Puravankara Limited के शेयर 52-week हाई पर , 12 फीसदी के रफ़्तार से बढ़ा शेयर , ये है वजह

puravankara limited के शेयरों में आज यानि मंगलवार को शानदार तेजी देखी गयी , कंपनी के शेयर ने इंट्राडे में 52- वीक के हाई 141.05 को छू लिया , हालाँकि यह तेजी बरक़रार नहीं रह सकी, और फिलहाल कंपनी का शेयर 12 फीसदी के तेजी के साथ 138 पर ट्रेड कर रहा हैं , दरअसल कंपनी के शेयरों में यह तेजी शेयर बाजार को भेजी गयी एक operational report के चलते देखी गयी ।

 

क्या कहती है रिपोर्ट –

इस रिपोर्ट के मुताबिक़ , कंपनी ने operations में शानदार ग्रोथ दर्ज की हैं , कंपनी ने Q2 FY24 में 102% के रफ्तार से 1600 करोड़ के बिक्री की , जो पिछले साल सामान अवधि में Q2 FY23 में 791 करोड़ थी । यही नहीं कंपनी ने H1 FY24 में 109 % की रफ़्तार से 2725 करोड़ के बिक्री की , जो पिछले साल समान अवधि में 1304 करोड़ रु थी ।

वही दूसरी और कंपनी का रियल एस्टेट से कस्टमर कलेक्शन भी Q2 FY24 में  879 करोड़  रहा , जो की पिछले साल समान अवधि की तुलना में Q2 FY23 की 518 करोड़ की तुलना में 70 % की रफ़्तार से साल दर साल बढ़ा ।

इसके अलावा कंपनी का average price realisation भी 7 % की तेजी से बढ़ा , जो की 7947/sft  Q2 FY24 में और Q2 FY23 में 7419/sft रहा । हाल में ही कंपनी ने Q2 FY24 में 1 नया प्रोजेक्ट Provident Ecopolitan बेंगलुरु में लांच किया हैं , और 2 नए फेसेस Purva Park Hill Tower B और Purva Windermere Phase 4B , बेंगलुरु और चेन्नई में लांच किये हैं 

 

कैसा रहा शेयरों का प्रदर्शन –

Puravankara Limited के शेयरों में  पिछले एक महीने में 17 फीसदी के तेजी आयी हैं , वहीँ पिछले 6 महीनो के दौरान यह शेयर 81 फीसदी बढ़ चूका हैं , इस साल से अब तक यह करीब 50 फीसदी बढ़ चूका हैं , वही बार करे पिछले एक साल की तो Puravankara Limited के शेयरों में  47 फीसदी की तेजी आयी हैं ।

 

के करती हैं कंपनी –

Puravankara Limited एक रियल एस्टेट प्लेयर हैं , जो रियल एस्टेट के विकास और बिक्री के कारोबार में हैं , कम्पनी के शुरुआत साल 1945 में हुई  थी , इसका headquartered बेंगलुरु में स्थित हैं , कंपनी के पास रियल एस्टेट में 48 सालों का अनुभव हैं , कंपनी के पास 3  सब्सिडाइरी Provident Housing Ltd , Purva Land और Starworth Infrastructure .

Puravankara group की कई राज्यों मैं मौजूदगी हैं , जैसे  Bengaluru, Chennai, Hyderabad, Pune, Mumbai, Kochi, Goa, Kolkata, Coimbatore, and मंगलुरु। इसके अलावा कंपनी रियल एस्टेट में एफडीआई सुनिश्चित करने वाली भारत की पहली डेवलपर्स में से एक थी।

CJ Darcl Logistics Limited लाएगी IPO , 340 करोड़ जुटाने की हैं योजना
Share your love ❤️
Author
Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *