NIFTY 50 क्या है | यह SENSEX से कैसे अलग है | What is NIFTY in Hindi

दोस्तों बात जब भी शेयर बाजार की आती है , तो Sensex और Nifty जैसे शब्द आना काफी सामान्य हो जाता है | ऐसे में समझना जरुरी हो जाता है , की आख़िरकार ये क्या ? तो शुरू से अंत तक हमारे साथ बने रहिये , क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम इन्ही सब चीजों के बारें में विस्तार से जानेंगे  , जैसे Nifty क्या है ? इसकी calculation कैसे की जाती है , इसमें कौन-कौन कम्पनियाँ शामिल है , और यह Sensex से कैसे अलग हैं इत्यादि , तो चलिए शुरू करतें हैं |

Nifty 50 Meaning in Hindi

Nifty 50 दो शब्दों से मिलकर बना है National + 50 . जिसका अर्थ है , यह NSE की TOP 50 कंपनियों का सूचकांक है , जिसका काम हैं बाजार में आयी गिरावट या बढ़ोतरी को दर्ज करना |

 

NIFTY 50 क्या है ?

Nifty 50 एक Stock market Index है | जिसमे बाजार पूंजीकरण के हिसाब से National stock exchange की Top 50 कंपनियों का समावेश होता है , यह उन 50 कंपनियों आयी गिरावट या बढ़ोतरी को दर्ज करता है , जिससे शेयर बाजार में चल रही तेजी और मंदी के दौर के बारें में पता चलता हैं |

यह न सिर्फ बाजार का हाल-चाल बताता है , बल्कि देश की अर्थव्यवस्था का अनुमानित प्रदर्शन करने में भी मह्त्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं |

 

NIFTY 50 कैसे बनता है ?

वर्तमान समय में National stock exchange पर 1600 से ज्यादा कम्पनियाँ listed हैं | ऐसे में हर कंपनी को Nifty 50 मे शामिल नहीं किया जा सकता | इसके लिए कुछ Criteria तय किये गए हैं , जिनके आधार पर कंपनियों को शामिल किया जाता हैं |

Nifty 50 Index में आने के लिए कंपनियों को कुछ Requirements पूरी करनी पड़ती है , जैसे जब किसी कंपनी को Nifty 50 में शामिल किया जाता हैं , तो उस कंपनी का Free float market capitalization पता किया जाता हैं |

Free Float Market Capitalization कंपनी का वो खुला हिस्सा होता है , जो market में publicly trade के लिए उपलब्ध रहता है , इसके आलावा यह भी देखा जाता है  , की जिस कंपनी को शामिल किया जा रहा हैं , उसके stocks highly liquid होने चाहिए | यहाँ पर Highly liquid का अर्थ है , की कम से कम एक साल के भीतर उस कंपनी के शेयर्स को ज्यादा बार खरीदा और बेचा गया हो |

मुख्य तौर पर ये कम्पनियाँ 14 अलग-अलग Sector से चुनी जाती है , जैसे Information technology sector , Auto sector , Pharma sector , Banking sector , FMCG sector इत्यादि | कुल मिलकर ऐसी 50 कंपनियों का चयन किया जाता है , जिससे बाजार की दिशा का सही से पता लगाया जा सके , तो इस प्रकार Nifty 50 Index तैयार किया जाता हैं |

 

NIFTY 50 का Calculation कैसे किया जाता है ?

Nifty 50 का Calculation भी Sensex की तरह ही होता है , बस यहां पर Base value 1000 ली जाती है | Nifty की Calculation के लिए Free float market capitalization काम में लिया जाता हैं |

Free float market capitalization को समझने से पहले , हम समझते है Market Capitalization क्या होता हैं ?

किसी भी कंपनी का Market capitalization उसके द्वारा जारी किये गए कुल शेयरों की संख्या को उसके मौजूदा शेयर की कीमत से multiply करके निकाला जाता हैं | उदहारण के तौर पर –

ABC कंपनी ने 1000 शेयर्स जारी किये है , जिसके एक शेयर कीमत 100 रु हैं , तो कंपनी का market capitalization होगा = 1,00,000 रु

अभी हमे कंपनी का free float market capitalization और पता करना हैं , चलिए इसे भी जानते हैं –

Free float market capitalization वो खुला हिस्सा होता है , जो publicly trade के लिए उपलब्ध रहता है | आपकी जानकारी के लिए बता दें , जो कंपनी द्वारा जारी किये गए कुल शेयरों की संख्या होती है , उनमे कंपनी के promoters के भी शेयर शामिल होते हैं | जिन्हे publicly trade नहीं किया जाता , यानि वो रोजाना market में खरीदें और बेचें नहीं जातें | इसलिए free float market capitalization पता करने के लिए promoters के शेयरों को जारी किये गए कुल शेयरों की संख्या में से घटाया जाता हैं |

चलिए इसे ऐसे समझतें हैं –

जैसा की हमने देखा , की ABC कंपनी ने 1000 शेयर्स जारी किये , और उस कम्पनी के एक शेयर का मूल्य 100 रु था | अब मान लेते है 1000 शेयरों में से 400 शेयर्स कंपनी के प्रमोटर्स के पास हैं | इस प्रकार कुल मिलाकर बचे 600 शेयर | इन्हे अगर आप current share price से multiply कर देंगे , तो आपको free float market capitalization मिल जायेगा |

1000 ( total shares )  – 400 ( promoters shares ) = 600 shares

600 × 100 ( current share price )

60,000 ( free float market capitalization )

इस प्रकार एक-एक करके Nifty 50 में सूचीबद्ध 50 कंपनियों का free float market capitalization निकाला जाता है , और बारी-बारी से उन्हें आपस में जोड़ दिया जाता हैं , इस प्रकार हमे Sum of Free Float market capitalization मिल जाता हैं |

इसके बाद sum of free float market capitalization को nifty की Base market capitalization से divide करके उसे , उसकी Base value से multiply कर दिया जाता है | इस प्रकार हमे Nifty 50 Index की value मिल जाती है |

 

How to calculate Nifty 50

 

आपकी जानकारी के लिए बता दें , की Nifty की Base market capitalization 2.06 लाख करोड़ तय की गयी है , और इसकी base value 1000 तय की गयी है |

 

NIFTY 50 Base year in Hindi

Nifty 50 का Base year 1995 तय किया गया है |

 

NIFTY 50 Base value in Hindi

Nifty 50 की Base value 1000 तय की गयी है |

 

NIFTY 50 में सूचीबद्ध कंपनियों की सूचि –

 

 

S NO.COMPANY NAMEINDUSTRY
1.Adani portServices
2.Asian paintsConsumer Goods
3.Axis BankFinancial Services
4.Bajaj AutoAuto Sector
5.Bajaj FinanceFinancial Services
6.Bajaj FinservFinancial Services
7.BPCLOil & Gas
8.Bharti AirtelTelecom
9.Britannia IndustriesConsumer Goods
10.CiplaPharma Sector
11.Coal IndiaMetal
12.Divis LabPharma Sector
13.Dr. Reddy LabPharma Sector
14.Eicher MotorsAuto Sector
15.Grasim IndustriesCement & Cement products
16.HCL TechnologyInformation Technology
17.HDFC BankFinancial Services
18.HDFC Life InsuranceFinancial Services
19.Hero MotocorpAuto Sector
20.Hindalco IndustriesMetal
21.Hindustan UnileverConsumer Goods
22.HDFC LtdFinancial Services
23.ICICI BankFinancial Services
24.ITC LtdConsumer Goods
25.IOLOil & Gas
26.IndusInd BankFinancial Services
27.InfosysInformation Technology
28.JSW SteelMetal
29.Kotak Mahindra BankFinancial Services
30.L&TConstruction
31.M&MAuto Sector
32.Maruti SuzukiAuto Sector
33.NTPCPower
34.Nestle IndiaConsumer Goods
35.ONGCOil & Gas
36.Power GridPower
37.Reliance IndustriesOil & Gas
38.SBI Life Insurance CompanyFinancial Services
39.Shree CementCement & Cement products
40.State Bank of IndiaFinancial Services
41.Sun PharmaPharma Sector
42.TCSInformation Technology
43.Tata Consumer productsConsumer Goods
44.Tata MotorsAuto Sector
45.Tata SteelMetal
46.Tech MahindraInformation Technology
47.TitanConsumer Goods
48.UPL LtdFertilizers & Pesticides
49.Ultra Tech CementCement & Cement products
50.WiproInformation Technology

 

 

उम्मीद करतें है , इस पोस्ट के माध्यम से दी गयी जानकारी जैसे ( Nifty 50 क्या है , Nifty 50 meaning in Hindi , Nifty 50 कैसे calculate किया जाता है , Nifty 50 में सूचीबद्ध कंपनियों की सूचि इत्यादि ) आपके लिए उपयोगी साबित होगी |

अगर आपके पास इस पोस्ट से जुड़े अभी भी कोई सवाल है , तो उसे आप हमसे निचे दिए गये comment section में पूंछ सकतें हैं |

 

 

 

 

 

यह भी पढ़ें :-
Share your love ❤️
Author
Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *