Stocks to BUY : पैसा छापने की मशीन है ये शेयर्स ( Cipla, NTPC, SBI Card,) एक्सपर्ट्स ने कहा फटाफट खरीद लो – Stock price target

तिमाही नतीजों का सिलसिला शुरू हो गया हैं , एक के बाद एक कंपनियां अपने तिमाही नतीजें पेश कर रही हैं ,  बीते शक्रवार को Cipla,  NTPC, SBI Card,  ने अपने तिमाही नतीजे पेश किये , जिन्हे लेकर एक्सपर्ट्स काफी बुलिश नज़र आ रहे हैं , एक्सपर्ट्स का मानना है , की इन शेयरों में निवेश करके  15 से 25 फीसदी मुनाफा कमाया जा सकता हैं ,

 

NTPC Ltd

बीतें शुक्रवार को NTPC के शेयरों में उछाल देखा गया , इंट्राडे में यह शेयर 238.45 पर पहुंचा , कारोबारी सत्र के अंत तक आते -आतें यह शेयर  2.12 फीसदी की बढ़त के साथ 236.55 पर बंद हुआ , इसका 52 वीक हाई और 52 वीक लो 251.50 और 161.20 हैं , NTPC ने अपने तिमाही नतीजें जारी कर दिए हैं , वित्त वर्ष 23-24 की सितम्बर  तिमाही के दौरान कंपनी को 40875 करोड़ की आय हुई और मुनाफा 3885 करोड़ रहा , जिसके चलते ब्रोकरेज फर्म इस स्टॉक्स को लेकर काफी बुलिश नज़र आ रहे हैं , एक्सपर्ट्स का मानना है की , यह स्टॉक अपने मौजूदा लेवल से 23 फीसदी की बढ़त के साथ 290 तक जा सकता हैं । फिलहाल यह शेयर BSE पर 236.55 के भाव पर ट्रेड कर रहा हैं ।

CIPLA Ltd-

CIPLA Ltd. ने सितम्बर तिमाही के दौरान शानदार प्रदर्शन किया हैं , सितम्बर तिमाही के दौरान कंपनी की आय सालाना तौर पर 14.6 फीसदी बढ़कर 5825 करोड़ से बढ़कर 6678 करोड़ हो गयी , वही EBITDA और PAT में भी शानदार बढ़त देखने को मिली । EBITDA और PAT सालाना तौर पर 33 और 43 फीसदी की बढ़त के साथ 1734 और 1131 करोड़ पर पहुँच गए , बीतें शुक्रवार को कंपनी का शेयर 2 फीसदी के बढ़त के साथ 1173.85 के भाव पर बंद हुआ , एक्सपर्ट्स को अभी इस शेयर में और तेजी आने की उम्मीद हैं , एक्सपर्ट्स के मुताबिक़ यह शेयर 16 फीसदी की बढ़त के साथ 1360 के भाव पर जा सकता हैं ।

SBI Cards and Payment Services Ltd.-

SBI Cards की आय सालाना तौर पर 22 फीसदी की रफ़्तार से बढ़कर सितम्बर तिमाही 4221 करोड़ पर पहुँच गयी , वहीँ मुनाफा 526 करोड़ से बढ़कर 603 करोड़ पर पहुँच गया , जो की 15 फीसदी की शानदार ग्रोथ को दर्शाता हैं , फिलहाल यह शेयर BSE पर 791 के भाव पर ट्रेड कर रहा हैं । एक्सपर्ट्स के मुताबिक़ इस शेयर में अभी और तेजी आने की उम्मीद जताई गयी हैं , और यह शेयर अपने मौजूदा लेवल से 15 फीसदी की बढ़त के साथ 910 के भाव पर जा सकता हैं । बीतें शुक्रवार को कंपनी का शेयर 2.34 फीसदी की बढ़त के साथ 791.05 के भाव पर बंद हुआ ।

 

यह भी पढ़ें :-Mahindra Logistics Q2 Results: मुनाफे से घाटे में आयी कंपनी

 

 

(डिस्क्लेमर : इस ब्लॉग पर दिए गए सुझाव या किसी भी प्रकार की सलाह ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं , निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से जरूर सलाह लें )

 

Share your love ❤️
Author
Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *