में 1326 करोड़ रु थी , वहीँ कंपनी को स्तिम्बर तिमाही में 16 करोड़ का घाटा हुआ हैं , जबकि पिछले साल इसी समान अवधि में कम्पनी को 11 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ था ।
आज 23 oct को कंपनी का शेयर अपने 384.50 पर ओपन हुआ और इंट्राडे में यह 384.75 तक पहुँच गया , कारोबारी सत्र के अंत तक यह लाल निशान में 3.48 फीसदी की गिरावट के साथ 367.85 पर बंद हुआ । शेयर का 52 वीक हाई 559 और 52 वीक लो 349.15 हैं , कंपनी का मार्किट कैप 2655.97 करोड़ हैं ।
Mahindra Logistics के नतीजे आज बाजार बंद होने के बाद आये हैं , ऐसे में नतीजों का शेयर पर असर 25 oct को देखने को मिलेगा ।
क्या कहतें हैं नतीजें :
Mahindra Logistics ने अपने तिमाही नतीजें जारी कर दिए हैं , सितम्बर तिमाही में कंपनी का राजस्व 3 फीसदी की बढ़त के साथ 1364.76 करोड़ पर पहुँच गया , जो पिछले साल समान अवधि में 1326.33 करोड़ था । वहीँ कंपनी को सितम्बर तिमाही में 16 करोड़ का घाटा हुआ हैं , जबकि पिछले साल समान अवधि में कंपनी को 11 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ था ।
वहीँ दूसरी और कंपनी का EBITDA भी साल दर साल 21 फीसदी की गिरावट के साथ 54 करोड़ पर पहुँच गया , जो पिछले साल समान अवधि में 68 करोड़ रु था । वहीँ बात करें कंपनी के कुल खर्च की तो इसमें साल दर साल 5 फीसदी की बढ़त के साथ 1313 करोड़ से 1379.51 करोड़ पर पहुंच गया हैं ।
कैसा रहा शेयरों का प्रदर्शन :
कंपनी का शेयर पिछले 6 महीनों में 6.21 फीसदी गिरा हैं , वहीँ पिछले एक साल में यह 32.2 फीसदी गिर चूका हैं , बात करें इस साल से अब तक की तो यह 26.6 फीसदी निचे गिर चूका हैं ।
यह भी पढ़ें : ब्रोकरेज फर्म इस बैंकिंग शेयर पर हुए बुलिश , दिया 1195 का टारगेट , कहा फटाफट खरीद लो